Daily Current Affairs 27 March 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 27 मार्च 2022 हिंदी में
27 March 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न. ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट प्रारूप के निर्माता स्टीफन विल्हाइट का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर. 74 वर्ष
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट प्रारूप के निर्माता स्टीफन विल्हाइट का हाल ही में कोविड -19 संबंधित मुद्दों के कारण 74 वर्ष की उम्र निधन हो गया है? उन्होंने वर्ष 1987 में Compuserve में काम करते हुए ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट या GIF तैयार किया था.
प्रश्न. आर्कबिशप डेसमंड टूटू और किसके द्वारा एक चित्र पुस्तक “द लिटिल बुक ऑफ़ जॉय” लिखी गयी है?
उत्तर. तेनजिन ग्यात्सो
महत्वपूर्ण बिंदु:
- आर्कबिशप डेसमंड टूटू और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 14वें दलाई लामा द्वारा एक चित्र पुस्तक “द लिटिल बुक ऑफ़ जॉय” लिखी गयी है. जिसका संस्करण सितंबर 2022 में जारी किया जाएगा. यह पुस्तक सच्चे सुख के अर्थ पर केंद्रित है, जो भौतिकवादी दुनिया में नहीं बल्कि मनुष्य के स्वभाव में निहित है.
प्रश्न. नीति आयोग द्वारा हाल ही में निर्यात तैयारी सूचकांक का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?
उत्तर. दूसरा संस्करण
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नीति आयोग द्वारा प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान के सहयोग से हाल ही में निर्यात तैयारी सूचकांक का दूसरा संस्करण जारी किया गया है. जिसमे गुजरात लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर रहा है. इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और हरियाणा का स्थान है.
प्रश्न. सेंट्रल बैंक ऑफ चिली के गवर्नर का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में गवर्नर ऑफ द ईयर का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर. मारियो मार्सेल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- सेंट्रल बैंक ऑफ चिली के गवर्नर मारियो मार्सेल को हाल ही में सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2022 में गवर्नर ऑफ द ईयर का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस चिली के सेंट्रल बैंक का नाम बैंको सेंट्रल डी चिली है.
प्रश्न. कर्नाटक के मंगलुरु में वार्षिक मंगलुरु कम्बाला का कौन सा संस्करण हाल ही में शुरू किया गया है?
उत्तर. पांचवा संस्करण
महत्वपूर्ण बिंदु:
- कर्नाटक के मंगलुरु में हाल ही में वार्षिक मंगलुरु कम्बाला का पांचवा संस्करण 26 और 27 मार्च 2022 को गोल्डफिंच सिटी के मैदान में आयोजित किया गया है. जिसमे लगभग 150 जोड़ी सांड हिस्सा लेंगे. जबकि पिछले वर्ष इस आयोजन में 148 जोड़ी सांडों ने हिस्सा लिया था.
प्रश्न. 1 अप्रैल, 2022 से कितने वर्ष की अवधि के लिए हिसाशी टेकुची को मारुति सुजुकी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?
उत्तर. 3 वर्ष
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 1 अप्रैल, 2022 से 3 वर्ष की अवधि के लिए हाल ही में केनिची आयुकावा की जगह हिसाशी टेकुची को मारुति सुजुकी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. केनिची आयुकावा को 6 महीने की अवधि के लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया जाएगा.
प्रश्न. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन किस स्थान पर है जहां पर हाल ही में ट्यूलिप फेस्टिवल शुरू किया गया है?
उत्तर. श्रीनगर
महत्वपूर्ण बिंदु:
- एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में स्थित है जहां पर हाल ही में ट्यूलिप फेस्टिवल शुरू किया गया है. इस गार्डन में एक लाख से अधिक ट्यूलिप हैं। यह उद्यान कश्मीर में एक प्रमुख वैश्विक पर्यटक आकर्षण है. यह इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन जबरवान रेंज की तलहटी में स्थित है.
प्रश्न. भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में इनमे से किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
उत्तर. पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के तहत की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल होने पर पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कानपुर, उत्तर प्रदेश का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
प्रश्न. निम्न में से किस संस्था ने हाल ही में अफ्रीका के काले गैंडे को बचाने के लिए पहला वन्यजीव बॉन्ड जारी किया है?
उत्तर. विश्व बैंक
महत्वपूर्ण बिंदु:
- विश्व बैंक ने हाल ही में ब्लैक राइनो/अफ्रीका के काले गैंडे की लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए पहला वन्यजीव बॉन्ड जारी किया है. इस वन्यजीव संरक्षण बांड को “राइनो बॉन्ड” के नाम से भी जाना जाता है. यह 5 वर्ष का 150 मिलियन डॉलर का सतत विकास बॉन्ड है.
26 मार्च 2022 के करंट अफेयर्स – Click here
आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. भारत की आजादी के समय भारत का वायसराय कौन थे?
उत्तर. लॉर्ड माउंटबेटन
प्रश्न. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद पहली बौद्ध संगिति कहाँ आयोजित हुई थी?
उत्तर. राजगृह (राजगीर) में
प्रश्न. चंदावर का युद्ध (1194 ई.) किसके-किसके बीच लड़ा गया था?
उत्तर. मुहम्मद गोरी एवं जयचंद (जयचंद की पराजय हुई)
प्रश्न. 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले जनरल माइकल ओ’डायर की किसने लंदन में हत्या की थी?
उत्तर. उधम सिंह
प्रश्न. किस संविधान संशोधन के तहत गोवा को एक राज्य का दर्जा दिया गया है?
उत्तर. 56वां संविधान संशोधन, 1987
प्रश्न. सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य है?
उत्तर. उत्तर प्रदेश
प्रश्न. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किस देश से ली गयी है?
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न. किस अनुच्छेद के तहत प्रेस की स्वतंत्रता तथा सूचना के अधिकार को मूल अधिकार में रखा गया है?
उत्तर. अनुच्छेद 19
प्रश्न. आंत्र ज्वर (टाइफाइड) से मनुष्य का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
उत्तर. आँत
प्रश्न. RAM का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर. रैंडम एक्सेस मेमोरी
फ़रवरी 2022 के करंट अफेयर्स – Click here