Daily Current Affairs 29 April 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 29 अप्रैल 2022 हिंदी में
29 April 2022 Current Affairs in Hindi
प्रश्न. दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2022 (Pink lady food photographer of the year 2022)’ का पुरस्कार किसने जीता है?
उत्तर. देबदत्त चक्रवर्ती
महत्वपूर्ण बिंदु:
- दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 भारतीय फोटोग्राफर देबदत्त चक्रवर्ती ने जीता है.
- देवदत्त चक्रवर्ती ने कश्मीर के एक स्ट्रीट वेंडर की तस्वीर क्लिक की, जिसमें यह वेंडर धुएं से भरे तंदूर के पास कबाब बनाता नजर आ रहा है.
- यह फोटो दुनिया में सबसे खूबसूरत तस्वीर मानी गई और इसे पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का अवार्ड से नवाजा गया है इस फोटो को ‘कबाबियाना (Kebabiyana)’ नाम दिया गया है.
प्रश्न. WHO द्वारा विश्व प्रतिरक्षण/टीकाकरण सप्ताह 2022 (World Immunization Week 2022)’ कब से कब तक मनाया जाएगा?
उत्तर. 24 अप्रैल से 30 अप्रैल (थीम – Long Life for All)
प्रश्न. ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (NASSCOM)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
उत्तर. कृष्णन रामानुजम
महत्वपूर्ण बिंदु:
- कृष्णन रामानुजम ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (NASSCOM)’ के नए अध्यक्ष बने है
- कृष्णन रामानुजम, रेखा एम. मेनन का स्थान लेंगे
NASSCOM – National Association of Software and Service Companies
- यह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनियों का एक ट्रेड एसोसिएशन है.
- स्थापना – 1 मार्च 1988
- मुख्यालय – नई दिल्ली
प्रश्न. डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन को मान्यता देने वाला दुनिया का दूसरा देश कौन सा बना है?
उत्तर. मध्यअफ्रीकी गणराज्य
प्रश्न. ‘स्लोवेनिया (Slovenia)’ के नए प्रधान मंत्री कौन बने है?
उत्तर. रॉबर्ट गोलोब
महत्वपूर्ण बिंदु:
- रॉबर्ट गोलोब स्लोवेनिया के नए प्रधान मंत्री बने है.
- रॉबर्ट गोलोब ने स्लोवेनिया के चुनाव में तीन बार के प्रधान मंत्री रहे जेनेज जनसा को हरा दिया है.
स्लोवेनिया
- स्लोवेनिया यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
- स्लोवेनिया राजधानी – जुब्लज़ाना
- स्लोवेनिया मुद्रा – यूरो
- स्लोवेनिया राष्ट्रपति – बोरुत पहोर
पिछली टॉप-5 प्रधानमंत्रियों की नियुक्ति
- आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री (Prime Minister) कौन बने है – पैट्रिक अची
- पाकिस्तान’ के नए प्रधानमंत्री (Prime minister) कौन बने है – शहबाज शरीफ
- ‘हंगरी’ के प्रधानमंत्री (Prime Minister) कौन बने है – विक्टर ओर्बन
- कजाखस्तान के नए प्रधान मंत्री कौन बने है – अलीखान स्माइलोव
- नीदरलैंड के चौथी बार प्रधानमंत्री कौन बने है – मार्क रट
प्रश्न. ‘मिसाइल लाइफ’ नामक पुस्तक का विमोचन कहाँ किया गया है?
उत्तर. बीजिंग (चीन)
प्रश्न. 19 लाख करोड़ रुपये के ‘बाज़ार मूल्यांकन (Market-Cap) तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है?
उत्तर. रिलायंस इंडस्ट्रीज
महत्वपूर्ण बिंदु:
- रिलायंस इंडस्ट्रीज 19 लाख करोड़ रुपये की पूंजी वाली यह एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई है.
- मार्केट कैप या मार्केट कैपिटलाइजेशन – कंपनी के सभी शेयरों के कुल मूल्य को दर्शाता है, इसकी गणना स्टॉक की कीमत (Stock Price) को उसके बकाया शेयरों (Outstanding Shares) की कुल संख्या से गुणा करके की जाती है.
- भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरे नंबर में आईटी कंपनी TCS है, जिसका Market Cap करीब 13.03 लाख करोड़ रुपये है.
Reliance Industries Limited (RIL)
- स्थापना – 8 मई 1973
- मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
- संस्थापक – धीरुभाई अंबानी
- Chairman & MD – मुकेश अंबानी
प्रश्न. इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे 2022 (International Girls in ICT Day 2022) कब मनाया गया है?
उत्तर. 28 अप्रैल, (हर वर्ष अप्रैल महीने के चौथे गुरुवार) थीम- ‘पहुंच और सुरक्षा (Access and Safety)’
प्रश्न. ‘कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 2022 (World Day for Safety and Health at Work 2022)’ कब मनाया गया है?
उत्तर. 28 अप्रैल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हर साल, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 28 अप्रैल को मनाया जाता है, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए वार्षिक विश्व दिवस पहली बार 2003 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा मनाया गया था.
- यह दिन दुनिया भर में कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य दुर्घटनाओं के अलावा जागरूकता पैदा करने और व्यावसायिक बीमारी को रोकने के लिए मनाया जाता है.
- वर्ष 2022 की थीम – सकारात्मक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्कृति बनाने में भागीदारी और सामाजिक संवाद (Participation and Social Dialogue in creating a Positive Safety and Health Culture)’.
प्रश्न. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana)’ के तहत शत प्रतिशत परिवारों को शामिल करने वाला भारत का पहला जिला कौन सा बना है?
उत्तर. सांबा (जम्मू-कश्मीर)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का सांबा जिला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों को शामिल करने वाला भारत का पहला जिला बना है.
- सांबा जिले में कुल 62 हजार 641 परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हैं.
- इस कार्ड पर सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक का उपचार निशुल्क कराया जा सकता है.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 सितम्बर 2018 को लांच किया गया था इस योजना के अंतर्गत हर परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इजाल करने की सुविधा प्रदान की जा रही है.
प्रश्न. ’21वें विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 2022 (21st World Congress of Accountants Summit 2022)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर. मुंबई (भारत)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत में 21वें विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 2022 मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में 130 देशों के लगभग 6000 शीर्ष लेखाकार इस कांग्रेस में भाग लेंगे.
- यह सम्मेलन विचार नेतृत्व और विचारों के वैश्विक आदान-प्रदान के लिए एक मंच है.
- विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 1904 में शुरू हुआ था, और इसे प्रत्येक चार वर्षों में आयोजित किया जाता है.
- थीम/विषय – बिल्डिंग ट्रस्ट इनेबलिंग सस्टेनेबिलिटी (Building Trust Enabling Sustainability).
प्रश्न. भारत में पहली बार सार्वजनिक स्थल पर वैक्यूम सीवर’ तकनीक का इस्तेमाल करने वाला पहला शहर कौन सा बना है?
उत्तर. आगरा (उत्तरप्रदेश)
प्रश्न. केंद्र सरकार ने किस ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के सहयोग से ‘वूमेन चेंज-मेकर्स (Women change-makers)’ वीडियो सिरीज़ को जारी किया है?
उत्तर. नेटफ्लिक्स
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स के साथ अपने सहयोग की घोषणा की, है जिसमें महिला परिवर्तन-निर्माताओं के जीवन का दस्तावेजीकरण करने वाली एक लघु वीडियो श्रृंखला ‘वूमेन चेंज-मेकर्स’ शुरू की गई है.
- इस सिरीज़ में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत का नाम ऊंचा किया है.
नेटफ्लिक्स
- नेटफ्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है जिसके जरिए हम अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर कभी भी किसी भी स्थान पर इंटरनेट के माध्यम से किसी भी टीवी शो, सीरीज या मूवी को देख सकते है.
प्रश्न. बैडमिंटन टूर्नामेंट एशिया चैंपियनशिप 2022 (Asia Championships 2022)’ का आयोजन किस देश में शुरू हुआ है?
उत्तर. मनिला (फिलीपिंस)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- बैडमिंटन टूर्नामेंट एशिया चैंपियनशिप 2022 का आयोजन फिलीपिंस की राजधानी मनिला में शुरू हुआ है.
- एशिया चैंपियनशिप 2022 में मेंस सिंगल्स, वूमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, वूमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में प्रत्येक देश से अधिकतम चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और हर कैटेगरी के विजेता को 12,000 BWF वर्ल्ड रैंकिंग अंक मिलेंगे.
प्रश्न. ‘विश्व व्यापार संगठन (WTO)’ के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर. जिनेवा (स्विटजरलैंड)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 12वां मंत्री-स्तरीय सम्मेलन 12-15 जून को जिनेवा में होगा इस मंत्री-स्तरीय सम्मेलन के अध्यक्षता कजाकिस्तान के तिमूर सुलेमनोव करेंगे, भारत भी इस वैश्विक संस्था का सदस्य है.
- विश्व व्यापार संगठन के सभी 164 सदस्यों को एक साथ लाने के लिए हर दो साल में इसका आयोजन होता है, इसकी पिछली बैठक 2017 में ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में हुई थी.
WTO – World Trade Organization
- विश्व व्यापार संगठन
- स्थापना – 1 जनवरी 1995
- मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
- सदस्य देश – 164
- महानिदेशक – नागोजी ओकोंजो-इवेला
28 अप्रैल 2022 के करंट अफेयर्स – Click here
आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. मुगल वंश के पहले सम्राट बाबर ने अपनी देशीय भाषा चगताई तुर्किक में अपनी आत्मकथा लिखी है, इस पुस्तक का क्या नाम है?
उत्तर. बाबरनामा
प्रश्न. चुने के पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
उत्तर. Ca(OH)2
प्रश्न. भारत मे स्थानीय स्वशासन के जनक कौन है?
उत्तर. लॉर्ड रिपन
प्रश्न. रॉबर्ट हुक ने किसकी खोज की थी?
उत्तर. कोशिका
प्रश्न. 49वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य है?
उत्तर. अमेरिका और कनाडा
प्रश्न. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर. 1336 ई. (हरिहर और बुक्का)
प्रश्न. प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व का सिद्धांत किस देश से अपनाया गया है?
उत्तर. फ्रांस
प्रश्न. भारत के सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
उत्तर. कंचनजंघा (ऊँचाई- 8586 मी.)
प्रश्न. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को किस वर्ष शुरू किया गया था?
उत्तर. 2003
प्रश्न. नेटवर्किंग सिस्टम में DHCP की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर. Dynamic Host Configuration Protocol