Daily Current Affairs 11 April 2022 in Hindi by NeedsEdu

Daily Current Affairs 11 April 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 11 अप्रैल 2022 हिंदी में

11 April 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

उत्तर. डॉ मनोज सोनी

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • डॉ मनोज सोनी’ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए अध्यक्ष बने है.
  • डॉ मनोज सोनी, प्रदीप कुमार जोशी का स्थान लेंगे

UPSC – Union Public Service Commission

  • संघ लोक सेवा आयोग
  • स्थापना – 1 अक्टूबर 1926
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • अध्यक्ष – डॉ मनोज सोनी

पिछली टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति

  1. भारतीय थल सेना के नए प्रमुख (Army Chief) कौन बनेंगे – मनोज पांडे
  2. भारत के नए विदेश सचिव (Foreign Secretary)’ कौन बने है – विनयमोहन क्वात्रा
  3. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के (NDA)’ के नए कमाडेंट कौन बने है – अजय कोचर
  4. सेना प्रशिक्षण केंद्र (Army Training Command- ARTRAC)’ के नए प्रमुख (Chief) कौन बने है – S S महल
  5. ‘भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (ASSOCHAM)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है – सुमंत सिन्हा

प्रश्न. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति रिपोर्ट में रेपो रेट को कितने प्रतिशत पर अवतरित रखा है?

उत्तर. 4%

प्रश्न. ’11वीं DGC लेडीज ओपन अमेचर गोल्फ चैम्पियनशिप (11th DGC Ladies Open Amateur Golf Championship 2022) का ख़िताब किसने जीता है?

उत्तर. रिया जादौन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • तेरह वर्षीय रिया जादोन (Riya Jadon)’ ने अपनी बड़ी बहन लावण्या जादोन (Lavanya Jadon) को हराकर GDC लेडीज ओपन अमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप 2022 का खिताब जीत लिया है.
  • आयोजन स्थल – नई दिल्ली
  • संस्करण – 11वां

पिछले टॉप-5 खेल पुरस्कार

  1. फॉर्मूला वन रेस ‘सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2022 (Saudi Arab Grand Prix 2022)’ का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है – मैक्स व पेन
  2. ‘ओबैदुल्ला खान हेरिटेज हॉकी कप 2022 (Obaidullah Khan Heritage Hockey Cup 2022)’ का खिताब किसने जीता है – भारतीय रेलवे
  3. स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (Swiss Open Super 300 Badminton Tournament 2022)’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है – पीवी सिंधु
  4. 19वीं एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2022 (Asian Billiards Championship 2022)’ का खिताब किसने जीता है – पंकज आडवाणी
  5. प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabbadi League 2022)’ के सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता है – दबंग दिल्ली

प्रश्न. IT कंपनी इन्फोसिस और औद्योगिक तकनीक कंपनी रोल्स-रॉयस ने ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल इनोवेशन सेंटर (Aerospace Engineering and Digital Innovation Centre)’ को कहाँ लॉन्च किया है?

उत्तर. बेंगलुरु (कर्नाटक)

प्रश्न. विश्व होम्योपैथी दिवस 2022 (World Homeopathy Day 2022) कब मनाया गया है?

उत्तर. 10 मार्च 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • वर्ल्ड होम्योपैथी दिवस होम्योपैथी के संस्थापक जर्मन चिकित्सक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन (Dr. Christian Friedrich Samuel Hahnemann) की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.
  • वर्ष 2022 की थीम – होम्योपैथी: पीपल्स च्वॉएस फॉर वेलनेस’ (Homeopathy: People’s Choice for Wellness)

पिछले टॉप-5 दिवस

  1. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 7 अप्रैल, (थीम- हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य)
  2. विश्व रंगमंच दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 27 मार्च, (थीम- ‘थिएटर एंड ए कल्चर ऑफ पीस)
  3. ‘अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2022 (विश्व वानिकी दिवस 2022)’ कब मनाया गया है – 21 मार्च, (थीम- ‘वन और सतत उत्पादन और खपत)
  4. विश्व नींद दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 18 मार्च, (थीम- क्वालिटी स्लीप, साउंड माइंड, हैप्पी वर्ल्ड)
  5. वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस 2022 (Global Recycling Day 2022)’ कब मनाया गया है – 18 मार्च, (थीम- रीसाइक्लिंग फ्रटर्निटी)

प्रश्न. 9 अप्रैल 2022 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कौन-सा वीरता दिवस (शौर्य दिवस) मनाया है?

उत्तर. 57वां, (स्थापना- 27 जुलाई 1939)

प्रश्न. महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘अवसर (AVSAR)’ नामक योजना किसने शुरू की है?

उत्तर. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)’ ने महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें सही अवसर प्रदान करने के लिए ‘अवसर (AVSAR)’ नामक योजना शुरू की है AVSAR- Airport as Venue for Skilled Artisans of The Region (क्षेत्र के कुशल कारीगरों के लिए स्थान के रूप में हवाई अड्डा).
  • उद्देश्य – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ‘अवसर’ (AVSAR) योजना के माध्यम से स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों को एक-एक कर 15 दिनों की अवधि के लिए मंच प्रदान करेगा.

AAI – Airports Authority of India

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एक संगठन/प्राधिकरण है, जो कि भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है.
  • स्थापना – 1 अप्रैल, 1995
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • अध्यक्ष – संजीव कुमार

प्रश्न. किस देश ने पृथ्वी अवलोकन के लिए नए उपग्रह गावफेन-3, 03 (Gaofen-3, 03) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

उत्तर. चीन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • चीन ने जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च-4C रॉकेट पर एक नया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह गावफेन-3, 03 (Gaofen-3, 03) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
  • यह उपग्रह चीन को अपने समुद्री हितों की रक्षा करने में मदद करने के लिए छवियों को कैप्चर करेगा.

चीन (China)

  • चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है
  • चीन की राजधानी – बीजिंग
  • चीन की Currency – रेनमिनबी (युयान)
  • चीन के राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
  • चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम – मैकमोहन रेखा
  • चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी (6300 km) है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है
  • कागजी मुद्रा जारी करने वाला विश्व का पहला देश – चीन
  • किस देश की सीमा सबसे ज्यादा देशों के साथ लगती है – चीन (14)

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के इतिहास में चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ को किसने लिखा है?

उत्तर. गीतांजलि श्री

प्रश्न. ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 (World Press Photo of the year 2022)’ का पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर. एम्बर ब्रैकेन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • कनाडा के फ़ोटोग्राफ़र ‘एम्बर ब्रैकेन (Amber Bracken)’ ने कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल (Kamloops Residential School) शीर्षक वाली एक तस्वीर के लिए वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार जीता.
  • वार्षिक ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर अवार्ड’ डच फाउंडेशन वर्ल्ड प्रेस फोटो द्वारा आयोजित वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड्स का हिस्सा है.
  • यह पुरस्कार फोटोग्राफरों को दृश्य पत्रकारिता के पिछले वर्ष में योगदान देने वाली सर्वश्रेष्ठ एकल एक्सपोज़र तस्वीरों के लिए प्रदान किया जाता है.

पिछले टॉप-5 पुरस्कार

  1. प्रतिष्ठित ‘ओ हेनरी पुरस्कार 2022 (O. Henry Award 2022)’ किसने जीता है – अमर मित्रा
  2. उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी के लिए ‘चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021 (Chameli Devi Jain Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है – आरिफा जौहरी
  3. किस बैंक के (MD & CEO) को बिज़नेस स्टैण्डर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21′ चुना गया है – संदीप बक्शी (ICICI बैंक)
  4. राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 (National Water Awards 2022)’ में सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में पहला पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है – उत्तर प्रदेश
  5. ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति कौन बने है – रिज अहमद

प्रश्न. केंद्र सरकार ने भारतीय सेनाओं में युवाओं की 3 से 5 साल की भर्ती के लिए किस योजना को शुरू किया है?

उत्तर. अग्निपथ भर्ती प्रवेश

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • केंद्र सरकार ने भारतीय सेनाओं में युवाओं की 3 से 5 साल की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती प्रवेश’ योजना शुरू की है.
  • इसमें तीनों सेनाओं के लिए युवाओं की भर्ती 3 से 5 साल के लिए ही की जाएगी, नियुक्ति पाने वाले युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा.
  • इसके माध्यम से चयनित उम्मीदवार को आतंकवाद विरोधी अभियान, खुफिया जानकारी जुटाने और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में काम का मौका मिलेगा.

प्रश्न. भारत में ‘एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC)’ के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसने ‘AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स’ का किया गठन किया है?

उत्तर. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स’ का गठन किया है.
  • इस टास्क फोर्स का नेतृत्व Information and Broadcasting (I & B) सचिव करेंगे, यह टास्क फोर्स 90 दिनों के भीतर अपनी पहली कार्य योजना तैयार करेगी AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स का मुख्य कार्य नेशनल AVGC पॉलिसी, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसको लेकर फ्रेमवर्क तैयार करना होगा जिससे की इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिल सके.
  • वर्तमान समय में ‘अनुराग सिंह ठाकुर’ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रमुख मंत्री है.

प्रश्न. केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021-22 में भारत का कृषि उत्पादों का रिकार्ड निर्यात कितना रहा है?

उत्तर. 50 बिलियन डॉलर

प्रश्न. विश्व डबल्स स्क्वै श चैंपियनशिप 2022 (World Doubles Squash Championship 2022)’ के मिश्रित युगल मैच किन दो खिलाड़ियों ने भारत के लिए पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर. दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ग्लास्गो में आयोजित विश्व डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप 2022 के फाइनल मैच में भारत की दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल ने इंग्लैंड के एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स को 11-6, 11-8 से हराकर भारत के लिए पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.
  • जिसके साथ मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतने वाली यह भारत की यह पहली जोड़ी बन गई है.
  • आयोजन स्थल – ग्लास्गो (स्कॉटलैंड)

प्रश्न. चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना (International Air Connectivity Scheme)’ किसने शुरू की है?

उत्तर. नागरिक उड्डयन मंत्रालय

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना (International Air Connectivity Scheme – IACS) शुरू की गई है.
  • जिसका उद्देश्य भारत के कुछ राज्यों से कुछ चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क बढ़ाना है ताकि सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके
  • वर्तमान समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री है.

पिछली टॉप-5 केंद्र सरकार की योजना

  1. महिलाओं के लिए समर्थ (SAMARTH) नाम से एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान को किसने शुरू किया है – नारायण राणे (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री).
  2. महिलाओं के लिए स्त्री मनोरक्षा (Stree Manoraksha)’ परियोजना को किसने शुरू किया है – स्मृति ईरानी (महिला एवं बाल विकास मंत्री).
  3. तटीय मछुआरा समुदायों की आजीविका और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए ‘सागर परिक्रमा कार्यक्रम (Sagar Parikrama Program)’ को किसने शुरू किया है – पुरुषोत्तम रूपाला (केन्द्रीय मत्स्यपालन, और पशुपालन मंत्री)
  4. केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापिस लाने के लिए किस मिशन को शुरू किया गया है – ऑपरेशन गंगा
  5. भारतीय भाषाओं के प्रचार पर जोर देने के लिए भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी (Bhasha Certificate Selfie)’ अभियान को किस मंत्रालय ने शुरू किया है – शिक्षा मंत्रालय

10 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स – Click here


आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. सक्ष्मदर्शी का अविष्कार किसने किया था?

उत्तर. जेड. जानसेन

प्रश्न. विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था?

उत्तर. स्पूतनिक-1

प्रश्न. आवृत्ति (Frequency) का एस. आई. मात्रक क्या है

उत्तर. हर्ट्ज़

प्रश्न. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है?

उत्तर. 4 मिनट

प्रश्न. भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरुस्कार कौन सा है?

उत्तर. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

प्रश्न. ‘सोशल हार्मनी’ (Social Harmony) नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर. नरेंद्र मोदी

प्रश्न. भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर. 28 फ़रवरी

प्रश्न. उस समुद्र का नाम बताइए जो एशिया को अफ्रीका से अलग करता है?

उत्तर. लाल सागर

प्रश्न. भारत में राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर. राष्ट्रपति

प्रश्न. ‘भारतीय उपद्रव का पिता’ किन्हें कहा जाता है?

उत्तर. बाल गंगाधर तिलक

Leave a Comment

error: Content is protected !!