12 September 2022 Current Affairs in Hindi | 12 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स
Daily Current Affairs in Hindi
प्रश्न. ‘तस्कर और विदेशी मुद्रा जोड़तोड़ अधिनियम (SAFEMA) अपीलीय न्यायाधिकरण’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
उत्तर. मुनीश्वर नाथ भंडारी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- मुनीश्वर नाथ भंडारी ‘SAFEMA अपीलीय न्यायाधिकरण’ के 15वें अध्यक्ष बने है, इन्होंने GC मिश्रा का स्थान लिया है.
- SAFEMA – Appellate Tribunal Under the Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act
- स्थापना – 1977
- मुख्यालय – नई दिल्ली
प्रश्न. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने मौसम संबंधी चेतावनी देने के लिए ‘MTG-11’ नामक हाई-टेक उपग्रह का अनावरण किया
उत्तर. ESA (यूरोप)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- MTG -11-Meteosat Third Generation Imager-1
- यह यूरोप का पहला मेटियोसैट थर्ड जेनरेशन इमेजर उपग्रह है, इसे यरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और ‘EUMETSAT’ नामक यूरोपीय संगठन द्वारा विकसित किया गया है इस उपग्रह की मदद से दुनिया भर में तबाही मचाने वाली चरम मौसमी घटनाओं की पूर्व चेतावनी देने में तेजी आएगी.
- यह उपग्रह इस साल के अंत तक ‘Ariane 5’ रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा.
प्रश्न. मांस विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला शहर कौन सा बना है?
उत्तर. हार्लेम (नीदरलैंड)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नीदरलैंड के हार्लेम शहर ने मांस की खपत को कम करने और इसके परिणामस्वरूप कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए मांस के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रश्न. ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2022 (World Suicide Prevention Day 2022) कब मनाया गया है?
उत्तर. 10 सितंबर
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रति वर्ष 10 सितंबर को ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के
- सहयोग से दुनियाभर में बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है इस वार्षिक जागरुकता दिवस की मेजबानी ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) द्वारा की जाती
- थीम – Creating hope through action
प्रश्न. MRI मशीनों में उपयोग की जाने वाली भारत की पहली स्वदेशी सुपरकंडक्टिंग चुंबक प्रणाली’ को किस संस्थान ने विकसित किया है?
उत्तर. इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC) नई दिल्ली ने MRI मशीनों में उपयोग की जाने वाली भारत की पहली स्वदेशी सुपरकंडक्टिंग चुंबक प्रणाली को विकसित किया है.
- इस तकनीक की मदद से भारत सस्ती घरेलू MRI मशीन विकसित करने में सक्षम बनेगा इससे पहले भारत की अधिकांश MRI मशीनें वर्तमान में चीन से भारत में निर्यात की जाती है.
प्रश्न. स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘MRSSA’ नामक पोर्टल लॉन्च किया?
उत्तर. मेघालय
महत्वपूर्ण बिंदु:
- MRSSA- Meghalaya Residents Safety and Security Act
- यह पोर्टल मेघालय राज्य के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ खुफिया जानकारी एकत्र करने और कई सरकारी सेवाओं के वितरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है • इस पोर्टल के माध्यम से मेघालय राज्य के 6,000 से अधिक गांवों और इलाकों को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ा जाएगा.
प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र और राज्य के बीच सहयोग तंत्र को मज़बूत करने के लिए पहले ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन कहाँ किया है?
उत्तर. अहमदाबाद (गुजरात)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस सम्मेलन का आयोजन साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया गया है.
- उद्देश्य – इस सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के उत्साह से केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और सहयोग तंत्र को मज़बूत करना है तथा पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के एक सशक्त इको सिस्टम का निर्माण करना है.
प्रश्न. महत्वपूर्ण संसाधनों की ढुलाई को सक्षम बनाने के लिए भारत के पहले राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक भाड़ा प्लेटफॉर्म ‘ई-फास्ट इंडिया’ को किस संस्थान ने लॉन्च किया है?
उत्तर. नीति आयोग (नई दिल्ली)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- e-FAST India- Electric Freight Accelerator for Sustainable Transport India
- यह प्लेटफॉर्म पूरे फ्रेट इकोसिस्टम से विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाता है, यह साझेदारी को मजबूत करने और अभिनव माल ढुलाई समाधानों की पहचान करने और समर्थन करने में मदद करेगा।
- यह स्केलेबल पायलटों का भी समर्थन करेगा और भारत में माल विद्युतीकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से नीतियों को सूचित करेगा.
प्रश्न. फोर्ब्स की रीयलटाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार वर्ष 2022 में ‘भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है?
उत्तर. गौतम अडानी (अडानी ग्रुप)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 129.16 बिलियन अमेरिकी डालर (10.29 ट्रिलियन रुपये) की कुल संपत्ति के साथ भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है वहीं गौतम अडानी ने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है.
प्रश्न. भारतीय थल सेना और वायुसेना ने मिलकर संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक 2022’ का आयोजन कहाँ किया है?
उत्तर. पटियाला (पंजाब)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस अभ्यास में जमीनी बलों के मशीनीकृत स्तंभों के साथ हेलीकाप्टरों द्वारा सटीक मारक क्षमता का प्रदर्शन किया है.
- जमीनी अभियानों के साथ इन मशीनों के शामिल होने से भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता पहले से बढ़ेगी.
प्रश्न. ‘उन्नत चालक-सहायता प्रणाली (ADAS) के साथ भारत का पहला CNG से संचालित ट्रक किस वाहन निर्माता कंपनी ने लॉन्च किया है?
उत्तर. टाटा मोटर्स
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ADAS – Advanced driver-assistance system
- ADAS तकनीक के साथ टाटा ने पहला CNG ट्रक लॉन्च किया है, जिसमें ड्राइवरों के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.
- टाटा ने CNG से चलने वाले 5 ट्रक लॉन्च किये हैं जिनमें ड्राइवरों की सुरक्षा से जुड़े बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गए.
प्रश्न. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में सबसे कम कार्यकाल वाले जस्टिस का निधन हो गया है, इनका क्या नाम था?
उत्तर. कमल नारायण सिंह
महत्वपूर्ण बिंदु:
- कमल नारायण सिंह भारत के 22वें मुख्य न्यायाधीश थे, इन्हें 10 मार्च 1986 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था, इनका कार्यकाल सिर्फ 17 दिन का था.
आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. कौन-सा यंत्र धातु भट्टियों के अंदर के तापमान को मापने के लिए सबसे उचित है?
उत्तर. पाइरोमीटर
प्रश्न. WAN का विस्तृत रूप क्या है?
उत्तर. Wide Area Network
प्रश्न. जब चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है?
उत्तर. फॉर्मिक अम्ल
प्रश्न. ‘Citizen and Society’ नामक किताब के लेखक कौन हैं?
उत्तर. हामिद अंसारी
प्रश्न. भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?
उत्तर. आयरलैंड
प्रश्न. गहड़वाल (राठौर) वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर. चन्द्रदेव
प्रश्न. एंजिल जलप्रपात कहाँ स्थित है?
उत्तर. वेनेजुएला (दक्षिण अमेरिका)
प्रश्न. सरगासो समुद्र किस महासागर में स्थित है?
उत्तर. अटलांटिक महासागर
प्रश्न. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
उत्तर. चार्ल्स ग्रांट
प्रश्न. ‘इटाई- इटाई’ नामक बीमारी के लिए कौन-सा धातु उत्तरदायी होता है?
उत्तर. कैडमियम अल्पसंख्यक
TOPIC WISE प्रश्नों का REVISION
मोदी मंत्रिमंडल
- भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, और रसायन और उर्वरक मंत्री कौन है – मनसुख मंडाविया
- भारत के वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री कौन है – निर्मला सीतारमण
- भारत के विद्युत मंत्री, और ऊर्जा मंत्री कौन है – राज कुमार सिंह
- भारत के नए इस्पात मंत्री कौन बने है – ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया (अतिरिक्त प्रभार)
- भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कौन है – नरेंद्र सिंह तोमर
- भारत के रक्षा मंत्री कौन है – राजनाथ सिंह
- भारत की नई अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री कौन बनी है – स्मृति जुबिन ईरानी (अतिरिक्त प्रभार)
- भारत के विदेश मंत्री कौन है – डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर
- भारत के रेल मंत्री, संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कौन है – अश्विनी वैष्णव
- भारत के शिक्षा मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता कौन है – धर्मेंद्र प्रधान
- भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्री कौन है – पीयूष गोयल
- भारत के गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री कौन है – अमित शाह
- भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, और श्रम और रोजगार मंत्री कौन है – भूपेंद्र यादव
- भारत के जल शक्ति मंत्री कौन है – गजेन्द्र सिंह शेखावत
- भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री,युवा मामले और खेल मंत्री कौन है- अनुराग सिंह ठाकुर
इन्हे भी पढ़ें: