Daily Current Affairs 6 March 2022 in Hindi by NeedsEdu




Daily Current Affairs 6 March 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 6 मार्च 2022 हिंदी में

दोस्तो, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम अपनी वेबसाइट पर आप सभी को Daily Curret Affairs सुबह 6 बजे उपलब्ध कराते हैं.  भारत और विदेश से सम्बंधित 6 मार्च 2022 के कर्रेंट अफेयर्स हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO इत्यादि परीक्षाओं के लिए सहायक होगी.

6 March 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. किस मंत्रालय ने हाल ही में विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का लगातार सातवां संस्करण शुरू किया है?

उत्तर. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 शुरू किया है जो की विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का लगातार सातवां संस्करण है. इस वर्ष इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को मंत्रालय द्वारा इप्सोस रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के लगभग 3,000 मूल्यांकनकर्ताओं के साथ शुरू किया गया है.

प्रश्न. किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड “विडा” का अनावरण किया है?

उत्तर. हीरो मोटोकॉर्प 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में उभरते मोबिलिटी सॉल्यूशंस और आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड “विडा” का अनावरण किया है. उन्होंने 100 मिलियन डॉलर के ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी फंड की भी घोषणा की है जो की कंपनी को ईएसजी समाधानों पर 10,000 से अधिक उद्यमियों का पोषण करने में मदद करेगा.

प्रश्न. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के कौन से संस्करण की शुरुआत हाल ही में न्यूजीलैंड में हुई है?

उत्तर. 12वे संस्करण 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की शुरुआत हाल ही में न्यूजीलैंड में की गयी है. यह इस विश्वकप का 12वां संस्करण है. इस विश्वकप का फाइनल मैच हेगले ओवल स्टेडियम में होगा इस वर्ष के विश्वकप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीम ने भाग लिया है.

प्रश्न. हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और किसने हरित ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर. सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में हरित ऊर्जा लक्ष्यों और कार्बन-तटस्थ अर्थव्यवस्था की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इस समझोते पर जैव ईंधन और नवीकरणीय के लिए एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक शुवेंदु गुप्ता और एसईसीआई के कार्यकारी निदेशक संजय शर्मा ने हस्ताक्षर किये है.

प्रश्न. भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह की बैठक का 19वां संस्करण हाल ही में किस शहर में आयोजित किया गया है?

उत्तर. आगरा

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • उत्तर प्रदेश के आगरा में हाल ही में भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह की बैठक का 19वां संस्करण आयोजित किया गया है. सम्मेलन तब हुआ जब रूस यूक्रेन में एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान में लगा हुआ था। संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लागू किए हैं.

प्रश्न. किसने हाल ही में सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक सांगली, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया है?

उत्तर. भारतीय रिजर्व बैंक 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक सांगली, महाराष्ट्र के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं होने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है. बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन नहीं कर रहा है.

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने अपने बजट 2022-23 में “ऊंट संरक्षण और विकास नीति” की घोषणा की है?

उत्तर. राजस्थान सरकार 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • राजस्थान सरकार ने हाल ही में अपने बजट 2022-23 में “ऊंट संरक्षण और विकास नीति” की घोषणा की है. हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, राजस्थान में दो लाख से भी कम ऊंट बचे हैं और पूरे देश में 2012 के बाद से ऊंटों की संख्या में 1.5 लाख की कमी आई है.

प्रश्न. भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सुनीथ फ्रांसिस का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर. 88 वर्ष 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • वर्ष 1933 में बॉम्बे में जन्मे भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सुनीथ फ्रांसिस का हाल ही में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने वर्ष 1990 से साल 1993 तक भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. उन्होंने अपने 40 साल के शानदार सफर में भारतीय सेना के अतिरिक्त, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बोर्ड में दो कार्यकालों की सेवा की है.

प्रश्न. विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के किस दिग्गज स्पिनर बॉलर का हाल ही में निधन हो गया है?

उत्तर: शेन वार्न 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर बॉलर शेन वार्न का हाल ही में 52 साल की उम्र में थाईलैंड में निधन हो गया है. शेन वार्न ने 23 साल की उम्र में भारत के खिलाफ साल 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए साल 1992 से लेकर साल 2007 तक क्रिकेट खेली. जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए थे.

प्रश्न. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने हाल ही में किस देश को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है?

उत्तर. संयुक्त अरब अमीरात 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया है. इस ग्रे सूची को आधिकारिक तौर पर “अन्य निगरानी वाले क्षेत्राधिकारों” की सूची के रूप में जाना जाता है. यह FATF 1989 में G7 देशों द्वारा स्थापित एक अंतर-सरकारी निकाय है.




Leave a Comment

error: Content is protected !!