27 September 2022 Current Affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स

27 September 2022 Current Affairs in Hindi | 27 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स

Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न. मिनी रत्न कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने है?

उत्तर. संजय कुमार

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • संजय कुमार रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) बने है, इन्होंने पुनीत चावला का स्थान लिया है.
  • रेलटेल- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारतीय रेल मंत्रालय के स्वामित्व में है
  • स्थापना – सितंबर, 2000 / मुख्यालय- गुरूग्राम (हरियाणा)

प्रश्न. गणित श्रेणी में ‘ब्रेकथ्र पुरस्कार 2023 (ऑस्कर ऑफ साइंस)’ से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर. डैनियल स्पीलमैन (अमेरिका)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ब्रेकथ्र पुरस्कार को ‘ऑस्कर ऑफ़ साइंस’ भी कहा जाता है, यह पुरस्कार तीन श्रेणियों- गणित, मौलिक भौतिकी और जीवन विज्ञान के तहत प्रदान किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है.

पुरस्कार विजेताओं के नाम

  • गणित – येल विश्वविद्यालय के डैनियल स्पीलमैन को सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान और गणित में कई खोजों के लिए
  • मौलिक भौतिकी में – चार्ल्स बेनेट, गाइल्स ब्रासर्ड, डेविड ड्यूश और पीटर शोर द्वारा क्वांटम सूचना में उनके काम के लिए जीवन विज्ञान- क्लिफोर्ड बॅगविन और एंथोनी हाइमन को सेलुलर संगठन के एक नए तंत्र की खोज के लिए पुरस्कार मिला है.

प्रश्न. भूस्खलन का पता लगाने के लिए भारत का पहला ‘हिमस्खलन-निगरानी रडार’ किस राज्य में स्थापित किया गया है?

उत्तर. सिक्किम

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हिमस्खलन-निगरानी रडार को भारतीय सेना तथा ‘रक्षा भू सूचना विज्ञान और अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRE)’ द्वारा उत्तरी सिक्किम में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है यह रडार तीन सेकंड के भीतर हिमस्खलन का पता लगाने की क्षमता रखता है, जिससे की अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सैनिकों और नागरिकों के साथ-साथ वाहनों को बचाने में मदद मिलेगी.

प्रश्न. ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)’ नई दिल्ली के नए निदेशक कौन बने है?

उत्तर. डॉ M श्रीनिवास

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • डॉ M श्रीनिवास अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली के नए निदेशक बने है, इन्होंने डॉ रणदीप गुलेरिया का स्थान लिया

AIIMS – All India Institutes of Medical Sciences

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान • स्थापना – 1956 / मुख्यालय – नई दिल्ली

प्रश्न. वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 32) के 32वें संस्करण में दनिया के सबसे पसंदीदा वित्तीय केंद्र के रूप में कौन सा शहर लगातार चौथी बार शीर्ष स्थान पर रहा है?

उत्तर. न्यूयॉर्क 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक दुनिया भर के प्रमुख वित्तीय केंद्रों की प्रतिस्पर्धात्मकता की तुलना करता है यह वित्तीय केंद्रों को ऑनलाइन प्रश्नावली और विश्व बैंक, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) तथा Economist Intelligence Unit जैसे संगठनों से 100 से अधिक सूचकांकों के आधार पर रैंक किया जाता है.
  • इस सुचकांक में नई दिल्ली और मुंबई क्रमश 68वें और 70वें स्थान पर है.

प्रश्न. ‘बथुकम्मा महोत्सव 2022 (Bathukamma Festival 2022), किस राज्य में शुरू हुआ है?

उत्तर. तेलंगाना 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • बथुकम्मा महोत्सव तेलंगाना का एक राजकीय त्योहार है, जहां महिलाएं बथुकम्मा नामक फूलों के बड़े ढेर बनाकर प्रकृति का सम्मान करती है.
  • बथुकम्मा का अर्थ है – ‘जीवन की देवी’

प्रश्न. किस भारतीय मूल की महिला ने पहला ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार 2022′ जीता है?

उत्तर. सुएला ब्रेवरमैन 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने पहला महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता है इनको यह पुरस्कार दिवंगत महारानी को समर्पित एशियन एचीवर्स अवॉर्ड्स 2022 में नई भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया है.

प्रश्न. ओरिएंटल और दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए भारत विद्या’ नामक ऑनलाइन शिक्षण मंच को किसने लॉन्च किया है?

उत्तर. निर्मला सीतारमन (केंद्रीय वित्त मंत्री)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारत विद्या अपनी तरह का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो कला, वास्तुकला, दर्शन, भाषा और विज्ञान के बारे में इंडोलॉजी के विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाले मुफ्त और भुगतान दोनों पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा.
  • भारत विद्या को ‘भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट (BORI)’ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.

प्रश्न. ‘भारतीय समाचार पत्र एजेंसी’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

उत्तर. के. राजा प्रसाद रेड्डी 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • के. राजा प्रसाद रेड्डी भारतीय समाचार पत्र एजेंसी के नए अध्यक्ष चुने गए है, इन्होंने मोहित जैन का स्थान.
  • भारतीय समाचार पत्र एजेंसी प्रेस ऑफ इंडिया’ के केंद्रीय संगठन के रूप में कार्य करता है.
  • स्थापना – 27 फरवरी 1939 / मुख्यालय- नई दिल्ली

प्रश्न. ‘शंघाई सहयोग संगठन (SCO)’ के सदस्य देशों के अभियोजक जनरल की 20वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है?

उत्तर. अस्ताना (कज़ाखस्तान)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के अभियोजक जनरल की इस बैठक के दौरान मुख्य तौर पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने और संबंधी मामलों पर चर्चा की गई है. 
  • इसमें मुख्य तौर पर सदस्य देशों के अभियोजक, अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ कानून अधिकारी शामिल होते है.
  • अभियोजक जनरल की 20वीं बैठक में भारत का नेतृत्त्व देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने किया है.

प्रश्न. विश्व नदी दिवस 2022 (World Rivers Day 2022)’ कब मनाया गया है?

उत्तर. 25 सितंबर

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हर साल सितंबर के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस की शुरुआत 2005 में हुई थी.
  • उद्देश्य – यह दिवस नदियों के बारे में जन जागरुकता बढ़ाने के लिए और उनके संरक्षण पर ध्यान देने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है.
  • इस साल 18 विश्व नदी दिवस मनाया गया है.
  • थीम – The importance of Rivers to Biodiversity

प्रश्न. रुपया व्यापार के लिए ‘RBI’ की मंजूरी पाने वाला पहला ऋणदाता बैंक कौन सा बना है?

उत्तर. यूको बैंक 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूको बैंक को भारतीय रुपये में व्यापार निपटान के लिए रूस के गज़प्रॉमबैंक के साथ एक विशेष वोस्ट्रो खाता खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है.

UCO बैंक

  • स्थापना – 6 जनवरी 1943
  • मुख्यालय – कोलकाता
  • MD & CEO – सोमा शंकर प्रसाद
  • टैग लाइन – Honours Your trust

FAQ – Static GK का प्रश्न एवं उत्तर


इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

error: Content is protected !!