Daily Current Affairs 11 March 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 11 मार्च 2022 हिंदी में
11 March 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न. दक्षिण कोरिया के नए ‘राष्ट्रपति (President)’ कौन बने है?
उत्तर. यून सुक इयोल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- यून सुक इयोल, मून जे का स्थान लेंगे.
दक्षिण कोरिया (South Korea)
- दक्षिण कोरिया एशिया महाद्वीप में स्थित है.
- दक्षिण कोरिया की राजधानी – सियोल
- दक्षिण कोरिया की Currency – दक्षिण कोरियाई वॉन
- दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री – किम बू क्यूम
- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति – यून सुक इयोल
- सैमसंग, हुंडई, एल जी का मुख्यालय कहां स्थित है – दक्षिण कोरिया
- उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की अंतराष्ट्रीय सीमा का क्या नाम है – 38वीं समानांतर रेखा
- दक्षिण कोरिया की संसद का क्या नाम है – नेशनल असेंबली
प्रश्न. ‘भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)’ ने फीचर फोन के लिए कौन-सा UPI आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है?
उत्तर. UPI 123PAY
प्रश्न. विश्व गुर्दा दिवस 2022 (World Kidney Day 2022)’ कब मनाया गया है?
उत्तर. 10 मार्च
महत्वपूर्ण बिंदु:
- जॉइंट स्टीयरिंग कमेटी द्वारा विश्व गुर्दा दिवस’ मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है, विश्व गुर्दा दिवस मनाने का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य के लिए गुर्दे के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दुनिया भर में गुर्दे की बीमारी और इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की आवृत्ति और प्रभाव को कम करना है.
- वर्ष 2022 की थीम – किडनी हेल्थ फॉर ऑल
पिछले टॉप-5 दिवस और थीम
- विश्व वन्यजीव दिवस 2022 – 03 मार्च, (थीम- Recovering Key Species For Ecosystem Restoration)
- विश्व श्रवण दिवस 2022 – 03 मार्च, (थीम- To hear for life, listen with care)
- शून्य भेदभाव दिवस 2022′- 01 मार्च, (थीम- Remove Laws That Harm, Create Laws That Empower)
- दुर्लभ रोग दिवस 2022′- 28 फरवरी, (थीम- Share Your Colors)
- ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022’- 28 फरवरी (थीम- Integrated Approach in Science and Technology for Sustainable Future)
प्रश्न. ‘पोल जंपिंग (Pole vault)’ प्रतियोगिता में 6.19 मीटर ऊंची कूद लगाकर किस खिलाड़ी ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर. मोंडो डुप्लांटिस
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ओलंपिक चैम्पियन मोंडो डुप्लांटिस ने बेलग्रेड इंडोर मीटिंग में 6.19 मीटर की कूद लगाकर अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, डुप्लांटिस ने इससे पहले ग्लास्गो इंडोर प्रतियोगिता में 6.18 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था.
पिछले टॉप-5 रिकार्ड से जुड़े प्रश्न
- एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank – ADB)’ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, इसने 2021 में भारत को रिकॉर्ड कितना ऋण प्रदान किया है – 4.6 बिलियन अमरीकी डालर
- दुनिया में ककड़ी और खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक कौनसा देश बना है – भारत
- विदेशी टीमों के घर पर एकदिवसीय इंटरनेशनल (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है – विराट कोहली
- अंक ज्योतिषि में पहली बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और 2022 का पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड किस भारतीय ने बनाया है – जेसी चौधरी
- किस देश के कृत्रिम सूरज ने 17 मिनट तक 7 करोड़ डिग्री सेल्सियस ऊर्जा निकाल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है – चीन
प्रश्न. धोखाधड़ी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘BE(A)WARE’ नामक पुस्तिका को किस राष्ट्रीय संस्थान ने लॉन्च किया है?
उत्तर. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
प्रश्न. भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दुनिया के सबसे बड़े ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना कहाँ की जाएगी?
उत्तर. जामनगर (गुजरात)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत गुजरात के जामनगर में की जाएगी.
- यह दुनिया में पारम्परिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र ग्लोबल आउट पोस्टेड वैश्विक केंद्र होगा.
WHO – World Health Organization
- विश्व स्वास्थ्य संगठन
- WHO ने 7 अप्रैल, 1948 से कार्य आरंभ किया, अतः वर्तमान में 7 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
- यह एक अंतर-सरकारी संगठन है तथा सामान्यतः अपने सदस्य राष्ट्रों के स्वास्थ्य मंत्रालयों के सहयोग से कार्य करता है.
- स्थापना – 7 अप्रैल 1948
- मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
- महानिदेशक – टैड्रोस ऐडहेनॉम
- WHO के वर्तमान सदस्य देश – 194
- भारत WHO का सदस्य कब बना – 24 अक्टूबर, 1945
- WHO का दक्षिण पूर्व एशिया का मुख्यालय – नई दिल्ली
प्रश्न. दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का उत्पादक देश कौन-सा बना है?
उत्तर. अमेरिका
प्रश्न. ‘भारतीय वायु सेना अकादमी (IAFA)’ के नए कमांडेंट कौन बने है?
उत्तर. भूषण पटवर्धन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘भारतीय वायु सेना अकादमी (IIFA) भारतीय वायु सेना का प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र है
- स्थापना – 1969
- मुख्यालय – हैदराबाद (तेलंगाना)
Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)
- स्थापना – 8 अक्टूबर 1932
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
- वायु सेना के प्रमुख – विवेक राम चौधरी
- वायु सेना के उप प्रमुख – संदीप सिंह
- राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट कौन है – शिवांगी सिंह
- वायु सेना में प्रथम भारतीय महिला फाइटर पायलट का क्या नाम है – भावना कंठ
- वायु सेना में प्रथम भारतीय महिला पायलट का क्या नाम है – हरिता कौर देओल
प्रश्न. ‘शतरंज टूर्नामेंट’ पँडिस्काची कैटोलिका इंटरनेशनल ओपन 2022′ का खिताब किसने जीता है?
उत्तर. एस एल नारायणन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन ने पँडिस्काची कैटोलिका अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन (Grandiscacchi Cattolica International Open) का खिताब जीत लिया है, वहीं आर प्रज्ञाननंद इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहे है.
- आयोजन स्थल – इटली
पिछले टॉप-5 शतरंज से जुड़े प्रश्न
- 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022′ खेल का आयोजन कहाँ हुआ है – कानपुर (उत्तरप्रदेश)
- शतरंज टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने है – रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
- शतरंज टूर्नामेंट ‘टाटा स्टील चैलेंजर्स 2022 (Tata Steel Challenger 2022)’ का खिताब किसने जीता है – अर्जुन एरिगैसी
- विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप 2021 (World Rapid Chess Championship 2021) का खिताब किसने जीता है – नोदिरबेक अब्दसत्तोरोव
- भारत के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर (chess grandmaster) कौन बने है – भरत सुब्रमण्यम
प्रश्न. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रफीक तरार का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर. पाकिस्तान
प्रश्न. महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘मातृशक्ति उदयमिता योजना (Matrushakti Udyamita Scheme) को किसने शुरू किया है?
उत्तर. मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा के मुख्यमंत्री)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘मातृशक्ति उदयमिता योजना के तहत, जिन महिलाओं की पारिवारिक वार्षिक आय सत्यापित आंकड़ों के आधार पर 5 लाख रुपये से कम है, उन्हें वित्तीय संस्थानों द्वारा 3 लाख रुपये तक के सॉफ्ट लोन प्रदान किया जाएगा.
प्रश्न. भारत का पहला 100 प्रतिशत महिला-स्वामित्व वाला (FLO) औद्योगिक पार्क’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है?
उत्तर. हैदराबाद (तेलंगाना)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- यह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तरह का पहला औद्योगिक पार्क है, इस पार्क का उद्घाटन तेलंगाना के उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने किया है.
- FLO औद्योगिक पार्क का नाम FICCI Ladies Organization (FLO) के नाम पर रखा गया है, जो तेलंगाना सरकार के सहयोग से इसे बढ़ावा दे रहा है.
पिछले टॉप-5 भारत का पहला से जुड़े प्रश्न
- सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली ‘एम्बुलेंस सेवा’ कहाँ पर शुरू की गई है – चेन्नई (तमिलनाडु)
- BSES ‘यमुना पावर लिमिटेड (BYPL)’ द्वारा भारत का पहला ‘स्मार्ट मैनेज्ड ईवी चार्जिंग स्टेशन कहाँ पर खोला गया है – नई दिल्ली
- विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022′ के व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है – पूजा जातयान
- भारतीय रेलवे द्वारा देश का पहला केबल रेल ब्रिज कहाँ बनाया जाएगा – जम्मू कश्मीर
- नदियों में ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है – असम
प्रश्न. 2041 जलवायु बल अंटार्कटिका अभियान (Climate Force Antarctica Expedition) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर. आरुषि वर्मा
प्रश्न. टीकाकरण अभियान ‘मिशन इन्द्रधनुष (Mission Indradhanush)’ के तहत संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में भारत का कौन-सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?
उत्तर. ओडिशा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में ओडिशा भारत में पहले स्थान पर रहा है.
- ओडिशा राज्य में लक्षित महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रखने और रोगों के लड़ने के लिए उनकी क्षमता बढ़ाने वाले इस अभियान के तहत 90.5% लक्ष्य हासिल कर लिया गया है.
मिशन इंद्रधनुष
- ‘मिशन इंद्रधनुष’ 2014 में देश के सभी नागरिकों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी इसका उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के साथ-साथ सभी गर्भवती महिलाओं को आठ वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण करना है.
प्रश्न. भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में दुनिया की सबसे लंबी (100 फीट लंबी और 30 फीट ऊंची) प्रतिमा कहाँ बनाई जा रही है?
उत्तर. बोधगया (बिहार)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- बोध गया में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में दुनिया की सबसे लंबी प्रतिमा बन रही है, बुद्ध इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन द्वारा निर्मित यह प्रतिमा 100 फीट लंबी और 30 फीट ऊंची होगी.