Daily Current Affairs 22 April 2022 in Hindi by NeedsEdu

Daily Current Affairs 22 April 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 22 अप्रैल 2022 हिंदी में

22 April 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (Principal Scientific Advisor – PSA) कौन बने है?

उत्तर. अजय कुमार सूद

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • अजय कुमार सूद भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार बने है
  • अजय कुमार सूद, विजय राघवन का स्थान लेंगे

पिछली टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति

  1. ‘टाटा डिजिटल (Tata Digital)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है – एन चंद्रशेखरन
  2. ‘भारतीय दलहन और अनाज संघ (India Pulses and Grains Association- IPGA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है – बिमल कोठारी
  3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities-NCM) के अध्यक्ष कौन बने है – इकबाल सिंह लालपुरा
  4. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है – डॉ मनोज सोनी
  5. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के (NDA)’ के नए कमाडेंट कौन बने है – अजय कोचर

प्रश्न. ‘हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी वैश्विक स्वास्थ्य अरबपति सूची 2022 (Hurun Global Healthcare Rich List 2022)’ में कौन शीर्ष स्थान पर रहा है?

उत्तर. साइरस पूनावाला

महत्वपूर्ण बिंदु:

* सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ साइरस

पूनावाला हुरुन ग्लोबल हेल्थकेयर रिच लिस्ट 2022 में शीर्ष स्थान पर रहे है * साइरस पूनावाला 26 बिलियन अमरीकी डालर के साथ सूची में सबसे

ऊपर है

* इस सूची में चीन में सबसे अधिक (34) स्वास्थ्य उद्योग अरबपति हैं, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (16), स्विट्जरलैंड (15), जर्मनी (11), और भारत (9) स्वास्थ्य उद्योग अरबपति हैं

रिपोर्ट में शीर्ष तीन स्वास्थ्य उद्योगपतियों की सूची1) साइरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट, इंडिया) 2) थॉमस फ्रिस्ट जूनियर और फैमिली (HCA हेल्थकेयर, अमेरिका) 3) ली ज़िटिंग और जू हैंग (माइंड्रे, चीन)

* रिपोर्ट जारीकर्ता- हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट

  1. किस देश ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक

मिसाइल ‘सरमत (Sarmat)’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ? A.उत्तर कोरिया B.ईरान C.रूस** D.अमेरिका

Important Points

* रूस ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

‘सरमत (Sarmat)’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है * इस मिसाइल की लंबाई 35.3 मीटर है, यह एक थ्री-स्टेज की तरल-ईंधन वाली मिसाइल है

* यह मिसाइल 18000 किमी तक मार कर सकती है और अपने साथ 15 परमाणु बम ले जा सकती है

रूस Russia – * रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है. * रूस की राजधानी – मॉस्को *रूस की मुद्रा (Currency) – रूबल * रूस के राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन * रूस के प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन * यूराल पर्वत एशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है * रूस की संसद का नाम है- ड्यूमा * रूस की सबसे लंबी नदी- लीना नदी * रूस की संबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला- एल्ब्रुस पर्वत * भारतीय संविधान में रूस से लिया गया- मौलिक कर्तव्य, पंचवर्षीय योजना.

  1. विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस 2022 (World Creativity and

Innovation Day 2022)’ कब मनाया गया है ? A.20 अप्रैल B.18 अप्रैल C.19 अप्रैल D.21 अप्रैल**

Important Points

*21 अप्रैल को विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के रूप में मनाया

गया है * इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को नए विचारों का उपयोग करने, नए निर्णय लेने और रचनात्मक सोच रखने के लिए प्रोत्साहित करना

* वर्ष 2022 की थीम- ‘सहयोग’ (Collaboration)

  1. ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)’ ने भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन

संयंत्र (Pure Green Hydrogen plant)’ कहाँ शुरू किया है ? A.आंध्रप्रदेश B. असम * C.केरल D.तमिलनाडु

Important Points

* ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने असम के जोरहाट पंप स्टेशन पर 10 किलोग्राम प्रति दिन की स्थापित क्षमता के साथ भारत के पहले 99.99% शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट को शुरू किया है * इसके साथ ही भारत ने हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था की दिशा में पहला

महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है । * इस संयंत्र को रिकॉर्ड 3 महीने के समय में चालू किया गया है

* हरित/ग्रीन हाइट्रोजन * ग्रीन हाइट्रोजन हवा या सौर ऊर्जा जैसी अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करके उत्पादित हाइड्रोजन गैस को कहते है

पिछले टॉप-5 भारत का पहला से जड़े प्रश्नों का REVISION1) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए मेटावर्स में स्पेसटेक फ्रेमवर्क (SpaceTech

Framework)’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है- तेलंगाना 2) दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल रेडियो अक्ष

(Radio Aksh)’ को कहाँ लॉन्च किया गया है- नागपुर (महाराष्ट्र) 3) मौसमी प्रवासी कामगारों की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए ‘(Migration Tracking System- MTS)’ एप्लिकेशन विकसित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है- महाराष्ट्र 4) युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र (Skill India International Centre)’ कहाँ स्थापित किया जाएगा-भुवनेश्वर (ओडिशा) 5) भारत की पहली ‘एल्युमीनियम बॉडी (Aluminum Body)’ वाली हल्की

मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन कहाँ किया गया- कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

  1. विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए ‘जन निगरानी ऐप (Jan Nigrani App)’ को कहाँ लॉन्च किया गया

है ? A.अरुणाचल प्रदेश B. जम्मू-कश्मीर** C.नई दिल्ली D.हरियाणा

Important Points

* केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए ‘जन निगरानी ऐप’ को

लॉन्च किया गया है * जन निगरानी ऐप एक 24×7 इंटरनेट-आधारित प्लेटफॉर्म है * इसका उद्देश्य विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के निवासियों की शिकायतों को रिपोर्ट करना और उनका समाधान करना है

पिछली टॉप-5 एप का REVISION1) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को

सीधे अधिकारियों के पास दर्ज करवाने के लिए ‘1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप’ को लॉन्च किया है- उत्तराखंड 2) किस वैश्विक टेक कंपनी ने iPhone (iOS) यूजर्स के लिए ‘Switch to

Android ऐप को लॉन्च किया है- Google 3) किस राज्य के राजस्व विभाग ने भूमि सर्वेक्षण या भूमि विवरण प्राप्त करने

के लिए एक दिशांक ऐप (Dishaank App)’ को लॉन्च किया है- कर्नाटक

4) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)

के लिए ‘लोकपाल ऐप (Ombudsperson App)’ को किसने लॉन्च किया है- गिरिराज सिंह (केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री) 5) नदियों में ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप (Night Navigation Mobile

Application)’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है

असम

  1. भारतीय मूल की किस महिला नौसैनिक को अमेरिका की उपराष्ट्रपति ‘कमला हैरिस’ के कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ? A.शांति सेठी* B.माधबी पुरी बुच C.इंदु मल्होत्रा D.मुस्कान किरार

Important Points

* शांति सेठी को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है

पिछली टॉप-5 चर्चित महिलाओं का REVISION1) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union’s – ITU’) प्रबंधन परिषद समिति की नई उपाध्यक्ष कौन बनी है

अपराजिता शर्मा 2) ‘अमेरिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)’ की पहली अश्वेत महिला जज

कौन बनी है- केतनजी ब्राउन जैक्सन 3) ‘वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute- FRI)’ की नई

निदेशक कौन बनी है- रेणु सिंह 4) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)’ एथलीट आयोग की नई अध्यक्ष

कौन बनी है- एम्मा टेरहो 5) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पहली महिला कुलपति

(Vice-Chancellor) कौन बनी है- शांतिश्री धुलिपुड़ी

  1. भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष स्थल के रूप में तैयार करने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 (Global Ayush Investment & Innovation Summit

2022)’ का उद्धघाटन कहाँ किया है ? A.लखनऊ (उत्तर प्रदेश) B.करतारपुर (पंजाब) C.गांधीनगर (गुजरात) ** D.कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

Important Points

* इस सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ’ और WHO के

महानिदेश ‘टेड्रोस ए गेब्रेयेसस’ ने भी हिस्सा लिया है * इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष स्थल के रूप में

तैयार करना है * यह शिखर सम्मेलन निवेश क्षमता को उजागर करने में मदद करेगा और नवाचार, अनुसंधान और विकास, स्टार्ट-अप, इको सिस्टम और कल्याण उद्योग को बढ़ावा देगा

  1. वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी ‘विप्रो (Wipro)’ ने किसे भारत का नया देश

प्रमुख (Country Head) नियुक्त किया है ? A.विक्रम देव दत्त B.विनोद राय C.सत्य ईश्वरन * D.प्रशांत झावेरी

Important Points

* वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने सत्य ईश्वरन’ को भारत का नया देश प्रमुख (Country Head) नियुक्त किया है

* विप्रो लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है *Wipro – स्थापना – 29 दिसंबर 1945 / मुख्यालय – बेंगलुरु (कर्नाटक) * चेयरमैन – रिशद प्रेमजी

ब मनाया

  1. ‘राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस 2022 (National Civil Services Day __ 2022)’ कब मनाया गया है ? । A.21 अप्रैल** B.20 अप्रैल C.18 अप्रैल D.19 अप्रैल

Important Points

* हर साल भारत में 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता

* इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सिविल सेवकों के प्रयासों और

कार्यों को प्रेरित करना है * भारत सरकार ने 21 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के रूप में चुना था

क्योंकि इस दिन देश के पहले गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1947 में नव नियुक्त प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को संबोधित किया था

प्रश्न. आतंकवाद के खिलाफ अनुभव साझा करने के लिए किस राष्ट्रीय संस्थान द्वारा ‘कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव 2022 (CSC-2022)’ का आयोजन किया गया है?

उत्तर. राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA), भारत

प्रश्न. किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने शिक्षा गीत ‘इरादा कर लिया है हमने’ लॉन्च किया है?

उत्तर. नई दिल्ली

प्रश्न. विनाशकारी उपग्रह पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना है?

उत्तर. अमेरिका

प्रश्न. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘खरीफ अभियान 2022’ के लिए कृषि पर एक राष्ट्रव्यापी बैठक का उद्घाटन कहाँ किया है?

उत्तर. नई दिल्ली

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO Global Centre for Traditional Medicine) की आधारशीला कहाँ रखी है?

उत्तर. जामनगर (गुजरात)

21 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स – Click here


आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है?

उत्तर. बंकिमचन्द्र चटर्जी

प्रश्न. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा?

उत्तर. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने

प्रश्न. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है? 

उत्तर. शक संवत्

प्रश्न. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है?

उत्तर. 52 सेकंड

प्रश्न. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? 

उत्तर. हेनरी बेकरल ने

प्रश्न. पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है? 

उत्तर. हृदय

प्रश्न. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है? 

उत्तर. पियूष ग्रंथि

प्रश्न. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है? 

उत्तर. हीरा

प्रश्न. 69. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? 

उत्तर. रांटजन

प्रश्न. 70. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? 

उत्तर. तांबा

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!