Daily Current Affairs 30 April 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 30 अप्रैल 2022 हिंदी में
30 April 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न. चतुर्भुज सुरक्षा संवाद ‘क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 2022 (QUAD Leaders summit 2022)’ का आयोजन कहाँ होगा?
उत्तर. टोक्यो (जापान)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (QUAD) देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन टोक्यो (जापान) में होगा, क्वाड चार देशों का समूह है – भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया.
- भारत की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिस्सा लेंगे.
- इस शिखर सम्मेलन के दौरान, चारों देशों के नेताओं के बीच वैश्विक से लेकर क्षेत्रीय मुद्दों और उनके प्रभावों पर चर्चा की जाएगी.
- क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन का पिछला सम्मेलन 2021 में व्हाइट हाउस (अमरीका) में हुआ था.
QUAD- ‘Quadrilateral Security Dialogue (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद)’
- क्वाड भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देशों का एक समूह है, जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक देशों के हितों की रक्षा करना और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है.
प्रश्न. स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम ‘गगन (GAGAN)’ का इस्तेमाल कर विमान लैंड करने वाली भारत की पहली एयरलाइन कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर. इंडिगो एयरलाइन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- GAGAN – GPS Aided GEO Augmented Navigation
- इंडिगो भारत की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है, जिसने सैटेलाइट पर आधारित लैंडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके विमान को सफलता पूर्वक लैंड कराया है .
- इस सफल लैंडिंग के बाद भारत अब एशिया का पहला देश बन गया है, जिसके पास यह सिस्टम मौजूद है, इस तकनीक को ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)’ और ‘इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO)’ ने संयुक्त रूप से विकसित किया है.
- अब तक भारत में वायुयान भूस्थित रडार के सहारे ही उड़ान भरते थे, जो सीधी रेखा में नहीं होते थे, गगन सिस्टम के सक्रीय होने के बाद वायुयानों को सीधी रेखा मार्ग में उड़ान भरने में मदद मिलेगी.
Indigo Airline (इंडिगो एयरलाइंस)
- स्थापना – 2006
- मुख्यालय – गुरुग्राम (हरियाणा)
- चेयरमैन – दामोदरण
- CEO – रोनो दत्ता
प्रश्न. ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes – NCSC)’ के अध्यक्ष कौन बने है?
उत्तर. विजय सांपला
महत्वपूर्ण बिंदु:
- विजय सांपला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दूसरी बार अध्यक्ष बने.
NCSC – National Commission for Scheduled Castes
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
- स्थापना – 19 February 2004
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- अध्यक्ष – विजय सांपला
पिछली टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति
- भारतीय हज समिति (Haj Committee of India – HCoI) के नए अध्यक्ष – अब्दुल्ला कुट्टी
- दिल्ली के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) – नरेश कुमार
- नीति आयोग (NITI Ayog)’ के नए उपाध्यक्ष – सुमन के बेरी
- प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (P&G India)’ के नए CEO – एल.वी. वैद्यनाथन
- सैन्य अभियान के नए महानिदेशक (DGMO) – मनोज कुमार कटियार
प्रश्न. ‘अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस 2022 (International Dance Day 2022)’ कब मनाया गया है?
उत्तर. 29 अप्रैल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हर वर्ष दुनिया भर में 29 अप्रैल को अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है इसे महान डांसर जीन जार्ज नावेरे के जन्मदिन के अवसर पर सेलिब्रेट किया जाता है.
- इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में डांस की विधाओं को प्रसिद्ध करना और दुनियाभर के डांसरों को प्रोत्साहित करना है.
- वर्ष 2022 की थीम – नृत्य हमारी आत्मा की छिपी हुई भाषा है.
‘टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2022’ में कौन सा विश्वविद्यालय
शीर्ष स्थान पर रहा है ? A.एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका) B.वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया)** C.वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (कनाडा) D.मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका)
Important Points
* ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट
रैंकिंग 2022 में शीर्ष स्थान पर रही है .. * इस रैंकिंग में विश्वविद्यालयों की स्थिति, संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास
लक्ष्यों के आकलन पर आधारित है, इनमें से यह चार व्यापक क्षेत्रों पर निर्भर करती है- अनुसंधान, प्रबंधन, आउटरीच और शिक्षण * इस रैंकिंग के अनुसार, दो भारतीय विश्वविद्यालयों को शीर्ष 100 में स्थान
दिया गया है * अमृता विश्व विद्यापीठम (तमीनलाडु) 41वें स्थान पर * लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पंजाब)74वें स्थान पर
शीर्ष तीन विश्वविद्यालय1) वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) 2) एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका) 3) वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (कनाडा)
* रिपोर्ट जारीकर्ता- टाइम्स हायर एजुकेशन / संस्करण- चौथा
- भारत की किस सुरंग ने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) में ‘बेस्ट
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार जीता है ? A.पीर पंजाल रेलवे सुरंग (जम्मू और कश्मीर) B.त्रिवेंद्रम पोर्ट रेलवे सुरंग (केरल) । C.अटल सुरंग (हिमाचल प्रदेश)** D.डॉ श्यामा रोड सुरंग (जम्मू और कश्मीर)
Important Points
* हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में स्थित अटल सुरंग ने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) के 25वें वार्षिक सम्मेलन में बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का
पुरस्कार जीता है * अटल सुरंग को पर्यावरण में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ परियोजना के रूप में
चुना गया है
अटल सुरंग से जुड़े टॉप-5 प्रश्नों का REVISION1. अटल सुरंग का नाम किस पर रखा है- अटल बिहारी बाजपेयी 2. अटल सुरंग का उद्धघाटन कब हुआ था- 3 अक्टूबर, 2020 3. अटल सुरंग का पुराना नाम क्या था- रोहतांग सुरंग 4. अटल सुरंग की लंबाई कितनी है- 9.02 किलोमीटर 5. दनिया की सबसे लंबी सुरंग ‘अटल सुरंग’ का का निर्माण किस पर्वत श्रेणी में हुआ है- पीर पंजाल श्रेणी
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए सतत प्रमाणन योजना ‘जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट (Zero Defect and Zero Effect- ZED)’ को किसने शुरू किया है ? A.गजेन्द्र सिंह शेखावत (केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री) B. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) C.नारायण राणे (केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री)** D.गिरिराज सिंह (केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री)
Important Points
* केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए सतत प्रमाणन योजना ‘जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट (ZED)’ को शुरू किया है
* इस योजना का उद्देश्य छोटे उद्यमों में वेस्टेज को कम करते हुए उन्हें
पर्यावरण हितैषी तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है * केंद्र सरकार सतत प्रमाणन योजना ‘जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट अपनाने के लिए इस पर होने वाले खर्च पर सब्सिडी भी देगी
पिछली टॉप-5 केंद्र सरकार की योजनाओं का REVISION1) किस मंत्रालय ने स्वनिधि से समृद्धि (SVANidhi se Samriddhi)’
कार्यक्रम को शुरू किया है- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय 2) सीमा पर्यटन योजना या सीमा दर्शन परियोजना का उद्घाटन किसने किया
है- अमित शाह (गृह मंत्री) 3) चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए 4) अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना (International Air Connectivity
Scheme)’ किसने शुरू की है- नागरिक उड्डयन मंत्रालय 5) भारत में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC)’
के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसने ‘AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स’ का किया गठन किया है- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
- ‘फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस (Future Generali India Life
Insurance – FGILI)’ के नए MD और CEO कौन बने है ? A.ब्रूस डी ब्रोइज़** B.इत्तिरा डेविस C.उर्जीत पटेल D.नेविल संघवी
Important Points
* ब्रूस डी ब्रोइज़ ‘फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस (FGILI)’ के
नए MD और CEO बने है * ब्रूस डी ब्रोइज़, मीरनजीत मुखर्जी का स्थान लेंगे * फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस- स्थापना- 2000 / मुख्यालय- मुंबई (महाराष्ट्र)
पिछले टॉप-5 MD और CEO का REVISION1) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)’ के नए MD & CEO – राजेश
गोपीनाथन 2) कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड’ की नई MD & CEO – प्रभा
नरसिम्हन 3) ‘बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General
Insurance)’ के MD & CEO – तपन सिंघेल 4) ‘भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)’ के ‘MD & CEO’- राकेश
शर्मा 5) LIC म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)’ के नए (MD & CEO) – टी एस
रामकृष्णन
प्रश्न. भारतीय वायु सेना ने राष्ट्रीय स्तर पर रसद लॉजिस्टिक संगोष्ठी ‘लॉजिसेम वायु- 2022 (LOGISEM VAYU – 2022)’ का आयोजन कहाँ किया?
उत्तर. नई दिल्ली
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय वायु सेना ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर लॉजिस्टिक संगोष्ठी ‘लॉजिसेम वायु 2022 का आयोजन किया है * सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस संगोष्ठी का उद्घाटन किया है.
- इस सम्मेलन में वायु सेना ने उन्नत डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने की जरूरत पर जोर दिया है, जो परिचालन की सहायता के लिए लॉजिस्टिक्स क्षमता को बनाए रखने में सहायता करेगा.
Indian Air Force – भारतीय वायु सेना
- स्थापना – 8 अक्टूबर 1932
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
- वायु सेना के प्रमुख – विवेक राम चौधरी * वायु सेना के उप प्रमुख – संदीप सिंह * राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट कौन है- शिवांगी सिंह
प्रश्न. ‘कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट पुरस्कार 2022 (Commonwealth Points of Light Award 2022)’ किसने जीता है?
उत्तर. किशोर कुमार दास
महत्वपूर्ण बिंदु:
- बांग्लादेश एजुकेशनल चैरिटी के संस्थापक किशोर दास ने कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट पुरस्कार 2022 जीता है.
- किशोर कुमार दास को यह पुरस्कार गरीब बच्चों की शिक्षा तक पहुंच में सुधार लाने में उनके असाधारण काम के लिए प्रदान किया गया है.
- कॉमनवेल्थ पॉइंट ऑफ़ लाइट अवार्ड्स उन उत्कृष्ट व्यक्तिगत स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हैं, जो अपने समुदाय में बदलाव कर रहे हैं.
प्रश्न. भारत का पहला ‘अमृत सरोवर (Amrit Sarovar)’ कहाँ स्थापित किया गया है?
उत्तर. रामपुर (उत्तरप्रदेश)
प्रश्न. कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘परामर्श विकास केंद्र (CDC)’ का विलय किस संस्थान के साथ करने की घोषणा की है?
उत्तर. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)
प्रश्न. “Chinese Spies: From Chairman Mao to Xi Jinping (चाइनीज स्पाइज: फ्रॉम चेयरमैन माओटू शी जिनपिंग)’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर. रोजर फालिगोट
प्रश्न. किस राज्य की ई-प्रस्ताव प्रणाली की प्रमुख पहल ने प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार ‘वल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसाइटी फोरम प्राइज 2022’ जीता है?
उत्तर. मेघालय
प्रश्न. लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro – L&T) ने हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
उत्तर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई
29 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स – Click here
आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
उत्तर. इब्राहिम लोदी (1517-26 ई)
प्रश्न. महात्मा गाँधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर. बेलगांव (1924)
प्रश्न. बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
उत्तर. विटामिन B1
प्रश्न. ब्रायोफाइट किस वनस्पति से सम्बंधित है?
उत्तर. मार्केन्शिया
प्रश्न. 1857 के विद्रोह पर आधरित इन मेमोरियम पेंटिंग किसने बनवाया था?
उत्तर. सर जोसेफ नोएल पाटन
प्रश्न. गीत गोविंद के रचयिता कौन है?
उत्तर. जयदेव
प्रश्न. फूलों के अध्ययन को कहते है?
उत्तर. एंथोलॉजी
प्रश्न. भारत में सांप्रदायिक चुनावी प्रणाली सबसे पहले किस रिफॉर्स द्वारा शुरू की गई थी?
उत्तर. मॉर्ले-मिंटो रिफॉर्स (1909)
प्रश्न. असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाला भारत का सबसे लंबा सड़क-सह-रेल पुल क्या कहलाता है?
उत्तर. बोगीबील ब्रिज
प्रश्न. कंप्यूटर में OLE का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर. Object Linking and Embedding