Daily Current Affairs 19 March 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 19 मार्च 2022 हिंदी में
19 March 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न. वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए 31वें GD बिड़ला पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर. नारायण प्रधान
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नारायण प्रधान को छोटे प्रकाश सामग्री के नए आकार को डिजाइन करने में मदद करने के लिए GD बिड़ला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
- GD बिड़ला पुरस्कार 50 वर्ष से कम आयु के प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिकों को विज्ञान की किसी भी शाखा में उनके मौलिक और उत्कृष्ट योगदान के लिए मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है.
पिछले टॉप-5 पुरस्कार
- जेनेसिस प्राइस 2022′ से किसे सम्मानित किया गया है – अल्बर्ट वोला
- प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार’ 2021′ से किसे सम्मानित किया गया है – हर्षाली मल्होत्रा
- गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण कोरियाई अभिनेता कौन बने है – ओह यंग-सू
- मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021′ किस देश को मिला है – डेनमार्क
- रामनाथ गोयनका पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है – जिशान ए लतीफ
प्रश्न. रूस ने इंस्टाग्राम एप’ की जगह कौन-सा नया एप लॉच किया है?
उत्तर. रॉसग्राम
प्रश्न. किस राज्य के राजस्व विभाग ने भूमि सर्वेक्षण या भूमि विवरण प्राप्त करने के लिए एक दिशांक ऐप (Dishaank App)’ को लॉन्च किया है?
उत्तर. कर्नाटक
महत्वपूर्ण बिंदु:
- दिशांक एप्प को ‘कर्नाटक राज्य रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (KSRSAC)’ के भौगोलिक सूचना प्रणाली कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है.
- इस ऐप का उद्देश्य नागरिकों को भूमि डेटाबेस में दर्ज भूमि और उसके स्वामित्व के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाना है.
पिछली टॉप-5 एप
- नदियों में ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है – असम
- किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए ‘किसान ऐप (KISAN APP)’ को किस संस्थान ने लॉन्च किया है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रूड़की
- कमिट टू क्विट अभियान के तहत ‘तंबाकू छोड़ो ऐप’ को किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए CGHS की उन्नत वेबसाइट और MyCGHS ऐप को किसने लॉन्च किया है – डा. मनसुख मंडाविया
- राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘अपना कांगड़ा (Apna Kangra)’ ऐप को किस राज्य की सरकार ने लांच किया है – हिमाचल प्रदेश
प्रश्न. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी’ के नाम पर ग्रीन ट्रायंगल (Green Triangle) का उद्धघाटन कहाँ किया गया है?
उत्तर. एटनानारिवो (मेडागास्कर)
प्रश्न. ’14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर. नई दिल्ली (भारत)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान की तरफ से उनके प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
- इस वार्षिक शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही हिंदप्रशांत महासागर की स्थिति और भावी सैन्य सहयोग पर खास तौर पर चर्चा की जाएगी.
पिछले टॉप-5 सम्मेलन
- QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक कहाँ आयोजित हुई – मैलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
- महासागरों को संरक्षित करने के लिए ‘वन ओशन शिखर सम्मेलन 2022’ की अध्यक्षता किस देश ने की है – फ्रांस
- प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा’ का आयोजन कहाँ किया गया है – नैरोबी (केन्या)
- पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन’ की अध्यक्षता किसने की है – नरेंद्र मोदी
- किस देश की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक आयोजित हुई – चीन
प्रश्न. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स के लिए ऑन-डिवाइस’ वॉलेट फीचर को किसने लॉन्च किया है?
उत्तर. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
प्रश्न. स्पोर्ट्स क्लोदिंग ब्रांड कंपनी ‘PUMA’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
उत्तर. जॉर्ज रसेल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- फॉर्मला वन रेसर जॉर्ज रसेल स्पोर्टस क्लोदिंग ब्रांड कंपनी PUMA के नए ब्रांड एम्बेसडर बने है.
PUMA
- स्थापना – 1948
- संस्थापक – रुडोल्फ डसलेर
- मुख्यालय – जर्मनी
प्रश्न. रिसर्च प्लेटफार्म हुरुन द्वारा जारी ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 (M3M Global Rich List 2022) रिपोर्ट के अनुसार एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है?
उत्तर. मुकेश अंबानी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 के शीर्ष 10 चार्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं पिछले एक साल में इनकी सम्पत्ति 24 फीसदी बढ़कर 103 अरब डॉलर हो गई है.
विश्व में शीर्ष तीन अरबपतियों के नाम
- एलोन मस्क (टेस्ला और स्पेसएक्स) – सम्पत्ति 205 अरब डॉलर
- जेफ बेजोस (अमेज़न) – सम्पत्ति 188 अरब डॉलर
- बर्नार्ड अरनॉल्ट (LVMH) – सम्पत्ति 153 अरब डॉलर
प्रश्न. भारतीय मूल की किस महिला को यूके चिल्ड्रन बुक अवार्ड के लिए चुना गया है?
उत्तर. मनजीत मान
प्रश्न. ‘आयुध निर्माण दिवस 2022 (Ordnance Factory Day 2022)’ कब मनाया गया है?
उत्तर. 18 मार्च
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हर वर्ष 18 मार्च को भारतीय आयुध निर्माण दिवस मनाया जाता है, इस दिन ऑर्डनेंस फैक्ट्री दिवस भी कहा जाता है.
- 18 मार्च 1802 में कोसीपुर, कोलकाता में भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माण फैक्ट्री स्थापित की गयी थी, जिसके उपलक्ष्य में हर साल यह दिवस मनाया जाता है.
पिछले टॉप-5 दिवस
- विश्व संपर्क दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 15 मार्च
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 15 मार्च, (थीम – फेयर डिजिटल फाइनेंस)
- अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 14 मार्च, (थीम – गणित एकता)
- विश्व गुर्दा दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 10 मार्च, (थीम- किडनी हेल्थ फॉर ऑल)
- धूम्रपान निषेध दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 9 मार्च, (थीम – quitting smoking doesn’t have to be stressful)
प्रश्न. ‘चारधाम परियोजना समिति (Chardham Project Committee)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
उत्तर. जस्टिस एके सीकरी
प्रश्न. ‘अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFF)’ के 26वें संस्करण का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर. तिरुवनंतपुरम (केरल)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केरल राज्य में 26वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 18 से 25 मार्च, के बीच तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
- बांग्लादेशी निर्देशक अब्दुल्ला मोहम्मद साद द्वारा निर्देशित ‘रेहाना मरियम नूर’ इस साल के फिल्म महोत्सव की ओपनिंग फिल्म होगी.
प्रश्न. ‘Rahul Bajaj: An Extraordinary Life’ नामक पुस्तक को किसने लिखा है?
उत्तर. गीता पीरामल
प्रश्न. भारत का पहला स्वदेशी ड्रेजर’ समुद्री जहाज बनाने के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
उत्तर. ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया (DCI)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ एक ऐतिहासिक समुद्री जहाज निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
- ड्रेजर – समुद्री तल पर तलछट के जमाव को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले एक उपकरण को ड्रेजर कहा जाता है.
पिछले टॉप-5 समझौता
- सस्टेनेबल सिटीज इंडिया’ कार्यक्रम को डिजाइन करने के लिए ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA)’ ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – विश्व आर्थिक मंच (WEF)
- किस भारतीय कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी, होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप फॉक्सकॉन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – वेदांता
- देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर ने ‘सुजुकी इनोवेशन सेंटर (SIC)’ स्थापित करने के लिए किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के साथ समझौता किया है – IIT हैदराबाद
- केरल राज्य ने स्वच्छ ऊर्जा तकनीक (Clean Energy International Incubation Centre – CEIIC) विकसित करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – सोशल अल्फा (बेंगलुरु)
- SBI ने ‘ सौर ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है – Tata Power Solar Systems
प्रश्न. 36वें इंटरनेशनल जियोलॉजिकल कांग्रेस (IGC)’ सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा?
उत्तर. नई दिल्ली
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 36वें अंतर्राष्ट्रीय भू-वैज्ञानिक कांग्रेस सम्मेलन को नई दिल्ली में अयोजित किया जाएगा तीन दिन का यह सम्मेलन भूविज्ञान और पेशेवर नेटवर्किंग के क्षेत्र में ज्ञान और अनुभव साझा करने का एक विशेष मंच प्रदान करेगा.
- सहयोगी संस्था के रूप में केंद्रीय खन्न मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के साथ बांग्लादेश, नेपाल तथा श्रीलंका की विज्ञान अकादमी भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगी.
- सम्मेलन की थीम – भू विज्ञानः समावेशी भविष्य के लिए मूलभूत विज्ञान
आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है?
उत्तर. मुंबई में
प्रश्न. दिल्ली की मोती मस्जिद किस मुगल शासक ने बनवायी थी?
उत्तर. औरंगजेब
प्रश्न. खजुराहों के मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर. मध्य प्रदेश
प्रश्न. कंप्यूटर और संचार प्रौद्योगिकी के संदर्भ में,1 मेगाबाइट किसके बराबर होता है?
उत्तर. 1024 किलोबाइट
प्रश्न. 1799 की श्रीरंगपट्टनम की लड़ाई में अंग्रेजी ने किसे हराया था?
उत्तर. टीपू सुलतान
प्रश्न. ‘कलुमार शिखर’ किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम बिंदु है?
उत्तर. विंध्य रेंज
प्रश्न. कोशिकागुच्छ (Glomerulus) और बोमैन्स कैप्सूल (Bowman’s Capsule) शरीर के किस अंग के भाग है?
उत्तर. गुर्दा (किडनी)
प्रश्न. पृथ्वी सतह की सबसे ऊपरी परत को क्या कहा जाता है?
उत्तर. क्रस्ट (भूपर्पटी)
प्रश्न. भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से कौन जोड़ता है?
उत्तर. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य (Gibraltar Strait)
प्रश्न. ‘टम्बल टर्न्स’ शब्द किस खेल से जुड़ा हुआ है?
उत्तर. तैराकी