10 November 2022 Current affairs in Hindi | 10 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, PO, Clerk, SBI, पटवारी, वन विभाग इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस वेबसाईट का उद्देश्य Daily Current Affairs विदेश और भारत सरकार की नितियां, केंद्र व राज्य सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरूस्कार, दिन-दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है। तो चलिए 10 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
10 November 2022 Current Affairs in Hindi | 10 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स
प्रश्न : हाल ही में किसने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से G-20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया है?
उत्तर : नरेंद्र मोदी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जी 20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया है. उन्होंने कहा है की भारत G-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है, तो ये आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य प्रतिनिधित्व है.
प्रश्न : 20 से 28 नवंबर को किस राज्य में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा?
उत्तर : गोवा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत के गोवा राज्य में 20 से 28 नवंबर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमे आईएफएपआई के 53वें संस्करण की शुरुआत ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्मा एंड ऑस्कर’ से होगी. इस आईएफएफआई में ऑस्ट्रियन फिल्म “अल्मा एंड ऑस्कर” से होगी.
प्रश्न : कौन सा राज्य राज्यभर में सोने की एक समान कीमत लागू करने देश के पहला राज्य बन गया है?
उत्तर : केरल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत का केरल राज्य राज्यभर में सोने की एक समान कीमत लागू करने देश के पहला राज्य बन गया है. बैंक दर के आधार पर सोने का एक समान कीमत कारोबार शुरू करने वाला केरल भारत का पहला राज्य बन गया है.
प्रश्न : भारत और किस देश की नौसेना ने हाल ही में मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लिया है?
उत्तर : जापान
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत और जापान की नौसेना ने हाल ही में 26वें अंतर्राष्ट्रीय मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लिया है. इन देशों के नौसैनिक बल अगले महीने की 18 तारीख तक अभ्यास में हिस्सा लेंगे.
प्रश्न : भारत के भगत और मनीषा ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में कौन सा मैडल जीता है?
उत्तर : गोल्ड मैडल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत के प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है. भगत पहले कोर्ट पर उतरे, उन्होंने हमवतन नीतेश कुमार को पुरूष एकल एसएल3 वर्ग के 53 मिनट तक चले फाइनल में 21-19 21-19 से पराजित किया है.
प्रश्न : किस शहर ने हाल ही में पहली बार नगरपालिका बांड जारी किया है?
उत्तर : वडोदरा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- वडोदरा यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट के ऑफिस ऑफ टेक्निकल असिस्टेंस की सहायता से म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला भारत का दूसरा शहर बन गया है. गुजरात का वडोदरा ने हाल ही में पहली बार नगरपालिका बांड जारी किया है.
प्रश्न : हाल ही में किस देश ने ठोस-ईंधन वाले रॉकेट Ghaem-100 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
उत्तर : ईरान
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ईरान ने हाल ही में ठोस-ईंधन वाले रॉकेट Ghaem-100 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है. यह रॉकेट पृथ्वी से लगभग 500 किलोमीटर (310 मील) की दूरी पर 80 किलोग्राम (176 पाउंड) वजन वाले उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम होगा.
प्रश्न : न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड ने हाल ही में देश के कौन से प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?
उत्तर : 50वें
महत्वपूर्ण बिंदु:
- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने हाल ही में देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे. वे जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लेंगे.
प्रश्न : 10 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : परिवहन दिवस
महत्वपूर्ण बिंदु:
- परिवहन दिवस ने हाल ही में 10 नवम्बर को पूरे भारत में परिवहन मनाया जाता है. और साथ ही यूनेस्को द्वारा इस तारीख को संपूर्ण विश्व में ‘शांति एवं विकास हेतु विश्व विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाने का चलन है.