Weekly Current Affairs 24 April 2022 in Hindi by NeedsEdu

Weekly Current Affairs 24 April 2022 in Hindi | करंट अफेयर्स 24 अप्रैल 2022 हिंदी में

24 April 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. ‘भारतीय दलहन और अनाज संघ (India Pulses and Grains Association- IPGA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

उत्तर. बिमल कोठारी

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • बिमल कोठारी, जीतू भेड़ा का स्थान लेंगे.
  • IPGA – India Pulses and Grains Association / मुख्यालय- मुंबई (महाराष्ट्र)

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों और युवाओं को राज्य से पलायन करने से रोकने के लिए हिम प्रहरी (Him Prahari)’ योजना को शुरू किया है?

उत्तर. उतराखंड

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड के सीमांत जिलों में अर्थात अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे ज़िलों में पलायन करने से युवाओं को रोकना और देश की सुरक्षा के हिसाब से वहां भारतीय आबादी को बसाना है.

प्रश्न. न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Best Men and Women’s T-20 International Cricketer of the Year)’ का पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर. ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स 2022 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.
  • वहीं महिला वर्ग में न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.

प्रश्न. विश्व कला दिवस 2022 (World Art Day 2022) कब मनाया गया है?

उत्तर. 15 अप्रैल

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • यह मोना लिसा के प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्डो दा विंची (Leonardo da Vinci) के जन्मदिन के सम्मान में भी मनाया जाता है.

प्रश्न. द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र को मजबूत करने के लिए 20वीं ‘भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ़ वार्ता (India-France Joint Staff Talks)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?

उत्तर. पेरिस (फ्रांस)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारत-फ्रांस संयुक्त वार्ता आयोजित करने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ब्लू इकॉनमी के आदान-प्रदान में सुधार करना तथा टिकाऊ और लचीला तटीय जलमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने में सहयोग करना है.

प्रश्न. ‘टाटा डिजिटल (Tata Digital)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

उत्तर. एन चंद्रशेखरन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • एन चंद्रशेखरन टाटा डिजिटल (Tata Digital) के नए अध्यक्ष बने है.

Tata Group

  • स्थापना – 1868
  • मुख्यालय – मुंबई (महराष्ट्र)
  • अध्यक्ष – नटराजन चन्द्रशेखरन
  • संस्थापक – जमशेदजी टाटा

प्रश्न. ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 (Street Child Cricket World Cup 2023)’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

उत्तर. भारत

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • इस विश्व कप का आयोजन ‘स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड और सेव द चिल्ड्रन इंडिया द्वारा किया जा रहा है.
  • इस विश्व कप में भाग लेने वाले देश बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे हैं.
  • आयोजन स्थल – भारत

प्रश्न. प्रौद्योगिकी विकास और हथियार प्रणालियों के रखरखाव के लिए ‘भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)’ ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय वायुसेना के साथ इस समझौते में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास वायुसेना के रखरखाव कमान के बेस रिपेयर डिपो (Base Repair Depots – BRD) के स्वदेशीकरण के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगा, ताकि रखरखाव क्षमता बढ़ाने और अन्य उपायों में मदद मिल सके.

Indian Air Force – भारतीय वायु सेना

  • स्थापना – 8 अक्टूबर 1932
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
  • वायु सेना के प्रमुख – विवेक राम चौधरी

प्रश्न. बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 (Orleans Masters 2022) खेल कहाँ आयोजित हुआ है?

उत्तर. ऑरलियन्स (फ्रांस)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ ने बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 में पुरुष एकल में रजत पदक जीता है.
  • वहीं अश्विनी भट और शिखा गौतम की महिला युगल जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में महिला युगल में कांस्य पदक जीता है.
  • आयोजन स्थल – ऑरलियन्स (फ्रांस)

प्रश्न. नववर्ष उत्सव पोइला बैशाख (Pohela Boishakh) किस देश में मनाया गया है ?

उत्तर. बांग्लादेश

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • इस दिन बंगाली समुदाय के नववर्ष की शुरुआत होती है.

GIMIGIT (Bangladesh)

  • बांग्लादेश की राजधानी – ढाका
  • बांग्लादेश की Currency – टका
  • बांग्लादेश के प्रधानमंत्री – शेख हसीना
  • बांग्लादेश के राष्ट्रपति – अब्दुल हामिद

प्रश्न. पुरुष FIH हॉकी विश्व कप 2023 (Men’s FIH Hockey World Cup 2023)’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?

उत्तर. भुवनेश्वर (ओडिशा)

महत्वपूर्ण बिंदु:

Important Points* वर्ष 2018 के बाद भारत लगातार दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा

*टूर्नामेंट से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लोगो का

अनावरण किया है * आयोजन स्थल- भुवनेश्वर (ओडिशा) / संस्करण-15 वां

FIH

*विश्व में जीतने भी हॉकी के खेल होते है उसे FIR रेगुलेट करता है. * International Hockey Federation * अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ * स्थापना – 7 जनवरी 1924 * मुख्यालय – लुसाने (स्विट्जरलैंड) * अध्यक्ष – नरेंद्र बत्रा * CEO- थियरी वेल

  1. किस योजना को नवाचार श्रेणी में श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रधानमंत्री

उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 (Prime Minister’s Excellence Award

2022) के लिए चुना गया है ? A.उज्ज्व ला योजना (Ujjwala Yojana) B.जनधन योजना (Jan Dhan Yojna) C.351H MIGHT (UDAN Yojna)** D.सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

Important Points

* केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जिलों और राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों द्वारा किये गये श्रेष्ठ कार्यों की पहचान को दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाते है

* उड़ान योजना * UDAN- उड़े देश का आम नागरिक * उड़ान योजना का उद्देश्य आम आदमी के लिए सस्ती यात्रा उपलब्ध कराना है और हवाई अड्डों के पुनरुत्थान के माध्यम से देश के अनुमोदित और गैर-अनुमोदित हवाई अड्डो को हवाई संपर्क प्रदान करना है

  1. किस देश ने दुनिया के पहले एंटी मिसाइल लेज़र सिस्टम ‘आयरन बीम

(Iron Beam)’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ? A.इज़राइल** B.चीन C.जापान D.दक्षिण कोरिया

Important Points* आयरन बीम को राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित किया गया

* इसकी रेंज 7 किलोमीटर तक * यह दुनिया की पहली ऊर्जा-आधारित हथियार प्रणाली है जो आने वाले UAV, रॉकेट, मोर्टार, लंबी दूरी की मिसाइलों, टैंक-रोधी मिसाइलों आदि को मार गिराने के लिए लेजर बीम का उपयोग करती है

इज़राइल (Israel) * इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है. * इजराइल की राजधानी – जेरूसलम * इजराइल की Currency – इजराइली शेकेल * इजराइल के प्रधानमंत्री – नफ्ताली बेनेट

* इजराइल के राष्ट्रपति – इसाक हरज़ोग

  1. ‘विश्व आवाज़ दिवस 2022 (World Voice Day – WVD 2022)’

कब मनाया गया है ? A.17 अप्रैल B.15 अप्रैल C.16 अप्रैल** D.14 अप्रैल

Important Points* इस दिन को मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य और संचार के पहलुओं के

प्रति जागरूकता पैदा करना और मानव आवाज़ के महत्व को पहचानना है * वर्ष 2022 की थीम- ‘आवाज उठाओ (Lift your voice)’

  1. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)’ की नई CEO कौन बनी है ___ ? A.मनीषा कपूर * B.शुशीला शर्मा C.प्रभा नरसिम्हन D.संजना बत्रा

Important Points

*ASCI- Advertising Standards Council of India * ‘भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)’ भारत में विज्ञापन उद्योग का

एक स्वैच्छिक स्व-नियामक संगठन है * स्थापना-1985 मुख्यालय- मुंबई (महाराष्ट्र) / अध्यक्ष- सुभाष कामठी

  1. सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी प्रदान करने के लिए ‘e-DAR’

पोर्टल को किसने लॉन्च किया है ? A.रेल, इलेक्ट्रॉनिकस और संचार मंत्रालय । B.सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय** C.वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय D.शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय

Important Points

* ‘e-DAR’- e Detailed Accident Report * यह वेब पोर्टल सरकार द्वारा बीमा कंपनियों के परामर्श से तैयार किया गया

* यह वेब पोर्टल कुछ ही क्लिक में सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल जानकारी प्रदान करेगा और दुर्घटना मुआवजे के दावों में तेजी लाने में मदद करेगा, जिससे पीड़ितों के परिवारों को राहत मिलेगी *नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री है

  1. 71वीं सीनियर ‘राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022 (National

basketball championship 2022)’ का खिताब किसने जीता है ? A.तमिलनाडु** B. हरियाणा C.पंजाब D.नागालैंड

Important Points*71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में तमिलनाडु ने पंजाब को 87-69 से हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया

* वहीं महिला वर्ग में भारतीय रेलवे ने तेलंगाना को 131-82 से हराकर

खिताब जीता है * आयोजन स्थल- चेन्नई (तमिलनाडु)/ संस्करण- 71वां

  1. अंतर-मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह (Inter-Ministerial Coordination

Group- IMCG) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की है ? A.हर्ष श्रृंगला (पूर्व विदेश सचिव)** B. अमित शाह (गृह मंत्री) C.S जयशंकर (विदेश मंत्री) D.राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)

Important Points* इस बैठक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालद्वीप, नेपाल, श्रीलंका

के साथ द्विपक्षीय सबंधो पर चर्चा की गई है * इसमें व्यापार, निवेश, संपर्क, सीमा- अवसंरचना, आप्रवास और सीमा

सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग देने पर भी चर्चा की गई है * भारत के नए विदेश सचिव (Foreign Secretary)’ विनय मोहन क्वात्रा

  1. नव वर्ष उत्सव रोंगाली बोहाग बिहू महोत्सव’ किस राज्य में मनाया

गया है ? A.पश्चिम बंगाल B. असम * C.मिजोरम D.मेघालय

Important Points* बोहाग बिहू या रोंगाली बिहू, असम के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, यह प्रत्येक बर्ष अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है, इस महोत्सव

को फसल की कटाई की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है * असमिया में ‘रोंगाली’ का अर्थ आनंद है

  1. किस मंत्रालय ने ‘स्वनिधि से समृद्धि (SVANidhi se Samriddhi)’ ___ कार्यक्रम को शुरू किया है ? A.आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय** B.सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय C.नागरिक उड्डयन मंत्रालय D.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय

Important Points* इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों को किफायती कार्यशील पूंजी

ऋण प्रदान करना है * स्वनिधि से समृद्धि योजना 4 जनवरी 2021 को चरण 1 में 125 शहरों में शुरू की गई थी, जिसमें लगभग 35 लाख स्ट्रीट वेंडर और उनके परिवार

शामिल थे * हरदीप सिंह पुरी भारत के वर्तमान आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के मंत्री हैं

  1. किस देश ने झोंगक्सिंग-6डी (Zhongxing-6D)’ सैटेलाइट को

सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा है ? A.ताइवान B.जापान C.चीन** D.दक्षिण कोरिया

Important Points* इस सेटेलाइट को लॉन्ग मार्च -3 बी वाहक रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में भेजा

गया है * यह सेटेलाइट विश्वसनीय, स्थिर और सुरक्षित रेडियो और टेलीविजन प्रसारण और संचार सेवाएं प्रदान करेगा (लॉन्ग मार्च -3 बी रॉकेट)

चीन (China) * चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है. * चीन की राजधानी – बीजिंग * चीन की Currency – रेनमिनबी (युयान) * चीन के राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

  1. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 से 2019 के दौरान

भारत में अत्यधिक गरीबी में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ?

A.15.8%

B.12.3%**

C.10.4%

D.11.4%

Important Points* शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी तेजी से कम हुई है * यह जानकारी विश्व बैंक पॉलिसी रिसर्च के वर्किंग पेपर में दी गई है * इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में अत्यंत गरीबी 22.5 प्रतिशत थी, जो साल 2019 में 10.2 प्रतिशत हो गई है

World Bank (विश्व बैंक) * स्थापना – जुलाई 1944 * मुख्यालय – वाशिंगटन (DC) * अध्यक्ष-डेविड मालपास *MD&CFO – Bięciichia

डमालपास

  1. विश्व धरोहर दिवस 2022 (World Heritage Day 2022)’ कब

मनाया गया है ? A.18 अप्रैल** B.16 अप्रैल C.15 अप्रैल D.17 अप्रैल

Important Points* यह दिवस मानव धरोहर को संरक्षित करने और इसके लिए काम करने वाले

संगठनों के प्रयासों को पहचानने के लिए मनाया जाता है * वर्ष 2022 की थीम- धरोहर और जलवायु

  1. युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए भारत का पहला ‘अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र (Skill India International Centre)’ कहाँ स्थापित किया

जाएगा ? A.भुवनेश्वर (ओडिशा)** B.चेन्नई (तमिलनाडु) C.गरुग्राम (हरियाणा) D.बेंगलुरु (कर्नाटक)

Important Points* यह अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र विदेशों में काम करने के इच्छुक युवाओं को

गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देगा * इसके लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और कौशल विकास संस्थान (SDI) के बीच एक समझौता हुआ है

  1. 14 अप्रैल 2022 को ‘राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (E-NAM)’ की कौन सी

वर्षगाँठ मनाई गई है ? A.5वीं B.6वीं** C.8वीं D.10वीं

Important Points-x * राष्ट्रीय कृषि बाजार (E-NAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो कृषि उत्पादों के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने हेतु मौजूदा APMC मंडियों को ऑनलाइन नेटवर्क से जोडता है * किसान ई-नाम (eNAM) प्लेटफॉर्म पर एक ऑनलाइन प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी मूल्य खोज पद्धति के माध्यम से अपनी उपज बेच सकते हैं, जो उनके लिए अधिक विपणन संभावनाओं को प्रोत्साहित करता है

  1. डेनिश ओपन स्विमिंग 2022 (Danish Open swimming 2022) में

भारतीय खिलाड़ी साजन प्रकाश ने पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में कौन-सा पदक जीता है ? A.स्वर्ण ** B.कांस्य C.रजत D.इनमें से कोई नहीं

Important Points

* साजन प्रकाश ने 1.59.27 सेकेंड का समय निकालकर पोडियम में शीर्ष

स्थान हासिल किया है * वहीं अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने दानिश ओपन

स्वीमिंग चैंपियनशिप के पुरूष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है * आयोजन स्थल- कोपेनहेगन (डेनमार्क)

  1. मौसमी प्रवासी कामगारों की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए ‘(Migration Tracking System- MTS)’ एप्लिकेशन विकसित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है? A.महाराष्ट्र * B. उत्तरप्रदेश C.बिहार D.झारखंड

Important Points* यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है। * MTS परियोजना की परिकल्पना प्रवासी लाभार्थियों को टीकाकरण, पोषण आपूर्ति, स्वास्थ्य जांच आदि जैसी एकीकृत बाल विकास सेवाओं की निरंतरता को बनाए रखने के लिए की गई है। * जिसमें स्तनपान कराने वाली माताएं, 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे और पंजीकृत गर्भवती महिलाएं शामिल हैं

  1. दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल रेडियो अक्ष

(Radio Aksh)’ को कहाँ लॉन्च किया गया है ? A.भोपाल (मध्यप्रदेश) B. भुवनेश्वर (ओडिशा) C.नागपुर (महाराष्ट्र)** D.कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

Important Points* यह रेडियो चैनल नेत्रहीन लोगों की पहुंच शिक्षा संसाधनों और ऑडियोबुक तक सहज करने में मदद करेगा साथ ही दृष्टिहीन लोगों को डिजिटल उपकरणों पर उपलब्ध कराई जा रही ऑडियोबुक का विकल्प भी देगा

  1. विश्व हीमोफिलिया दिवस 2022 (World Hemophilia Day 2022)

कब मनाया गया है ? A.15 अप्रैल B.18 अप्रैल C.17 अप्रैल** D.16 अप्रैल

Important Points* यह दिन हीमोफिलिया और अन्य रक्तस्राव विकारों के प्रति जागरूकता

बढ़ाने के लिए मनाया जाता है * वर्ष 2022 की थीम- एक्सेस फॉर ऑल, पार्टनरशिप, नीति, प्रगति: अपनी

सरकार को शामिल करना, विरासत में मिले रक्तस्राव विकारों को राष्ट्रीय नीति में एकीकृत करना हीमोफीलिया क्या है* यह एक दुर्लभ विकार है, जिसमें मानव रक्त में सामान्य रूप से थक्का नहीं जमता क्योंकि इसमें पर्याप्त रक्त-थक्के प्रोटीन / कारकों का अभाव होता है

  1. ‘The Boy Who Wrote Constitution’ नामक पुस्तक के लेखक

कौन है ? A.अमृता प्रीतम B.मोहित सूरी C.रजत शर्मा D.राजेश तलवार **

  1. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए मेटावर्स में स्पेसटेक फ्रेमवर्क (SpaceTech Framework)’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य

कौन सा बना है? A.तेलंगाना** B.तमिलनाडु C.कर्नाटक D.आंध्रप्रदेश

Important Points

* यह वर्चुअल-रियलिटी स्पेस पर आयोजित भारत का पहला आधिकारिक

कार्यक्रम है * इसका उद्देश्य अंतरिक्ष तकनीक क्षेत्र में निजी उद्योगों की भागीदारी का समर्थन करना और राज्य को प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त वन स्टॉप डेस्टिनेशन’ के रूप में स्थापित करना है

मेटावर्स * मेटावर्स एक वर्चुअल-रियलिटी स्पेस है जिसमें उपयोगकर्ता कंप्यूटर से उत्पन्न वातावरण और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं

  1. ’12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2022 (12th Senior

Men’s National Hockey Championship) का खिताब किसने जीता

A.हरियाणा** B. तमिलनाडु C.कर्नाटक D.महाराष्ट्र

Important Points- ४

* हरियाणा ने 2011 के बाद पहली बार यह खिताब जीता है * आयोजन स्थल- भोपाल (मध्यप्रदेश) / संस्करण-12वां

  1. किस वैश्विक टेक कंपनी ने iPhone (iOS) यूजर्स के लिए ‘Switch to

Android’ ऐप को लॉन्च किया है ? A.Twitter B. Google** C.Meta D. Instagram

Important Points

* इस ऐप की मदद से iPhone (iOS) से एंड्रॉयड डिवाइस में आसनी से डेटा ट्रांसफर हो सकेगा

Google गूगल * गूगल अमेरिका की बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी है * स्थापना -4 सितंबर 1998 * मुख्यालय – कैलिफोर्निया (USA) * संस्थापक – सर्गेई ब्रिन /लैरी पेज * CEO – सुंदर पिचाई * CFO – रूठ पोरट * पेरन्ट कंपनी – अल्फाबेट इंक

  1. विश्व यकृत दिवस 2022 (World Liver Day 2022)’ कब मनाया

गया है ? A.18 अप्रैल B.19 अप्रैल** C.16 अप्रैल D.14 अप्रैल

Important Points

* हर साल 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस के रूप में मनाया जाता है * इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को यकृत से जुड़ी समस्याओं से

अवगत कराना और उनके प्रति जागरूक करना है * यकृत शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है वहीं इसका कार्य भोजन को पचाना होता है

  1. ’48वां ला रोडा ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 (48th La Roda Open

Chess Tournament 2022)’ का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ? A.आर प्रज्ञानानंद B.डी गुकेश** C.सर्गेई अजारोव D.एलेक्स डोबोलेट्टा

Important Points

* भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इजरायल के विक्टर मिखालेवस्की

को हराकर ’48वां ला रोडा ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 जीत लिया है * इस प्रतियोगिता में भारत के आर प्रज्ञानानंद तीसरे स्थान पर रहे * आयोजन स्थल- स्पेन / संस्करण-48वां

  1. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने AIMA मैनेजिंग

इंडिया अवार्ड्स 2021 में किसे ‘डायरेक्टर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से

सम्मानित किया है ? A.विवेक अग्निहोत्री B.सुकुमार C.अधित्य धर D.शूजीत सरकार**

Important Points

* शूजीत सरकार को यह पुरस्कार ‘सरदार उधम’ फिल्म के लिए प्रदान किया गया है

* हर साल, AIMA डायरेक्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान करता है, जो एक ऐसे व्यक्ति को पहचानता है जिसने फिल्म निर्माण की भावना का उदाहरण दिया है और इसमें से एक उत्कृष्ट कृति बनाई है * आयोजन स्थल- नई दिल्ली / संस्करण-12 वां

  1. स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों को संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए

‘हुनर हाट 2022 (Hunar Haat 2022)’ के 40वें संस्करण का आयोजन

कहाँ हुआ है ? A.हैदराबाद (तेलंगाना) B.पटना (बिहार) C.मुंबई (महराष्ट्र)** D.लखनऊ (उत्तरप्रदेश)

Important Points

* केंद्रीय युवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस आयोजन का

उद्घाटन किया है ‘हुनर हाट’ * हुनर का मतलब होता है किसी भी कला या विधा में पारंगत. हाट का अर्थ बाजार होता है. इस तरह से हुनर हाट का मतलब हुआ ऐसे कारीगरों का बाजार जहां उनकी चीजें बिकती हैं * इसका उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक पाक कला विशेषज्ञों

को बाज़ार में एक्सपोज़र एवं रोज़गार के अवसर प्रदान करना है * थीम- वोकल फ़ॉर लोकल और बेस्ट फ्रॉम बेस्ट

  1. उष्णकटिबंधीय तूफान ‘मेगी (Storm Megi)’ ने किस देश को

प्रभावित किया है ? A.फिलीपींस** B.जापान C.इंडोनेशिया D.कंबोडिया

Important Points

* उष्णकटिबंधीय तूफान मेगी इस साल फिलीपींस में आने वाला पहला बड़ा तूफान है फिलीपींस में यह तूफान ‘एगटन’ नाम से जाना जाता है

  1. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 (Senior Asian

Wrestling Championship 2022) खेल का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है? A.सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) B.सोफिया (बुल्गारिया) C.काहिरा (मिस्र) D.उलानबटोर (मंगोलिया)**

Important Points

* ओलम्पिक पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पूनिया सहित भारत के

तीस पहलवान इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे * आयोजन स्थल- उलानबटोर (मंगोलिया)

  1. किस राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के प्रति उत्साहित

करने और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गुरू जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Student Credit Card Scheme)’ को शुरू किया है ? A.पश्चिम बंगाल B. असम C.पंजाब D.झारखंड**

Important Points

*गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत युवाओं को बहुत कम रेट ऑफ इंट्रेस्ट

पर ऋण दिया जाएगा * इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा

झारखंड (Jharkhand)

* झारखंड की स्थापना – 15 नवंबर 2000

* झारखंड की राजधानी – रांची * झारखंड के मुख्यमंत्री – हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) * झारखंड के गवर्नर – रमेश बैस * झारखंड के मुख्य न्यायाधीश का नाम – रवि रंजन * झारखंड की लोकसभा सीट – 14, राज्यसभा सीट – 6, विधानसभा सीट – 81

  1. टेनिस टूर्नामेंट ‘ATP 1000 मोंटे कार्लो मास्टर्स 2022 (ATP

1000 Monte Carlo Masters 2022 )’ का खिताब किसने जीता है ? A.स्टेफानोस सिटसिपास** B.अलेक्सांद्र ज्वेरेव C.राफेल नडाल D.नोवाक जोकोविच

Important Points

* यूनान के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास ने ATP 1000 मोंटे

कार्लो मास्टर्स 2022 का खिताब जीत लिया है * उन्होंने फाइनल मैच में अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 7-6 से

हराकर यह खिताब जीता है * आयोजन स्थल- मोनाको (यूरोप)

ATP

* पूरे विश्व में टेनिस खेल को ATP रेगुलेट करता है. * Association of Tennis Professionals * स्थापना – सितंबर 1972 * मुख्यालय – लंदन (UK) * अध्यक्ष – एंड्रिया गाऊडेंजि

  1. हिंद महासागर में तेल रिसाव और प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए ‘राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (National Pollution Response Exercise- NAT POLREX-VIII)’ का उद्धघाटन किसने किया है ? A.रामनाथ कोविंद (राष्ट्रपति) B. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) C.अजय कुमार (रक्षा सचिव)** D.राजनाथ सिंह (केंद्रीय रक्षा मंत्री)

Important Points* प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (NATPOLREX-VIII) का उद्देश्य समुद्री रिसाव से निपटने में सभी हितधारकों की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है

* ‘राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (NATPOLREX-VIII)’

का आयोजन ‘भारतीय तटरक्षक बल (ICG)’ द्वारा गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर किया जा रहा है * यह इस अभ्यास का 8वां संस्करण है

  1. संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस 2022 (UN Chinese Language Day

2022)’ कब मनाया गया है ? A.20 अप्रैल** B.19 अप्रैल C.18 अप्रैल D.17 अप्रैल

Important Points* इस दिवस को कंगीजी को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है * जिन्होंने एक पौराणिक कथा के अनुसार लगभग 5,000 साल पहले चीनी अक्षरों का आविष्कार किया था

  1. अक्षय ऊर्जा के तहत शहरों को विकसित करने के लिए भारत में पहली

छत पर लगी पोर्टेबल सौर प्रणाली’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? A.कोकलता (पश्चिम बंगाल) B.दिसपुर (असम) C.गांधीनगर (गुजरात)** D.गुरुग्राम (हरियाणा)

Important Points * यह देश की पहली पोर्टेबल’ यानी आसानी से कहीं भी ले जाने में सुलभ

छत पर लगी सौर परियोजना है । * इस सिस्टम का निर्माण नई दिल्ली में स्थित सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने किया है

  1. किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने छात्रों को विभिन्न भाषाएं सिखाने के लिए डिजिटल आनलाइन पुस्तकालय ई-किताब कोष (e-Kitab

Kosh)’ को लॉन्च किया है ? A.जम्मू कश्मीर** B. नई दिल्ली C.केरल D.मध्यप्रदेश

Important Points* यह परियोजना ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज जम्मू-कश्मीर के सहयोग से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग जम्मू-कश्मीर द्वारा पूरे केंद्रशासित प्रदेश में डिजिटलीकरण प्रयासों के हिस्से के रूप में शुरू की जा रही है * इस पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जम्मू-कश्मीर द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है * इस डिजिटल पुस्तकालय में विभिन्न विषयों पर शैक्षणिक, धार्मिक, साहित्य, इतिहास, कविता, बच्चों की कहानियां आदि पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी

  1. क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म कंपनी नेक्सो ने किस भुगतान पेमेंट कार्ड के साथ मिलकर दुनिया का पहला ‘क्रिप्टो बैक्ड पेमेंट-कार्ड (Crypto Backed

Payment Card)’ लॉन्च किया है ? A.Di Pocket B. Visa C.RuPay D.Mastercard**

Important Points* यह कार्ड यूजर को क्रिप्टोकरेंसी बेचे बिना शॉपिंग करने या खर्च करने की सुविधा देगा

* बिटकॉइन या अन्य वर्चुअल करेंसी को इस क्रेडिट कार्ड की गारंटी के तौर

पर रखा जाएगा * आम क्रेडिट कार्ड रुपये से चलता है, लेकिन यह नए तरह का क्रेडिट कार्ड क्रिप्टोकरेंसी से चलेगा

  1. ‘इनविक्टस गेम्स 2022 (Invictus Games 2022)’ की मेजबानी कौन

सा देश करेगा ? A.बुल्गारिया B.फ्रांस C.जापान D.नीदरलैंड**

Important Points* इनविक्टस गेम्स एक अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है जो घायल और

बीमार सैन्य सेवा कर्मियों और युद्ध के पूर्व सैनिकों के लिए है * वर्ष 2023 में यह जर्मनी के डसेलडोर्फ में आयोजित किया जाएगा * आयोजन स्थल- द हेग (नीदरलैंड)/संस्करण-5वां

  1. विश्व बैंक (World Bank)’ ने वित्त वर्ष 2022 में वैश्विक अर्थव्यवस्था

की वृद्धि दर का अनुमान 4.1 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत रहने का

अनुमान लगाया है ? A.2.5 % B.3.2%**

C.1.9%

D.3.8%

Important Points* विश्व बैंक के अनुसार रूस यूक्रेन युद्ध के चलते पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था

प्रभावित होंगी * विश्व बैंक ने इस रिपोर्ट में भारत की GDP ग्रोथ 8.7 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है

World Bank (विश्व बैंक) * स्थापना – जुलाई 1944 * मुख्यालय – वाशिंगटन (DC) * अध्यक्ष – डेविड मालपास * MD&CFO – अंशुलाकांत

  1. बिना रुकावट डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए एल-रूट (L

Root)’ सर्वर स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है? A.राजस्थान** B.केरल C.महाराष्ट्र D.कर्नाटक Important Points

* भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में स्थापित इस सर्वर को राजस्थान सरकार ने ‘इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN)’ के साथ मिलकर स्थापित किया है .. * इस व्यवस्था के बाद अब यदि पूरे एशिया या भारत में किसी तकनीकी गड़बड़ी या प्रातिक विपदा के कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत

आती है, तो भी यह राजस्थान में बिना किसी रूकावट के चलती रहेंगी * साथ ही इससे हाइ स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होगी

  1. किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन 2022 (International Water Week-Water Convention 2022)’ की

अध्यक्षता की है ? A.सिंगापुर** B.जर्मनी C.ब्रिटेन D.जापान

Important Points

* सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन जल समाधान साझा करने

एवं सह-निर्माण के लिए एक वैश्विक मंच है * भारत की तरफ से ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)’ के महानिदेशक

जी. अशोक कुमार ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है। * थीम- स्रोत से नल तक जल पहुंचाना और प्रभावी एवं कुशल अपशिष्ट जल प्रबंधन

  1. भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (Principal Scientific

Advisor- PSA) कौन बने है ? A.रमेश तावड़कर B.प्रमोद सावंत C.श्रीधरन पिल्लई D.अजय कुमार सूद**

Important Points

* अजय कुमार सद, विजय राघवन का स्थान लेंगे।

  1. ‘हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी ‘वैश्विक स्वास्थ्य अरबपति सूची

2022 (Hurun Global Healthcare Rich List 2022)’ में कौन शीर्ष स्थान पर रहा है ? . A.साइरस पूनावाला** B.दिलीप सांघवी C.थॉमस फ्रिस्ट D.गौतम अडाणी

Important Points

* साइरस पूनावाला 26 बिलियन अमरीकी डालर के साथ सूची में सबसे

ऊपर है * इस सूची में चीन में सबसे अधिक (34) स्वास्थ्य उद्योग अरबपति हैं, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (16), स्विट्जरलैंड (15), जर्मनी (11), और भारत (9) स्वास्थ्य उद्योग अरबपति हैं

रिपोर्ट में शीर्ष तीन स्वास्थ्य उद्योगपतियों की सूची1) साइरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट, इंडिया) 2) थॉमस फ्रिस्ट जूनियर और फैमिली (HCA हेल्थकेयर, अमेरिका) 3) ली ज़िटिंग और जू हैंग (माइंडे, चीन)

* रिपोर्ट जारीकर्ता- हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट

  1. किस देश ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक

मिसाइल ‘सरमत (Sarmat)’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ? A.उत्तर कोरिया B.ईरान C.रूस* D.अमेरिका

Important Points

* इस मिसाइल की लंबाई 35.3 मीटर है, यह एक थ्री-स्टेज की तरल-ईंधन

वाली मिसाइल है * यह मिसाइल 18000 किमी तक मार कर सकती है और अपने साथ 15 परमाणु बम ले जा सकती है

रूस Russia – * रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है. * रूस की राजधानी – मॉस्को * रूस की मुद्रा (Currency) – रूबल * रूस के राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन * रूस के प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन

  1. ‘विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस 2022 (World Creativity ___and Innovation Day 2022)’ कब मनाया गया है ? A.20 अप्रैल B.18 अप्रैल C.19 अप्रैल D.21 अप्रैल**

Important Points

* इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को नए विचारों का उपयोग करने, नए निर्णय लेने और रचनात्मक सोच रखने के लिए प्रोत्साहित करना

* वर्ष 2022 की थीम- ‘सहयोग’ (Collaboration)

  1. ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)’ ने भारत का पहला शुद्ध हरित

हाइड्रोजन संयंत्र (Pure Green Hydrogen plant)’ कहाँ शुरू किया है ? A.आंध्रप्रदेश B. असम * C.केरल D.तमिलनाडु

Important Points

* इसके साथ ही भारत ने हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था की दिशा में पहला

महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है * इस संयंत्र को रिकॉर्ड 3 महीने के समय में चालू किया गया है

* हरित/ग्रीन हाइट्रोजन * ग्रीन हाइट्रोजन हवा या सौर ऊर्जा जैसी अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करके उत्पादित हाइड्रोजन गैस को कहते है

  1. विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करवाने

के लिए ‘जन निगरानी ऐप (Jan Nigrani App)’ को कहाँ लॉन्च किया गया

है?

A.अरुणाचल प्रदेश B.जम्मू-कश्मीर** C.नई दिल्ली D.हरियाणा

Important Points

* जन निगरानी ऐप एक 24×7 इंटरनेट-आधारित प्लेटफॉर्म है * इसका उद्देश्य विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के निवासियों की शिकायतों को रिपोर्ट करना और उनका समाधान करना है

  1. भारतीय मूल की किस महिला नौसैनिक को अमेरिका की उपराष्ट्रपति ‘कमला हैरिस’ के कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ? A.शांति सेठी** B.माधबी पुरी बुच C.इंदु मल्होत्रा D.मुस्कान किरार

Important Points

* शांति सेठी को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है

  1. भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष स्थल के रूप में तैयार करने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 (Global Ayush Investment & Innovation Summit 2022)’ का उद्धघाटन कहाँ किया है ? A.लखनऊ (उत्तर प्रदेश) B.करतारपुर (पंजाब) C.गांधीनगर (गुजरात) ** D.कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

Important Points

  • इस सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ’ और WHO के महानिदेश टेड्रोस ए गेब्रेयेसस’ ने भी हिस्सा लिया है * इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष स्थल के रूप में तैयार करना है

प्रश्न. वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो (Wipro)’ ने किसे भारत का नया देश प्रमुख (Country Head) नियुक्त किया है?

उत्तर. सत्य ईश्वरन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने सत्य ईश्वरन को भारत का नया देश प्रमुख (Country Head) नियुक्त किया है.
  • विप्रो लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

Wipro

  • स्थापना – 29 दिसंबर 1945
  • मुख्यालय – बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • चेयरमैन – रिशद प्रेमजी

प्रश्न. ‘राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस 2022 (National Civil Services Day 2022)’ कब मनाया गया है?

उत्तर. 21 अप्रैल

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सिविल सेवकों के प्रयासों और कार्यों को प्रेरित करना है.
  • भारत सरकार ने 21 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के रूप में चुना था क्योंकि इस दिन देश के पहले गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1947 में नव नियुक्त प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को संबोधित किया था.

आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर. न्यूयॉर्क

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे? 

उत्तर. त्रिग्वेली

प्रश्न. इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं?

उत्तर. 193

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं?

उत्तर. 15

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं? 

उत्तर. 5

प्रश्न. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?

उत्तर. द हेग, हॉलैंड में

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है?

उत्तर. बान-की-मून

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे?

उत्तर. अटल बिहारी वाजपेयी

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं? 

उत्तर. 2 वर्ष

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था? 

उत्तर. दक्षिण सूडान

Leave a Comment

error: Content is protected !!