Daily Current Affairs 7 March 2022 in Hindi by NeedsEdu




Daily Current Affairs 7 March 2022 in Hindi | दैनिक करंट अफेयर्स 7 मार्च 2022 हिंदी में

7 March 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न. राजस्थान उच्च न्यायालय (High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) कौन बने है?

उत्तर.  एम एम श्रीवास्तव

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • एम एम श्रीवास्तव, अकील कुरैशी का स्थान लेंगे

पिछले टॉप-5 राज्यों के मुख्य न्यायाधीश

  1. कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रितु राज अवस्ती
  2. तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सतीश चन्द्र शर्मा
  3. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफ़िक
  4. आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – प्रशांत कुमार मिश्रा
  5. मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विश्वनाथ सोमद्र्

प्रश्न. विश्व मोटापा दिवस 2022 (World Obesity Day 2022)’ कब मनाया गया है?

उत्तर.  4 मार्च

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • विश्व मोटापा दिवस’ पहली बार वर्ष 2015 में मनाया गया था, ‘विश्व मोटापा दिवस’ मोटापे के बारे में जागरूकता फैलाने और इसके उन्मूलन की दिशा में कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.
  • वर्ष 2022 की थीम – Everybody Needs to act

पिछले टॉप-5 दिवस और थीम

  1. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 4 मार्च, (थीम NURTURE YOUNG MINDS DEVELOP SAFETY CULTURE)
  2. ‘विश्व वन्यजीव दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 3 मार्च, (थीम Recovering Key Species For Ecosystem Restoration)
  3. विश्व श्रवण दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 3 मार्च, (थीम- To hear for life, listen with care)
  4. शून्य भेदभाव दिवस 2022′ कब मनाया गया है – 1 मार्च, (थीम- Remove Laws That Harm, Create Laws That Empower)
  5. ‘दुर्लभ रोग दिवस 2022’ कब मनाया गया है – 28 फरवरी, (थीम- Share Your Colors)

प्रश्न. कालियाट्टम (थेय्यम) उत्सव किस राज्य में मनाया जाएगा?

उत्तर.  केरल 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • ‘कालियाट्टम (थेय्यम)’ केरल में किया जाने वाला 800 साल पुराना एक अनुष्ठान नृत्य (ritual dance) है, यह लोक नृत्य और कला को प्रदर्शित करता है जिससे प्राचीन जनजातीय संस्कृतियों को प्रदर्शित किया जाता है.

पिछले टॉप-5 केरल राज्य से जुड़े प्रश्न

  1. केरल राज्य का पहला कारवां पार्क किस जिले में बनेगा – इडुक्की
  2. केरल राज्य ने स्वच्छ ऊर्जा तकनीक विकसित करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है – सोशल अल्फा (बेंगलुरु)
  3. किस राज्य में भारत के अपनी तरह के पहले और एशिया का सबसे बड़े वैज्ञानिक पक्षी एटलस को लॉन्च किया गया है – केरल
  4. ‘भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा – केरल
  5. कौन सा राज्य पहली बार ‘विश्व बधिर टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप’ 2023 की मेजबानी करेगा – केरल

प्रश्न. ‘भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है?

उत्तर.  विद्या बालन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ भारत के अग्रणी बिजनेस ‘भारती एंटरप्राइजेज’ का एक संयुक्त उद्यम है.

पिछले टॉप-5 ब्रांड एम्बेसडर

  1. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है – महेंद्र सिंह धोनी
  2. D2H ब्रांड ‘डिश टीवी इंडिया (Dish TV India)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है – ऋषभ पंत
  3. कोल्ड ड्रिंक कंपनी ‘थम्सअप (Thums Up)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है – शाहरुख खान
  4. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao)’ योजना की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है – तनिष्का कोटिया और रिद्धिका कोटिया
  5. बिहार के खादी और हस्तहशिल्प’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है – मनोज तिवारी

प्रश्न. BCCI ने ‘टाटा IPL’ 2022 के लिए किस घरेलू कॉर्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिसियल पार्टनर बनाया है?

उत्तर.  रूपे

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • टाटा आईपीएल (TATA IPL) टूर्नामेंट के लिए घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क रुपे (RuPay) को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है, रुपे भारत का स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है इसे वीजा और मास्टर कार्ड की तरह प्रयोग किया जाता है.
  • टाटा आईपीएल 2022 (TATA IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होगा और यह टूर्नामेंट का 15 वां संस्करण है, इस बार यह टूर्नामेंट मुंबई और पुणे में खेला जाएगा.

प्रश्न. 73वां स्टैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 (Strandja Memorial Boxing Tournament 2022)’ का आयोजन कहाँ पर हुआ है?

उत्तर.  सोफिया (बुल्गारिया)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और एक कांस्य सहित तीन पदक जीते है.

भारतीय विजेताओं के नाम

  • निखत जरीन ने महिलाओं के 52 किग्रा प्रतिस्पर्धा में यूक्रेन की तेतानिया कोब को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
  • नीतू ने महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांड्रो को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है.
  • नंदिनी ने 81 किग्रा वर्ग में भारत के लिए कास्य पदक जीता है.

प्रश्न. रेल दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्वदेशी टक्कर रोधी प्रणाली कवच (Kavach) को किसने विकसित किया है?

उत्तर.  भारतीय रेलवे

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नए सुरक्षा सिस्टम ‘कवच (Kavach)’ को विकसित किया है, ये एक ऐसा सिस्टम है, जिसके मदद से रेल हादसों से बचा जा सकता है, यह कवच देश में डेवलप किया गया ‘ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम’ है.
  • कवच सुरक्षा सिस्टम’ इस तरह से तैयार किया गया है कि अगर एक लोको इंजन के सामने दूसरा लोको इंजन आ जाए तो यह कवच इंजन को 380 मीटर की दूरी पर रोक देगा.

Indian Railways (भारतीय रेलवे)

  • स्थापना – 16 अप्रैल 1853
  • मुख्यालय – नई दिल्ली
  • रेलवे मंत्री – अश्वनी वैष्णव
  • रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO – वी.के त्रिपाठी
  • RPFS महानिदेशक – संजय चंद्र
  • स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री – जॉन मथाई

प्रश्न. भारतीय सेना द्वारा तीन दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?

उत्तर.  गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भारतीय सेना की डैगर डिवीजन और कश्मीर पर्यटन विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय शीतकालीन महोत्सव का आयोजन किया गया है.

जम्मू कश्मीर – (Jammu and Kashmir)

  • जम्मू कश्मीर केंद्रशाषित प्रदेश है.
  • जम्मू कश्मीर पहले राज्य था लेकिन अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब केंद्र शाषित प्रदेश बन गया है.
  • जम्मू कश्मीर की राजधानी – जम्मू (शीतकालीन), श्रीनगर (ग्रीष्मकालीन)
  • जम्मू के उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – पंकज मित्थल
  • जम्मू कश्मीर’ का नया UT पक्षी – कलिज फीसेंट
  • जम्मू कश्मीर की प्रमुख झीलें – डल झील, नागिन झील, गाडसर झील, अनंतनाग झील, वुलर झील, वैरीनाग झील, शेषनाग झील,कौसरनाग झील, मोरीरी झील(लद्दाख), गंगाबल झील और मानसबल झील है.
  • जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध लोक नृत्य – भांड जश्न, डमहल, कुद, बच्चा नगमा, रुफ, हाफिजा, वुगी नचुन.
  • जम्मू कश्मीर के प्रमुख मंदिर – श्री माता वैष्णो देवी मंदिर (कटरा), अमरनाथ मंदिर (पहलगाव)
  • जम्मू कश्मीर के प्रमुख दर्रे – बुर्जिल दर्रा, बनिहाल दर्रा, जोजिला दर्रा
  • भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील वुलर झील कहाँ स्थित है – जम्मू कश्मीर
  • श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है – झेलम नदी
  • जम्मू कश्मीर के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान – सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्न. सौर ईंधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली’ एयरलाइन कौन सी बनी है?

उत्तर.  स्विस इंटरनेशनल एयरलाइन

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स जिसे स्विस एयर एयरलाइन के नाम से भी जाना जाता है, यह पूरे यूरोप के साथ-साथ एशिया, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका में अनुसूचित सेवाएं प्रदान करती है.

पिछले टॉप-5 विश्व में पहला

  1. मेटावर्स (Metaverse) में स्थापित करने वाला दुनिया का पहला बैंक कौन-सा बना है – जेपी मॉर्गन बैंक (अमेरिका)
  2. भारत के ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI)’ को अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा बना है – नेपाल
  3. किस देश की महिला ‘HIV’ से ठीक होने वाली विश्व की पहली महिला बनी है – अमेरिका
  4. 50 साल के इतिहास में किस देश ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया है – कनाडा
  5. नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है – इज़राइल

प्रश्न. जल संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यो के लिये विशेष जूरी पुरस्कार (Special Jury Award) से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर.  राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)

प्रश्न. महान स्पिनर शेन वार्न का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, इनका संबंध किस देश से था?

उत्तर.  ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न. भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत INS चेन्नई से किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर.  ब्रह्मोस

प्रश्न. 2 मार्च 2022 को भारत और नीदरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की कौन-सी वर्षगांठ मनाई गई है?

उत्तर.  75वीं

प्रश्न. एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के घुड़सवारी एथलीट और एकमात्र भारतीय नागरिक कौन बने है?

उत्तर.  शशांक सिंह कटारिया




Leave a Comment

error: Content is protected !!