27 January 2023 Current affairs in Hindi | 27 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, PO, Clerk, SBI इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस वेबसाईट का उद्देश्य Daily Current Affairs विदेश और भारत सरकार की नितियां, केंद्र व राज्य सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरुस्कार, दिन-दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है। तो चलिए 27 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
27 January 2023 Current Affairs in Hindi | 27 जनवरी 2023 करंट अफेयर्स
प्रश्न : किस मिल्क प्रोडक्शन कंपनी ने शामलभाई बी पटेल को अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर : अमूल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अमूल मिल्क प्रोडक्शन कंपनी ने शामलभाई बी पटेल को अध्यक्ष नियुक्त किया है. पटेल सबर डेयरी यूनियन के अध्यक्ष भी हैं, जो राज्य के सबसे बड़े डेयरी यूनियनों में से एक है। GCMMF की वार्षिक बिक्री 6,800 करोड़ रुपये से अधिक है.
प्रश्न : ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच Google अपना कौन सा AI चैटबॉट लॉन्च करेगा?
उत्तर : Sparrow
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच Google अपना AI चैटबॉट Sparrow लॉन्च करेगा. DeepMind, Google की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है, जिसने ChatGPT को टक्कर देने वाला अपना एक नया AI चैटबॉट तैयार किया है। कथित रूप से इस चैटबॉट का नाम ‘Sparrow’ है.
प्रश्न : भारत के किस राज्य में स्थित्त मक्का की ग्रैंड मस्जिद की सड़क पर विश्व का सबसे लंबा कैलीग्राफिक म्यूरल है?
उत्तर : तेलंगाना
महत्वपूर्ण बिंदु:
- तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद के मक्का की ग्रैंड मस्जिद की सड़क पर विश्व का सबसे लंबा कैलीग्राफिक म्यूरल है. जो पवित्र शहर की सौंदर्य अपील में सबसे हालिया है। कलाकार अमल फेलम्बन द्वारा बनाई गई 75 मीटर की भित्ति, कई मूर्तियों और प्रतिष्ठानों में से एक है.
प्रश्न : किस पूर्व भारतीय सेना के प्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा का निधन हो गया है?
उत्तर : वायुसेना
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा का हाल ही में दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया है. एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा को दिसंबर 1981 में भारतीय वायु सेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था.
प्रश्न : प्रोफेसर भरत भास्कर को किस आईआईएम ने नए निदेशक के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर : आईआईएम अहमदाबाद
महत्वपूर्ण बिंदु:
- आईआईएम अहमदाबाद ने प्रोफेसर भरत भास्कर को नए निदेशक के रूप में नामित किया है. वे वर्तमान में आईआईएम लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली विभाग के प्रोफेसर हैं.
प्रश्न : फील्ड म्यूजियम के वैज्ञानिकों ने हाल ही में किस महाद्वीप पर 17 पाउंड के बड़े उल्कापिंड की खोज की है?
उत्तर : अंटार्कटिका
महत्वपूर्ण बिंदु:
- फील्ड म्यूजियम के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अंटार्कटिका महाद्वीप पर उल्कापिंड की खोज की है. जो की हैलोवीन के लिए बॉलिंग बॉल और कद्दू के बहुमत से भारी है। शिकागो में फील्ड संग्रहालय, जहां वाल्डेस काम करता है.
प्रश्न : मशहूर आर्किटेक्चर और किस पुरस्कार से सम्मानित बालकृष्ण दोशी का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर : पद्म भूषण
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरुस्कार के विजेता और मशहूर आर्केिटेक्ट बालकृष्ण दोशी का हाल ही में निधन हो गया है. मशहूर आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी को मई 2022 में रॉयल गोल्ड से सम्मानित किया गया था.
प्रश्न : प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायिका डॉ. प्रभा अत्रे को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायिका डॉ. प्रभा अत्रे को हाल ही में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें भारत सरकार द्वारा तीनों पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
Read Also: