Daily Current Affairs 3 May 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 3 मई 2022 हिंदी में
3 May 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न. नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जारी ‘एशिया-प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक 2022 (Asia-Pacific Major Office Rent Index 2022)’ में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है?
उत्तर. हांगकांग
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जारी एशिया-प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक 2022 में हांगकांग शीर्ष स्थान पर रहा है,नाइट फ्रैंक के अनुसार हांगकांग 186 डॉलर प्रति वर्गफुट किराये के साथ पहले स्थान पर है.
- वहीं दिल्ली-NCR नौंवा सबसे महंगा बाजार है जहां किराया 62 डॉलर प्रति वर्गफुट प्रतिवर्ष (376 रुपये प्रति वर्गफुट प्रति माह) है.
- अंतरराष्ट्रीय संपत्ति परामर्शदाता कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया ने वर्ष 2022 की पहली तिमाही के लिए एशिया-प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक जारी किया है इसमें क्षेत्र के 23 शहरों में किराये की जानकारी जुटाई गई है.
सूचकांक में शीर्ष तीन शहर
- हांगकांग 186 डॉलर प्रति वर्ग फुट किराये
- सिंगापुर 105 डॉलर प्रति वर्ग फुट किराये
- टोक्यो101.2 डॉलर प्रति वर्ग फुट किराये
प्रश्न. चिकित्सा सहायता देने के व्यापक उद्देश्य के साथ INS घड़ियाल, ने मिशन सागर 9 के तहत किस देश को दवाओं की खेप प्रदान की है?
उत्तर. श्रीलंका
प्रश्न. अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA)’ ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अपना पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया है?
उत्तर. नंद मूलचंदानी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA)’ ने भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को अपना पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया है.
CIA – Central Intelligence Agency
- स्थापना – 26 जुलाई 1947
- मुख्यालय – लैंगली (अमेरिका)
- निदेशक – विलियम जे. बर्न्स
पिछली टॉप-5 अंतर्राष्ट्रीय नियुक्ति
- स्लोवेनिया (Slovenia)’ के नए प्रधान मंत्री – रॉबर्ट गोलोब
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)’ के नए महाप्रबंधक – वसीम खान
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC)’ ने मानव अधिकारों और जलवायु परिवर्तन के लिए दुनिया का पहला स्वतंत्र विशेषज्ञ किसे नियुक्त किया है – डॉ इयान फ्राई
- अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU’) प्रबंधन परिषद समिति की नई उपाध्यक्ष – अपराजिता शर्मा
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)’ के नए महानिदेशक – गिल्बर्ट एफ होंगबो
प्रश्न. विश्व हास्य दिवस 2022 (WORLD LAUGHTER DAY 2022)’ कब मनाया गया है?
उत्तर. 1 मई (मई महीने के पहले रविवार)
प्रश्न. ‘विश्व टूना दिवस 2022 (World Tuna Day 2022)’ कब मनाया गया है?
उत्तर. 2 मई
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हर साल 2 मई को, विश्व टूना दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा टूना मछली के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है.
टूना मछली के बारे में
- टूना एक विशेष प्रकार की मछली है, जिसे टन्नी (Tunny) के नाम से भी जाना जाता है, यह मछली ‘थुन्निनी (Thunnini)’ नामक मछलियों की प्रजाति से संबंध रखती है.
- वर्ष 2022 की थीम – ‘हमारा टूना, हमारी विरासत’
प्रश्न. किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने समुद्री जल को बिना फिल्टर पीने लायक बनाने के लिए पोर्टेबल डिसेलिनेशन (Portable Desalination)’ नामक उपकरण को विकसित किया है?
उत्तर. मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), अमेरिका
प्रश्न. दुनिया का पहला टैक्सी फ्लाइंग एयरपोर्ट ‘अरबन एयर वन वर्टिपोर्ट (Urban Air One Vertiport)’ किस देश मे बनाया गया है?
उत्तर. इंग्लैंड
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इंग्लैंड के कोवेंट्री शहर में दुनिया का पहला वर्टिकल एयरपोर्ट बनाया गया है, इसे अरबन एयर वन वर्टिपोर्ट का नाम दिया गया है, इस वर्टिपोर्ट में गुंबद के आकार की इमारत के ऊपर 14 मीटर चौड़ा लॉन्चपैड है, जहां से वाहन उड़ान भरेंगे.
- एयर वन वर्टिपोर्ट को कोवेंट्री शहर में इस लिए बनाया गया है क्योंकि यह शहर इंग्लैंड के सेंटर में है और यहां से दूसरे शहरों की एयर कनेक्टिविटी बेहतर और आसान होगी.
- वर्टिपोर्ट एयरपोर्ट का इस्तेमाल फ्लाइंग टैक्सी, फ्लाइंग कार्स और ड्रोन के लिए किया जाएगा.
पिछले टॉप-5 विश्व में पहला से जुड़े प्रश्न
- सौर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली’ एयरलाइन कौन सी बनी है – स्विस इंटरनेशनल एयरलाइन
- 60 मिलियन से अधिक डीमैट खातों को पंजीकृत करने वाला विश्व का पहला डिपॉजिटरी’ कौन बना है – सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (भारत)
- मेटावर्स (Metaverse) में स्थापित करने वाला दुनिया का पहला बैंक कौन-सा बना है – जेपी मॉर्गन बैंक (अमेरिका)
- भारत के ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI)’ को अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा बना है – नेपाल
- नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा बना है – इजराइल
प्रश्न. अविभाज्य सुरक्षा के सिद्धांत को बनाए रखने के लिये वैश्विक सुरक्षा पहल (GSI)’ को शुरू करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है?
उत्तर. चीन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अविभाज्य सुरक्षा के सिद्धांत को बनाए रखने के लिये चीन वैश्विक सुरक्षा पहल (GSI)’ को शुरू करने वाला विश्व का पहला देश बना है.
- अविभाज्य सुरक्षा के सिद्धांत का अर्थ है कि कोई भी देश दूसरे देश की सुरक्षा कीमत पर अपनी सुरक्षा को मज़बूत नहीं कर सकता है.
- वैश्विक सुरक्षा पहल एक साझा, व्यापक, सहकारी और टिकाऊ सुरक्षा एवं आपसी सम्मान, खुलेपन तथा एकीकरण के लिये एशियाई सुरक्षा मॉडल के निर्माण के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
चीन (China)
- चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है
- चीन की राजधानी – बीजिंग
- चीन की Currency – रेनमिनबी (युयान)
- चीन के राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
- चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम – मैकमोहन रेखा
- चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी (6300 km) है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है
- कागजी मुद्रा जारी करने वाला विश्व का पहला देश – चीन
- किस देश की सीमा सबसे ज्यादा देशों के साथ लगती है – चीन (14)
प्रश्न. भारत के नए विदेश सचिव (Foreign Secretary)’ कौन बने है?
उत्तर. विनय मोहन क्वात्रा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव बने है
- विनय मोहन क्वात्रा, हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लेंगे
पिछली टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति
- ऑनलाइन फिनटेक प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज (Indifi Technologies) के नए सलाहकार – रजनीश कुमार
- भारतीय थल सेना के नए उपाध्यक्ष (Vice Chief of Army Staff)’ – BS राजू
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes – NCSC) के अध्यक्ष – विजय सांपला
- नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (NASSCOM)’ के नए अध्यक्ष – कृष्णन रामानुजम
- ‘भारतीय हज समिति (Haj Committee of India – HCoI)’ के नए अध्यक्ष – अब्दुल्ला कुट्टी
प्रश्न. 1 मई 2022 को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?
उत्तर. महाराष्ट्र और गुजरात
प्रश्न. केंद्र सरकार ने राजस्थान में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया है?
उत्तर. महेश नगर हॉल्ट
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्र सरकार ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर नया नाम महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया है.
- 2018 में राजस्थान में चुनाव से पहले तीन गाँवों के नाम बदले गए थे इसके अलावा, दो अन्य गाँवों ‘इस्माइल खुर्द’ का नाम पिचनावा खुर्द और ‘नरपाड़ा’ का नाम बदलकर ‘नरपुरा’ किया गया है.
पिछले टॉप-5 बदले गए नाम
- गुजरात के केवड़िया रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर नया नाम क्या हो गया है – एकता नगर रेलवे स्टेशन
- केंद्र सरकार ने नेहरू संग्रहालय (Nehru Memorial Museum) का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है – प्रधानमंत्री संग्रहालय
- भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड का नाम बदलकर क्या कर दिया है – ट्रेन मैनेजर
- मलेशिया के एयरएशिया समूह ने अपनी सूचीबद्ध होल्डिंग कंपनी ‘एयर एशिया (Air Asia)’ का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है – Capital A
- केंद्र सरकार ने शिवपुरी (मध्यप्रदेश) का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया है – कुंडेश्वर धाम
प्रश्न. IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)’ के नए कप्तान कौन बने है?
उत्तर. महेंद्र सिंह धोनी
प्रश्न. दूसरे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2022′(2nd Khelo Masters Games 2022) का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर. नई दिल्ली
महत्वपूर्ण बिंदु:
- दूसरे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2022 (Khelo Masters Games 2022) का आयोजन नई दिल्ली में शुरू हुआ है.
- इस खेल का आयोजन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है, इस प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेडसर इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली होंगे.
प्रश्न. जेनेटिक संसाधनों के संरक्षण के लिए किस राज्य सरकार ने भारत के पहले ‘जीन बैंक परियोजना (Gene Bank Project)’ को मंजूरी दी है?
उत्तर. महाराष्ट्र
महत्वपूर्ण बिंदु:
- महाराष्ट्र राज्य सरकार ने लुप्तप्राय जानवरों, फसलों, समुद्री और जैविक प्रजातियों के संरक्षण के लिए एक जीन बैंक परियोजना’ (Gene Bank Project) स्थापित करने की घोषणा की है, इसे महाराष्ट्र राज्य जैव विविधता बोर्ड (MSBB) द्वारा लागू किया जाएगा.
- यह भारत में इस तरह की पहली परियोजना है, इसका उद्देश्य महाराष्ट्र में समुद्री विविधता, स्थानीय फसलों के बीज और पशु विविधता सहित जेनेटिक रिसोर्सेज को संरक्षण प्रदान करना है.
प्रश्न. भारत के पहले मोटे अनाज से संचालित होने वाले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट (Greenfield Grain Based Ethanol Plant)’ का उद्धघाटन कहाँ हुआ है?
उत्तर. पूर्णिया (बिहार)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार की इथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद भारत के पहले मोटे अनाज से संचालित होने वाले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का उद्धघाटन पूर्णियां (बिहार) में किया गया है.
- यह प्लांट ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड (EIBPL) द्वारा स्थापित किया गया है.
- इस ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट की उत्पादन क्षमता 65 हजार लीटर प्रतिदिन है इसके साथ ही इस प्लांट से प्रतिदिन 27 टन एनिमल फीड बनाने के लिए जो पोषक तत्व से पूर्ण कच्चे माल की जरुरत होती है, उसका उत्पादन बायप्रोडक्ट के रुप में होगा.
3 मई 2022 के करंट अफेयर्स – Click here
आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. भारतीय मूल की कल्पना अंतरिक्ष में किस यान से गयी थी?
उत्तर. कोलंबिया
प्रश्न. कोलकाता में ‘मिशनरी ऑफ चैरिटी’ संगठन की स्थापना किसने की?
उत्तर. मदर टेरेसा
प्रश्न. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर. रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रश्न. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
उत्तर. आरती साहा
प्रश्न. सम्राट अशोक किसके पुत्र थे?
उत्तर. बिंदुसार
प्रश्न. ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ कहाँ स्थित है?
उत्तर. मुंबई
प्रश्न. सेरिब्रम (Cerebrum) किससे संबंधित है?
उत्तर. मस्तिष्क
प्रश्न. लार की प्रकृति होती है?
उत्तर. क्षारीय
प्रश्न. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपांतरित होती है?
उत्तर. रासायनिक ऊर्जा में