Daily Current Affairs 4 May 2022 in Hindi by NeedsEdu

Daily Current Affairs 4 May 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 4 मई 2022 हिंदी में

4 May 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. विश्व अस्थमा दिवस 2022 (World Asthma Day 2022)’ कब मनाया गया है?

उत्तर. 3 मई

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को दुनिया भर में विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • यह दिवस अस्थमा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने और उन्हें इस बीमारी के कारण होने वाली जटिलताओं के बारे में शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है.
  • अस्थमा फेफड़ों की बीमारी है जिसमें सांस लेने में कठिनाई होती है और पीड़ितों को अलग-अलग स्तर तक प्रभावित करती है.
  • वर्ष 2022 की थीम – ‘अस्थमा की देखभाल के अंतर को कम करना’

प्रश्न. अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) रोगियों के जीवन को आसान बनाने के लिए पहला डिवाइस ‘इनहेलर (Inhaler)’ किस बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी ने लॉन्च किया है?

उत्तर. अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड (मुंबई)

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए सलाहकार (Advisor) कौन बने है?

उत्तर. तरुण कपूर

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • तरुण कपूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए सलाहकार बने है.
  • तरुण कपूर, अमित खरे का स्थान लेंगे.

प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 (Semicon India Conference 2022)’ का उद्घाटन कहाँ किया है?

उत्तर. बेंगलुरु (कर्नाटक)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और निर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कर्नाटक के शहर बेंगलुरु में किया है.
  •  सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन में वैश्विक केंद्र में बदलना है

प्रश्न. रीयल-टाइम डिजिटल भुगतान (Real-Time Digital Payments)’  लेनदेन में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?

उत्तर. भारत

प्रश्न. ’75वीं प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी 2022 (हीरो सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2022)’ का खिताब किसने जीता है?

उत्तर. केरल

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • केरल की टीम ने सांतवी बार प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी (सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2022) का खिताब जीता है, केरल ने पश्चिम बंगाल को पेनेल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर यह खिताब जीता है.
  • इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1941 में इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (IFA) द्वारा की गई थी.
  • आयोजन स्थल – केरल
  • संस्करण – 75वां

प्रश्न. ‘स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022’ (Health Summit 2022) का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

उत्तर. केवड़िया (गुजरात)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में किया जाएगा.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने तथा टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देना है.

प्रश्न. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र (C-DAC)’ ने भारत में चिपसेट स्टार्टअप्स की सहायता के लिए किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर. क्वालकॉम इंडिया

प्रश्न. भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा ‘प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO)’ किस कंपनी के लिए लॉन्च हुआ है?

उत्तर. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लिए लॉन्च हुआ है
  • केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, अभी तक लिस्ट हो चुके शेयरों में सबसे बड़ा IPO पेटीएम का रहा है, इसका IPO 2.46 बिलियन डॉलर का था.

IPO

  • एक कंपनी जब अपने समान्य स्टॉक या शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करता है तो उसे प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) कहते हैं.

LIC – Life Insurance Corporation of India

  • भारतीय जीवन बीमा निगम
  • स्थापना –1 सितंबर 1956
  • मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
  • चेयरमैन – M. R कुमार
  • प्रबंध निदेशक (MD) – बी सी पटनायक

प्रश्न. रेल मंत्रालय ने रेलवे दूरसंचार को अपग्रेड करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर. सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DOT)

प्रश्न. सहकारिता मंत्रालय के नए सचिव (Secretary) कौन बने है?

उत्तर. ज्ञानेश कुमार

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ज्ञानेश कुमार सहकारिता मंत्रालय के नए सचिव बने है.
  • ज्ञानेश कुमार, देवेंद्र कुमार सिंह का स्थान लेंगे.

सहकारिता मंत्रालय

  • केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक मंत्रालय है, जिसका गठन जुलाई 2021 में किया गया था, और वर्तमान समय में अमित शाह इसके प्रमुख मंत्री है.

प्रश्न. एयर कंसल्टेंसी फर्म ऑफिशियल एयरलाइंस गाइड (OAG)’ के अनुसार दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा (2nd Busiest Global Airport) कौन सा बना है?

उत्तर. इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (नई दिल्ली)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • एयर कंसल्टेंसी फर्म ऑफिशियल एयरलाइंस गाइड (OAG) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (36,11,181) सीट क्षमता के साथ दनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है, इसने दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी पीछे छोड़ दिया है.
  • अटलांटा हर्ट्सफील्ड जैक्सन हवाई अड्डा 4422436 सीटों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है.

शीर्ष तीन व्यस्त हवाई अड्डो के नाम

  1. हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जॉर्जिया)
  2. इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (नई दिल्ली)
  3. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (UAE)

प्रश्न. किस वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में पहला शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन ‘अविन्या (Avinya)’ को लॉन्च किया है?

उत्तर. टाटा मोटर्स

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • टाटा मोटर्स ने अपने जेन-3 आर्किटेक्चर पर आधारित भारत के पहले शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन ‘अविन्या’ को लॉन्च किया है, अविन्या का अर्थ है नवाचार’.
  • टाटा मोटर्स के अनुसार इस वाहन में इस्तेमाल की गई बैटरी कम से कम 500 किलोमीटर की रेंज के साथ 30 मिनट से भी कम समय में फास्टचार्जिंग क्षमता का समर्थन करेगी.

Tata Motors Limited

  • यह भारत की ऑटोमोटिव निर्माता कंपनी है
  • स्थापना – 1945
  • मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
  • अध्यक्ष – नटराजन चन्द्रशेखरन
  • MD & CEO – मार्क लिस्टोसेला

प्रश्न. प्रकाश प्रदूषण के नकारात्मक प्रभाव में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई वीक 2022’ कब से कब तक मनाया गया है?

उत्तर. 22 से 30 अप्रैल

प्रश्न. IWF जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 (IWF Junior World Championship 2022) के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है?

उत्तर. हर्षदा शरद गरुड़

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • हर्षदा शरद गरुड़ जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी है, भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी हर्षदा शरद गरुड़ ने महिलाओं के 45 किलोग्राम भार वर्ग में 153 किलोग्राम वजन उठाकर यह स्वर्ण पदक जीता है.
  • आयोजन स्थल – हेराकलियोन (ग्रीस)

3 मई 2022 के करंट अफेयर्स – Click here


आज का Static GK का प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

उत्तर. एच. जे. कनिया

प्रश्न. वायरलैस टैक्नोलॉजी (Bluetooth) के आविष्कारक कौन है?

उत्तर. जाप हार्टसेन (Jaap Haartsen)

प्रश्न. भारत में ब्रिटिश इंडिया का पहला प्रेसिडेंसी कौन-सा स्थापित हुआ था?

उत्तर. सूरत प्रेसिडेंसी

प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप, माजुली द्वीप किस नदी में स्थित है?

उत्तर. बह्मपुत्र नदी (असम)

प्रश्न. दक्षिण पठार में किस प्रकार की मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है?

उत्तर. काली मिट्टी

प्रश्न. पेंटागोनिया किस प्रकार का मरुस्थल है?

उत्तर. ठंडा शीतकालीन मरुस्थल

प्रश्न. सीमान्त गांधी के नाम से किसे जाना जाता था?

उत्तर. खान अब्दुल गफ्फार खान

प्रश्न. पेड़ो में जड़ से पत्तियों तक जल कौन-सा ऊतक ले जाता है?

उत्तर. जाइलम

प्रश्न. दूरसंचार संबंधित ADSL की फूलफॉर्म क्या होती है?

उत्तर. Asymmetric Digital Subscriber Line

प्रश्न. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष रूप में किसे निर्वाचित किया गया था?

उत्तर. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!