30 September 2022 Current Affairs in Hindi | 30 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स

30 September 2022 Current Affairs in Hindi | 30 सितम्बर 2022 करंट अफेयर्स

Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न. भारत के नए ‘महान्यायवादी (Attorney General)’ कौन बने है?

उत्तर. आर वेंकटरमणी

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • आर वेंकटरमणी भारत के 16वें महान्यायवादी बने है, इन्होंने के के वेणुगोपाल का स्थान लिया है, भारत का महान्यायवादी भारत सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार तथा भारतीय उच्चतम न्यायालय में सरकार का प्रमुख वकील होता है.
  • भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति ‘अनुच्छेद 76′ के तहत भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.

प्रश्न. क्षुद्रगहों से पृथ्वी को बचाने के लिए ‘नासा’ ने किस अंतरिक्ष यान की सहायता से दुनिया में पहली बार एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) को सफलतापूर्वक टक्कर मारी है?

उत्तर. डार्ट अंतरिक्ष यान 

महत्वपूर्ण बिंदु:

DART – Double Asteroid Redirection Test

  • डार्ट मिशन का यह यान पृथ्वी से करीब 10 माह पहले रवाना हुआ था
  • उद्देश्य – डार्ट नामक अंतरिक्ष यान के जरिए भविष्य में पृथ्वी की ओर किसी क्षुद्रग्रह (asteroid) के आने की स्थिति में तैयार की जाने वाली नई तकनीक का परीक्षण करना है.
  • स्पेसक्राफ्ट जिस एस्टेरॉयड से टकराया है उसका नाम ‘Dimorphos’ है.

NASA – National Aeronautics and Space Administration

  • राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन
  • स्थापना – 29 जुलाई 1958
  • मुख्यालय – वॉशिंगटन डी सी
  • अध्यक्ष – बिल नेल्सन
  • मोटो – For The Benefit of All

प्रश्न. भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)’ कौन बने है?

उत्तर. अनिल चौहान

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बिपिन रावत के बाद भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बने है CDS एक चार-स्टार जनरल/अधिकारी होता है, जो सभी तीनों सैन्य सेवाओं (थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना) के मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करता है.

प्रश्न. विश्व हृदय दिवस 2022 (World Heart Day 2022)’ कब मनाया गया है?

उत्तर. 29 सितंबर

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ह्रदय रोगों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है.
  • वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा पहली बार विश्व हृदय दिवस साल 2000 में मनाया गया था.
  • थीम – Use Heart for Every Heart

प्रश्न. ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार (2019 2020, 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर. शैलेंद्र सिंह (2019), अनाद-मिलिंद (2020), कुमार शानू (2021)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा दिया राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से प्लेबैक सिंगर शैलेंद्र सिंह संगीतकार अनाद-मिलिंद और गायक कुमार शानू को सम्मानित किया गया है.
  • इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को दिए जाने की शुरुआत 1984 में की गई थी.

प्रश्न. पिस्टन इंजन वाले मानव रहित एरियल वाहनों के लिए किस संस्थान ने भारत का पहला स्वदेशी विमानन ईंधन ‘AVGAS 100 LL’ विकसित किया है?

उत्तर. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL), नई दिल्ली

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • यह पिस्टन इंजन वाले विमान और मानव रहित एरियल वाहनों के लिए एक विशेष विमानन ईंधन है, इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा अपनी वडोदरा स्थित रिफाइनरी में विकसित किया गया है.

IOCL –  Indian Oil Corporation Limited

  • स्थापना – 30 जून 1959
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • अध्यक्ष – श्रीकांत माधव वैद्य

प्रश्न. भारत की लोकतांत्रिक और न्यायिक ताकत में पारदर्शिता लाने के लिए इतिहास में पहली बार ‘सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर शुरू की है?

उत्तर. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला किया है, यह लाइव स्ट्रीम राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के वेबकास्ट के माध्यम से चलेगी.
  • इस प्लेटफार्म की मदद से भारत की शीर्ष अदालत अपनी अलग-अलग कोर्ट में चल रहे केसों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.

सुप्रीम कोर्ट / सर्वोच्च न्यायालय से जुड़े प्रश्न

  • भारत के संघीय न्यायालय के रूप में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना कब हुई थी – 28, जनवरी 1950 (नई दिल्ली )
  • वर्तममान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है –  न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (49वें)
  • सुप्रीम कोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे – न्यायमूर्ति श्री एच जे कनिया
  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृति की आयु कितनी होती है – 65 वर्ष (हाईकोर्ट- 62 वर्ष)
  • संविधान में कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अपने स्वयं के निर्णय या आदेश की समीक्षा करने की अनुमति देता है – अनुच्छेद 137

प्रश्न. भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने युवा प्रतिभाओं के पोषण के लिए किस राज्य में ‘ग्रासरूट फुटबॉल विकास योजना (GFD)’ शुरू की है?

उत्तर. अरुणाचल प्रदेश

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी जमीनी स्तर की फुटबॉल विकास (GFD) योजना शुरू की है.
  • इस योजना का उद्देश्य 6 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में फुटबॉल प्रतिभाओं को टैप करके उनका चयन और पोषण करना है.

प्रश्न. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए किस राज्य ने ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022’ जीता है?

उत्तर. उत्तर प्रदेश

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • उत्तर प्रदेश को नई दिल्ली में आयोजित ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम में ‘आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया गया है.
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में 28,728 विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में शीर्ष तीन राज्य

  1. उत्तर प्रदेश (28,728)
  2. कर्नाटक (23,838)
  3. आंध्र प्रदेश (13,335)

प्रश्न. बेकरी फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज’ के नए CEO कौन बने है?

त्तर. रजनीत कोहली

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • रजनीत कोहली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के नए CEO कौन बने है, इन्होंने वरुण बेरी का स्थान लिया है.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

  • स्थापना – 1892
  • मुख्यालय – बेंगलुरू
  • मूल संगठन – वाडिया समूह

प्रश्न. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अयोध्या में प्रसिद्ध ‘नयाघाट बंधा चौराहा’ का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया है?

उत्तर. लता मंगेशकर चौंक

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • रामनगरी अयोध्या का नया घाट चौराहा अब लता मंगेशकर चौक के नाम से जाना जाएगा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को इसका लोकार्पण किया है.

पिछले टॉप-5 बदले गए नाम

  1. चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का नया नाम – शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
  2. कजाकिस्तान की राजधानी ‘नूर सुल्तान’ का नया नाम – अस्ताना
  3. अरुणाचल प्रदेश के किबिथू मिलिट्री स्टेशन’ का नया नाम – जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन
  4. राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन (दिल्ली)’ का नया नाम – कर्तव्य पथ
  5. महाराष्ट्र के दौलताबाद किले’ का नया नाम – देवगिरि किला

प्रश्न. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा किस एयरपोर्ट को मिशन सेफगार्डिंग के लिए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) अवार्ड 2022′ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (केरल)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है इस पुरस्कार को वैश्विक विमानन क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान माना जाता है.

FAQ – Static GK का प्रश्न एवं उत्तर

उत्तर. वर्ष 1976 में हुए 42वें संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से
उत्तर. यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन

इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment

error: Content is protected !!