Daily Current Affairs 15 March 2022 in Hindi by NeedsEdu




Daily Current Affairs 15 March 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 15 मार्च 2022 हिंदी में

15 March 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited- OIL)’ के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने है? 

उत्तर. रंजीत रथ

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • रंजीत रथ देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)’ के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने है. 
  • रंजीत रथ, सुशील चंद्र मिश्रा का स्थान लेंगे.
  • ऑयल इंडिया लिमिटेड की स्थापना – 18 फरवरी, 1959 
  • मुख्यालय – नोएडा (उत्तरप्रदेश)

पिछली टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति 

  1. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना टेक्नोलॉजी संस्थान (NIELIT)’ के नए महानिदेशक – मदन मोहन त्रिपाठी 
  2. थल सेना के उत्तरी कमान (Northern Command)’ के नए कमांडिंग-इन चीफ – उपेंद्र द्विवेदी 
  3. रक्षा खुफिया एजेंसी’ के नए प्रमुख – जीएवी रेड्डी
  4. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA)’ निर्णायक प्राधिकरण के नए अध्यक्ष – विनोदानंद झा 
  5. भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Adviser) – डॉ वी अनंत नागेश्वरन

प्रश्न. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘खेल महाकुम्भ (Khel Mahakumbh)’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

उत्तर. अहमदाबाद (गुजरात)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11वें ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन के गुजरात के अहमदाबाद में किया गया है, यह खेल महाकुंभ’ गुजरात सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से सभी युवा कोचिंग और फिजियोथेरेपी जैसे खेल से जुड़े पेशों को अपना सकते है.

गुजरात – Gujarat 

  • गुजरात की राजधानी – गांधीनगर 
  • गुजरात के मुख्यमंत्री – भूपेंद्र पटेल 
  • गुजरात के गवर्नर – आचार्य देवव्रत 
  • गुजरात के मुख्य न्यायाधीश – अरविंद कुमार 
  • गुजरात के समुन्द्री तट की रेखा सबसे लंबी है – 1600KM/1214
  • गुजरात के गिर फॉरेस्ट नेशनल पार्क, ब्लेकबक नेशनल पार्क, वंसदा नेशनल पार्क, गल्फ कच मरीन नेशनल पार्क, यह सभी गुजरात के महत्वपूर्ण नेशनल पार्क है.
  • कर्क रेखा भारत के गुजरात राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
  • गुजरात का 1 पड़ोसी देश – पाकिस्तान 
  • गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान, मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र 
  • गुजरात की लोकसभा सीट – 26,राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 182 
  • गुजरात राज्य के लोकनृत्य – डांडिया, भवई, तिप्पनी, पधर, गरबा
  • भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी गुजरात में स्थापित की गई है
  • दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ गुजरात के केवड़िया में स्थित है

प्रश्न. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS)’ द्वारा प्रमाणित होने वाली दुनिया की पहली लीनियर अल्काइलबेंजीन निर्माण कंपनी कौन-सी बनी है?

उत्तर. तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स लिमिटेड

प्रश्न. बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘जर्मन ओपन सुपर 300 (German open Super 300)’ में पुरूष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है? 

उत्तर. कुनलावुत वितिदसार्न (थाइलैंड)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘जर्मन ओपन सुपर 300 के फाइनल मुकाबले में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न (Kunlavut Vitidsarn) ने भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 18-21,15-21 से हराकर जर्मन ओपन सुपर 300 का खिताब जीत लिया है.

अन्य विजेताओं के नाम 

  • महिला एकल का खिताब चीन की ही बिंगजियाओ (He Bingjiao) ने जीता है
  • पुरुष युगल का खिताब मलेशिया के गोह स्ज़े फी (Goh Sze Fei) और नूर इजुद्दीन (Nur Izzuddin) ने जीता है
  • महिला युगल का खिताब चीन की चेन किंगचेन (Chen Qingchen) और जिया यिफ़ान (Jia Yifan) ने जीता है
  • आयोजन स्थल – मुल्हेम (जर्मन)
  • संस्करण – 69वां

प्रश्न. भारत की राष्ट्रीय पत्र अकादमी (साहित्य अकादमी) ने अपनी 68वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘मानसून (Monsoon)’ नामक पुस्तक प्रकाशित की है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर. अभय के

प्रश्न. ‘अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 (International Day of Mathematics 2022)’ कब मनाया गया है? 

उत्तर. 14 मार्च

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस, को पाई दिवस (Pi Day) के रूप में भी जाना जाता है, अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने उद्देश्य लोगों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गणित की आवश्यक भूमिका के बारे में शिक्षित करना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है.
  • वर्ष 2022 की थीम – गणित एकता

पिछले टॉप-5 दिवस

  1. ‘विश्व गुर्दा दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 10 मार्च, (थीम – किडनी हेल्थ फॉर ऑल)
  2. ‘धूम्रपान निषेध दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 09 मार्च, (थीम – Quitting Smoking Doesn’t Have To Be Stressful)
  3. ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 08 मार्च, (थीम – Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow) 
  4. ‘जन औषधि दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 07 मार्च, (थीम – जन औषधि जन उपयोगी) 
  5. ‘विश्व मोटापा दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 04 मार्च, (थीम – Everybody Needs to act)

प्रश्न. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा ‘उपभोक्ता अधिकारिता सप्ताह’ का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?

उत्तर. 14-20 मार्च

प्रश्न. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘माई ईवी (My EV)’ को लॉन्च किया है? 

उत्तर. दिल्ली

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • दिल्ली सरकार ने माई ईवी (My EV)’ पोर्टल को ‘कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL)’ के साथ मिलकर विकसित किया है.
  • ‘माई ईवी (My EV)’ पोर्टल की सहायता से ई-रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों को सरकारी मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी जिसके माध्यम से दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने वालों को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच इंट्रेस्ट रेट सब्सिडी देगी.

प्रश्न. किस फुटबॉल खिलाड़ी ने 807 गोल करके सर्वकालिक अग्रणी स्कोरर रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

प्रश्न. ‘भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है? 

उत्तर. ऋषभ पंत

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में अर्धशतक बनाकर दिग्गज ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव के कई साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
  • इससे पहले वर्ष 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल देव ने 30 बॉल में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

 पिछले टॉप-5 क्रिकेट से जुड़े प्रश्न

  1. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम’ कहाँ बनेगा – जयपुर (भारत)
  2. ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021 (ICC Spirit of Cricket Award 2021)’ किस क्रिकेटर ने जीता है – डेरिल मिशेल 
  3. देश का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न कौन सी IPL टीम बनी है – चेन्नई सुपरकिंग्स 
  4. ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी से किसे सम्मानित किया गया है – स्मृति मंधाना (भारत)
  5. सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका) में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश कौनसा बन गया है – भारत

प्रश्न. महिला विश्व कप के इतिहास में 3 शतक लगाने वाली पहली भरतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी है?

उत्तर. हरमनप्रीत कौर 

प्रश्न. भारत के किस हवाई अड्डे को लगातार चौथे वर्ष ‘एशिया पैसिफिक (Asia-Pacific)’ क्षेत्र में बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ASI) ने ‘एशिया पैसिफिक (Asia Pacific) क्षेत्र में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से लगातार चौथी बार सम्मानित किया है.
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) के आधार पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.

पिछले टॉप-5 पुरस्कार से जुड़े प्रश्न

  1. नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा ‘नेताजी अवार्ड 2022′ से किसे सम्मानित किया गया है – शिंजो आबे 
  2. मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक (Best National Costume) का पुरस्कार किसने जीता है – नवदीप कौर 
  3. किस अभिनेत्री को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है – सुष्मिता सेन 
  4. ‘जेनेसिस प्राइस 2022’ से किसे सम्मानित किया गया है – अल्बर्ट वोला 
  5. असम सरकार द्वारा किसे ‘असम वैभव पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है – रत्न टाटा

प्रश्न. लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी वैश्विक रिपोर्ट ‘डिजिटल शॉपिंग वैश्विक निवेश 2021 (Digital Shopping Global Investment 2021)’ में भारत का क्या स्थान रहा है? 

उत्तर. दूसरा

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत डिजिटल शॉपिंग कंपनियों के लिए दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक उद्यम पूंजी निवेश केंद्र है, जो 2020 में 8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2021 में 22 बिलियन डॉलर हो गया.
  • भारत का बेंगलुरू शहर वर्ष 2021 में डिजिटल शॉपिंग में 14 अरब डॉलर मूल्य के वेंचर कैपिटल निवेश के साथ विश्व स्तर पर शीर्ष पर है, इसके बाद गुरुग्राम 4 अरब डॉलर के साथ सातवें और मुंबई 3 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर है.

टॉप-3 देशों के नाम

  1. अमेरिका – 51 (बिलियन डॉलर) 
  2. भारत – 22 (बिलियन डॉलर)
  3. चीन – 14 (बिलियन डॉलर)
  • रिपोर्ट जरिकर्ता – लंदन एंड पार्टनर्स 
  • मुख्यालय – लंदन, इंग्लैंड

प्रश्न. 13 मार्च 2022 को भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (Rashtriya Indian Military College)’ ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?

उत्तर. 100वां

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • स्थापना – 13 मार्च 1922
  • मुख्यालय – देहरादून, उत्तराखंड

प्रश्न. चिली’ के सबसे युवा राष्ट्रपति (President) कौन बने है? 

उत्तर. गेब्रियल बोरिक

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • गेब्रियल बोरिक फॉन्ट (Gabriel Boric Font)’ को चिली के 36वें राष्ट्रपति बने है.
  • गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, सेबस्टियन पिनेरा (Sebastian Pinera) का स्थान लेंगे.

चिली (Chile)

  • चिली दक्षिण अमेरिका में स्थित है. 
  • चिली की राजधानी – सेंटियागो 
  • चिली की Currency – पेसो 
  • चिली के राष्ट्रपति – गेब्रियल बोरिक (Gabriel Boric)




Leave a Comment

error: Content is protected !!