Daily Current Affairs February 2022 in Hindi
28 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीजन (NeGD)’ के नए (CEO) कौन बने है?
Ans. अभिषेक सिंह
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अभिषेक सिंह ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीजन (NeGD)’ के नए (CEO) बने
- NeGD यह एक स्वतंत्र व्यापार प्रभाग है जिसकी स्थापना मीडिया लैब एशिया के भीतर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा NeGP के कार्यक्रम प्रबंधन के लिए की गई है
पिछले टॉप-5 CEO
- विद्युत ऊर्जा कंपनी अडाणी पॉवर (Adani Power) के नए CEO – शेर सिंह बी ख्यालिया
- तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की पहली महिला चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) – अल्का मित्तल
- जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K बैंक) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) – बलदेव प्रकाश
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (ESFBL) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) – वासुदेवन पठानी नरसिम्हन
- RBL बैंक के नए MD & CEO – राजीव आहूजा
Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2022 (International Intellectual Property Index 2022)’ में भारत किस स्थान पर रहा है?
Ans. 43वें
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2022 में भारत 43वें स्थान पर रहा है, भारत का कुल IP स्कोर 38.4 प्रतिशत से बढ़कर 38.6 प्रतिशत हो गया है तथा अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा में 55 देशों में भारत का 43वाँ स्थान है.
- यह इस रिपोर्ट का 9वाँ संस्करण है, इस वर्ष रिपोर्ट में पिछले 10 वर्षों के आकड़ों का विश्लेषण किया गया और बताया गया कि वैश्विक आईपी में समय के साथ लगातार सुधार हुआ है.
शीर्ष तीन देश है:
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- यूनाइटेड किंगडम
- जर्मनी
- रिपोर्ट जारीकर्ता: यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स का ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर
पिछले टॉप-5 सूचकांक
- ‘हुरुन इंडिया वेल्थ (Hurun India Wealth)’ द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है – 11%
- सौभाग्य योजना (सौर विद्युतीकरण योजना) के तहत भारत के किस राज्य में सौर आधारित सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकृत घरों की संख्या सबसे ज्यादा है – राज्यस्थान
- ‘वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर (GEM)’ 2021-22 की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले (Ease of Starting Business) में भारत किस स्थान पर रहा है – चौथे
- ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक 2021 (Democracy Index 2021)’ की वैश्विक रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है – 46वें
- ‘टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2021 (TomTom Traffic Index 2021)’ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला शहर कौन-सा बना – इंसतांबुल (तुर्की)
Q. ‘अमेरिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)’ की पहली अश्वेत महिला जज कौन बनी है?
Ans. केतनजी ब्राउन जैक्सन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केतनजी ब्राउन जैक्सन’ अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज बनी है.
- केतनजी ब्राउन जैक्सन, जस्टिस स्टीफन ब्रेयर का स्थान लेंगी.
अमेरिका (America)
- अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.
- United States of America
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- अमेरिका की राजधानी – वाशिंगटन, डी.सी
- अमेरिका की Currency – अमेरिकी डॉलर
- अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति – जो बाइडेन
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस
- अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम है – NASA (मुख्यालय वाशिंगटन DC)
- अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC किस नदी के किनारे स्थित है – पोटोमेक नदी
- अमेरिका की संसद का नाम – कांग्रेस
- USA की सबसे लंबी नदी है – मिसोरी नदी
- क्षेत्रफल की दृष्टि से अमेरिका विश्व के सबसे बड़े देशों में कौन से स्थान पर है – चौथे
- जनसंख्या के मामले में अमेरिका कौन से स्थान पर है – तीसरे
- अमेरिका का सबसे लंबा पर्वत – रोकी माउंटेन
- अमेरिका के घास के मैदान का नाम – प्रेयरी
- पहला लिखित संविधान किस देश का है – अमेरिका
- अमेरिका के संविधान के क्या क्या लिया गया है – प्रस्तावना का विचार (प्रस्तावना की भाषा- ऑस्ट्रेलिया),मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, संविधान की सर्वोच्चता, निर्वाचित राष्ट्रपति, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, न्याययिक अधिकार, सर्वोच्च न्यायालय का प्रावधान
- मोनालोआ ज्वालामुखी कहाँ स्थित है – हवाई द्वीप (अमेरिका)
- अमेरिका में कुल कितने प्रांत है – 51 प्रांत
Q. ‘राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस 2022 (National Protein Day 2022)’ कब मनाया गया है?
Ans. 27 फरवरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 27 फरवरी को राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस 2022 (National Protein Day 2022)’ के रूप में मनाया गया है, राष्ट्रीय स्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल, राइट टू प्रोटीन’ ने 27 फरवरी, 2020 को भारत में पहला ‘प्रोटीन दिवस’ मनाया था.
- उद्देश्य – इस दिवस के द्वारा प्रोटीन के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है.
- वर्ष 2022 की थीम – खाद्य भविष्यवाद (Food Futurism)
पिछले टॉप-5 दिवस और थीम
- विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 – 11 फरवरी (थीम- समानता, विविधता और समावेश जल हमें एकजुट करता है).
- विश्व दलहन दिवस 2022 – 10 फरवरी (थीम- Pulses to empower youth in achieving sustainable agrifood systems).
- डिजिटल दुनिया में लोगों को जागरूक करने के लिए सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2022 – 8 फरवरी (थीम- Together for a better internet).
- ‘महिलाओं के लिए शून्य सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 – 6 फरवरी (थीम- No Time for Global Inaction, Unite, Fund, and Act to End Female Genital Mutilation).
- अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस- 4 फरवरी (थीम- Human Fraternity in Action).
Q. ‘पूर्व धर्म गार्जियन 2022 (EX DHARMA GARDIAN-2022) संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जाएगा?
Ans. जापान
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत और जापान की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘पूर्व धर्म गार्जियन 2022 का आयोजन 27 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2022 तक बेलगाम, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा, यह वार्षिक अभ्यास दोनों देशो के बीच वर्ष 2018 से आयोजित किया जा रहा है.
- उद्देश्य – इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य बलों के बीच सामंजस्य और सेनाओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देना है
- आयोजन स्थल – बेलगाम (कर्नाटक)
- संस्करण – तीसरा
पिछले टॉप-4 सैन्य अभ्यास
- बहु-राष्ट्र वायु अभ्यास ‘एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर 22 (Exercise Cobra Warrior 22)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा- वैडिंगटन (यूनाइटेड किंगडम)
- भारत और किस देश की वायुसेना के बीच ‘एक्स ईस्टर्न ब्रिज (X Eastern Bridge) द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया है – ओमान (संस्करण- 6वां), आयोजन स्थल- जोधपुर (राजस्थान)
- संयुक्त सामरिक एयरलिफ्ट द्विपक्षीय अभ्यास ‘कोप साउथ 22 (Cope South 22)किन दो देशों की वायु सेना के बीच आयोजित किया जाएगा- अमेरिका और बांग्लादेश (आयोजन स्थल- बांग्लादेश)
- संयुक्त नौसैनिक अभ्यास “CHIRU-2Q22” किन तीन देशों के बीच आयोजित हुआ है – रूस,चीन,ईरान
Q. दुनिया का सबसे छोटा पहनने योग्य ‘वायु शोधक Naso95′ को किस संस्थान ने लॉन्च किया है?
Ans. नैनोक्लीन ग्लोबल (IIT दिल्ली)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- IIT दिल्ली स्टार्टअप नैनोक्लीन ग्लोबल ने दनिया का सबसे छोटा पहनने योग्य वायु शोधक Naso95 लॉन्च किया है, जो N95 ग्रेड फेस मास्क के बराबर प्रभावी है.
- Naso95 वायु प्रदूषण, एलर्जी, बैक्टीरिया और वायरस से निपटने में मददगार है.
Q. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME)’ मंत्री नारायण राणे ने कहाँ MSME-प्रौद्योगिकी केंद्र को स्थापित करने की घोषणा की है?
Ans. सिंधुदुर्ग, (महाराष्ट्र)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने 200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ सिंधुदुर्ग, (महाराष्ट्र) में MSME-प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की घोषणा की है.
- MSME-प्रौद्योगिकी केंद्र उद्योग, विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने और कौशल सेवाएं प्रदान करने के लिए सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी, ऊष्मायन के साथ-साथ सलाहकार सहायता प्रदान करेगा.
Q. सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल 2022 में मीराबाई चानू ने कौनसा पदक जीता है?
Ans. स्वर्ण
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने सिंगापुर भारोत्तोलन अंतर्राष्ट्रीय 2022′ में 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.
- इस जीत के साथ, 27 वर्षीय मीराबाई चान ने 55 किग्रा भार वर्ग में बर्मिंघम 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
पिछले टॉप-5 स्पोर्ट्स से जुड़े प्रश्न
- ‘बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 (Beijing Winter Olympic 2022)’ की पदक तालिका में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है – नॉर्वे (टॉप-3 शीर्ष देश- नॉर्वे-37 पदक, जर्मनी-27 पदक, चीन-15 पदक)
- शतरंज टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने है – रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
- ‘रियो ओपन टेनिस ATP 500’ खिताब जितने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने – कार्लोस अल्काराज़
- ‘प्रथम श्रेणी (रणजी ट्रॉफी)’ डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है – साकिबुल गनी
- राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में महिला वर्ग का खिताब किसने जीता है- केरल, (आयोजन स्थल- बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम,भुवनेश्वर)
Q. D2H ब्रांड डिश टीवी इंडिया (Dish TV India)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
Ans. ऋषभ पंत
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भरतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत D2H ब्रांड डिश टीवी इंडिया (Dish TV India)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर बने है.
टॉप-5 ब्रांड एम्बेसडर
- UASG भाषाओं पर इंटरनेट पैनल के नए एम्बेसडर – विजय शेखर शर्मा
- ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म ‘Renew Buy’ के पहले ब्रांड एम्बेसडर – राजकुमार राव
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने किस महिला क्रिकेटर को अपना नया एम्बेसडर नियुक्त किया – झूल स्वामी
- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किस महिला क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंडोर्सर (brand endorser) बनाया गया है – शेफाली वर्मा
- ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com के नए ब्रांड एंबेसडर – विजय राज और वरुण शर्मा
Q. संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारतीय मंदिर वास्तुकला ‘देवायतनम (Devayatanam)’ सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ पर किया गया?
Ans. हम्पी (कर्नाटक)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने हम्पी (कर्नाटक) में भारतीय मंदिर वास्तुकला ‘देवायतनम (Devayatanam)’ सम्मेलन का उद्घाटन किया है
- उद्देश्य – सम्मेलन का उद्देश्य मंदिर के दार्शनिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी, वैज्ञानिक, कला और स्थापत्य पहलुओं पर विचारविमर्श करना है.
26 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. इतिहास में पहली बार देश से बाहर किस देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना की जाएगी?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इतिहास में पहली बार भारत संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना करेगा, ये पहली बार होगा जब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की किसी भी शाखा की स्थापना भारत के बाहर किसी दूसरे देश में की जाएगी.
- दुबई में नए IIT की स्थापना भारत और UAE के बीच मुफ्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत होगी, इस आर्थिक भागीदारी के तहत दोनों देश सांस्कृतिक परियोजनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रदर्शनियों को बढ़ावा देंगे.
UAE – United Arab Emirates
- संयुक्त अरब अमीरात
- UAE एशिया महाद्वीप में स्थित है.
- UAE की राजधानी – अबू धाबी
- UAE की Currency – UAE दिरहम
- UAE के राष्ट्रपति – शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
- UAE के शहर दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ (ICC) का मुख्यालय है
- दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है. यह भी UAE देश के दुबई शहर में स्थित है.
- कोयले से बिजली बनाने वाला पहला अरब देश UAE बना है.
- IPL 2020 का आयोजन UAE देश में किया गया है.
Q. दक्षिण एशियाई एथलेटिक महासंघ (SAAF)’ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
Ans. कोहिमा, नागालैंड (भारत)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘दक्षिण एशियाई एथलेटिक महासंघ (SAAF)’ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 26 मार्च से कोहिमा, नागालैंड (भारत) में किया जाएगा, यह पहला अवसर होगा जब नगालैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
- यह इसका 56वां संस्करण होगा, इस आयोजन में आठ दक्षिण एशियाई देशों के शीर्ष एथलीट भाग लेंगे.
पिछले टॉप-5 खेल आयोजन
- राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ 2021-22 खेल का आयोजन कहाँ हुआ – बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम, भुवनेश्वर, संस्करण-70वां
- फुटबाल टूर्नामेंट फीफा क्लब विश्व कप 2021 खेल का आयोजन कहाँ हुआ मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, (UAE), संस्करण- 18वां
- 15वां ‘CEC महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022′ खेल का आयोजन कहाँ हुआ – लेह, (लद्धाख), संस्करण- 15वां
- फुटबॉल टूर्नामेंट AFC महिला एशिया कप भारत 2022′ खेल का आयोजन किस स्थान पर हुआ – भारत, संस्करण- 20वां
- टेनिस टूर्नामेंट ‘टाटा ओपन 2022 (Tata Open 2022)’ खेल का आयोजन किस स्थान पर हुआ- महाराष्ट्र (भारत)
Q. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के लिए ‘लोकपाल ऐप (Ombudsperson App)’ को किसने लॉन्च किया है?
Ans. गिरिराज सिंह (केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)’ के लिए ‘लोकपाल ऐप (Ombudsperson App)’ को लॉन्च किया है.
- इस एप को (MGNREGA)’ से सम्बंधित शिकायतों की सुचारू रिपोर्टिंग और वर्गीकरण के लिए विकसित किया है.
पिछली टॉप 5 मोबाईल एप
- नदियों में ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप (Night Navigation Mobile Application)’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना – असम
- किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए ‘किसान ऐप (KISAN APP)’ को किस संस्थान ने लॉन्च किया है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रूड़की
- कमिट टू क्विट अभियान के तहत ‘तंबाकू छोड़ो ऐप (Quit Tobacco App)’ को किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
- किस सोशल नेटवर्किग कंपनी ने ‘टेक अब्रेक (Take a Break)’ फीचर को लॉन्च किया है – इंस्टाग्राम
- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “कौशल रोजगार निगम पोर्टल (Kaushal Rozgar Nigam Portal)” को लॉन्च किया है – हरियाणा
Q. ‘भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)’ के ‘MD & CEO’ कौन बने है?
Ans. राकेश शर्मा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- राकेश शर्मा ‘भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)’ के फिर से MD & CEO’ बने है, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक बोर्ड ने राकेश शर्मा के कार्यकाल को अगले तीन सालों के लिए और बढ़ा दिया है.
IDBI – Industrial Development Bank of India • औधोगिक विकास बैंक
- स्थापना – 1964
- अध्यक्ष – एम आर कुमार
- MD&CEO – राकेश शर्मा
- मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
- टैग लाइन – बैंकिंग फॉर ऑल, आओ सोचें बड़ा. (बैंक ऐसा दोस्त जैसा)
टॉप-5 MD & CEO
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए एमडी और सीईओ (MD & CEO) – इत्तिरा डेविस
- ‘एयर इंडिया (Air India)’ के नए (MD और CEO) – इलकर आइची
- जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K बैंक) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) – बलदेव प्रकाश
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (ESFBL) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) – वासुदेवन पठानी नरसिम्हन
- RBL बैंक के नए (MD & CEO) – राजीव आहूजा
Q. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने है?
Ans. नितिन परांजपे
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नितिन परांजपे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बने है, नितिन परांजपे को 31 मार्च, 2022 से कंपनी के गैरकार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति
- होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के नए अध्यक्ष और (CEO) – तकुया त्सुमुरा
- महाराष्ट्र के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP) – रजनीश सेठ
- ‘आर्थिक विकास संस्थान (Institute of Economic Growth)’ के नए निदेशक – चेतन घाटे
- भारतीय सेना के नए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (Deputy Chief of Army Staff) – चन्नीरा बंसी पोनप्पा
- आंध्रप्रदेश लोक सेवा अयोग (APPSC)’ के नए अध्यक्ष – गौतम सवांग
Q. पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-81 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है, इस युद्धक विमान का निर्माण किसने किया है?
Ans. बोइंग एयरोस्पेस (अमेरिका)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-8I युद्धक विमान का निर्माण अमेरिका की बोइंग एयरोस्पेस कंपनी ने किया है अमेरिका की बोइंग एयरोस्पेस कंपनी से प्राप्त होने वाला यह 12वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है, जिसके लिए 2016 में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे.
- P-8I एक लंबी दूरी का समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध विमान है, यह लंबी दूरी की पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह-विरोधी युद्ध, खुफिया, निगरानी और व्यापक क्षेत्र, समुद्री और तटवर्ती अभियानों के समर्थन में टोही के लिए सुसज्जित है.
Q. संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री ने ‘वंदे भारतम (Vande Bharatam)’ के लिए एक सिग्नेचर गाने की धुन को जारी किया है, इस गाने को किसने लिखा है?
Ans. रिकी केज और बिक्रम घोष
महत्वपूर्ण बिंदु:
- संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वंदे भारतम (Vande Bharatam) के लिए एक सिग्नेचर गाने की धुन को जारी किया है, इस गाने को ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज और ऑस्कर कंटेस्टेंट बिक्रम घोष ने लिखा है.
- यह गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के लिए राजपथ, नई दिल्ली में प्रस्तुत संस्कृति मंत्रालय के वंदे भारतम, नृत्य उत्सव के लिए तैयार किया गया था.
Q. उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021′ किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. चंद्रभान ख्याल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- चंद्रभान ख्याल को उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है, चंद्रभान खयाल को उनके कविता-संग्रह ‘ताज़ा हवा की ताबिशें’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
- साहित्य अकादमी पुरस्कार – साहित्य अकादमी पुरस्कार का उद्देश्य भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन करना है जिससे और भी लोग इससे प्रभावित हो साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले साहित्यकारों को उनके अद्भत लेख के लिए यह सम्मान दिया जाता है.
Q. सस्टेनेबल सिटीज इंडिया’ कार्यक्रम को डिजाइन करने के लिए ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA)’ ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans. विश्व आर्थिक मंच (WEF)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- सस्टेनेबल सिटीज इंडिया’ कार्यक्रम को डिजाइन करने के लिए ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA)’ ने विश्व आर्थिक मंच के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
- यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कॉप-26 में जलवायु शमन प्रतिक्रिया के रूप में 2070 तक नेट जीरो टर्न करने की भारत की प्रतिबद्धता के बाद की गई पहल है.
- उद्देश्य – इसका उद्देश्य शहरों को ऊर्जा सहित क्षेत्रों में डीकार्बोनाइजेशन समाधान उत्पन्न करने में सक्षम बनाना है.
Q. “The Great Tech Game: Shaping Geopolitics and the Destinies of Nations’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans. अनिरुद्ध सूरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अनिरुद्ध सूरी ‘ग्रेट टेक गेम: शेपिंग जियोपॉलिटिक्स एंड द डेस्टिनीज ऑफ नेशंस’ नामक पुस्तक के लेखक है.
टॉप-5 पुस्तक और लेखक
- Bose the untold story of an inconvenient nationalist – चंद्रचूर घोष
- Indomitable: A Working Womans Notes on Life, Work and Leadership – अरुंधति भट्टाचार्य
- Ratan N Tata: The Authorized Biography – डॉ थॉमस मैथ्यू
- Gandhis Assassin: The Making of Nathuram Godse and His Idea of India – धीरेंद्र झा
- Mamata: Beyond 2021 – जयंत घोषाल
25 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह (International Rubber Study Group – IRSG)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
Ans. के.एन. राघवन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- के.एन. राघवन ‘अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह (IRSG)’ के नए अध्यक्ष बने है, यह अगले दो वर्षों के लिए समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे.
- के.एन. राघवन, कोटे डी आइवर का स्थान लेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह
- अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन (IRSG), प्राकृतिक और सिंथेटिक रबर उत्पादक और उपभोग करने वाले देशों का एक संगठन है.
- स्थापना – 1944
- मुख्यालय- सिंगापुर
- महासचिव- सल्वाटोर पिनिज़ोटो
Q. युवा गणितज्ञों के लिए ‘रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Award)’ किसे प्रदान किया गया है?
Ans. नीना गुप्ता
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नीना गुप्ता को युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार प्रदान किया गया है, नीना गुप्ता कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की गणितज्ञ है.
- इन्हें फाइन बीजीय ज्यामिति और कम्यूटेटिव बीजगणित में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 का पुरस्कार प्रदान किया गया है.
- रामानुजन पुरस्कार – रामानुजन पुरस्कार वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है, यह पुरस्कार 45 वर्ष से कम आयु के गणितज्ञों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विकासशील देश में उत्कृष्ट शोध किया हो, इस पुरस्कार का नाम भरतीय गणितज्ञ ‘श्रीनिवास रामानुजन’ के नाम पर रखा गया है.
Q. ‘प्रधानमंत्री अर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC)’ के नए पूर्णकालिक सदस्य कौन बने है?
Ans. संजीव सान्याल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- संजीव सान्याल प्रधानमंत्री अर्थिक सलाहकार परिषद के नए पूर्णकालिक सदस्य बने है, संजीव सान्याल की नियुक्ति दो साल के कार्यकाल के लिए की गई है.
- संजीव सान्याल, बिबेक देबरॉय का स्थान लेंगे
Q. ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2022 (Central Excise Day 2022)’ कब मनाया गया है?
Ans. 24 फरवरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 24 फरवरी को मनाया जाता है, 24 फरवरी 1944 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नमक कानून को बनाया गया था, इसे याद रखने के लिए हर वर्ष 24 फरवरी को यह मनाया जाता है.
- उद्देश्य – इस दिन को मनाने का उद्देश्य केंद्रीय उत्पाद और कस्टम बोर्ड ऑफ इंडिया का अर्थव्यवस्था में योगदान का सम्मान करना है, इसके अलावा संस्थान के अधिकारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को सम्मानित करने के लिए भी इस दिन को मनाया जाता है.
केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड
- केंद्रीय सीमा शुल्क और उत्पाद बोर्ड केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है.
- स्थापना – 1 जनवरी, 1964
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- अध्यक्ष – विवेक जौहरी
Q. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘ड्रेजिंग संग्रहालय (Dredging Museum)’ का उद्घाटन कहाँ किया है?
Ans. विशाखापट्टनम (आंधप्रदेश)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘ड्रेजिंग संग्रहालय (Dredging Museum)’ का उद्घाटन विशाखापट्टनम (आंधप्रदेश) के ‘ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DCI)’ परिसर में किया है.
- ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसका उद्घाटन किया गया है.
- इस सग्रहालय में विभिन्न प्रकार के ड्रेजर, पुरानी तसवीरें और ड्रेजिंग के ऐतिहासिक मॉडल प्रदशित किए गए है.
ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DCI)
- यह भारत की अग्रणी ड्रेजिंग कंपनी है इसका उद्देश्य ड्रेजिंग और रिकलेमेशन, समुद्री निर्माण, समुद्री सेवाओं आदि के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करना है.
Q. बहु-राष्ट्र वायु अभ्यास ‘एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर 22 (Exercise Cobra Warrior 22)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
Ans. वैडिंगटन (यूनाइटेड किंगडम)
महत्वपूर्ण बिंदु:
बहु-राष्ट्र वायु अभ्यास ‘एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर 22 (Exercise Cobra Warrior 22)’ का आयोजन वैडिंगटन (यूनाइटेड किंगडम) में किया जाएगा, इस युद्ध अभ्यास में यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, सऊदी अरब, भारत और बुल्गारिया की वायु सेना 06 से 27 मार्च, 2022 तक भाग लेंगी
उद्देश्य- यह अभ्यास भाग लेने वाली वायु सेना के बीच परिचालन क्षमता प्रदान करेगा और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा, ताकि उनकी युद्ध क्षमता को और बढ़ाया जा सके और दोस्ती के बंधन को मजबूत किया जा सके
Q.7- कोल्ड ड्रिंक कंपनी ‘थम्सअप (Thums Up)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. शाहरुख खान
Q.8- केंद्र सरकार ने कहाँ डिजिटल मिशन के तहत ‘जनभागीदारी अधिकारिता (Janbhagidari Empowerment) पोर्टल’ को लॉन्च किया है ?
Ans. जम्मू और कश्मीर
Important Points-
केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में डिजिटल मिशन के तहत ‘जनभागीदारी अधिकारिता (Janbhagidari Empowerment)’ पोर्टल लॉन्च को लॉन्च किया है
जनभागीदारी अधिकारिता पोर्टल आम जनता को आसान पहुंच प्रदान करने के लिए उच्च बैंडविड्थ वाले एक अलग सर्वर पर होस्ट किया गया है, अब तक करीब 70 हजार लोग पोर्टल को एक्सेस कर चुके हैं
उद्देश्य- जनभागीदारी अधिकारिता पोर्टल वन-स्टॉप इंटरएक्टिव और उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजिटल प्लेटफॉर्म है, यह लोगों को प्रकृति, स्थिति के साथ-साथ उनके क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यो की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा
Q.9- शतरंज टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने है ?
Ans. रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
Important Points-
16 वर्षीय रमेशबाबू प्रज्ञानानंद एक ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है
FIDE
विश्व में जीतने भी शतरंज के खेल होते है उन्हे FIDE रेगुलेट करता है.
International Chess Federation
विश्व शतरंज महासंघ
स्थापना – 20 जुलाई 1924
मुख्यालय – लुसाने (स्विट्जरलैंड)
अध्यक्ष – आरकड़ी डवोरकोविच
Q.10-किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए ‘मरीन एलिट फोर्स (Marine Elite Force)’ का गठन किया है ?
Ans. तमिलनाडु
Important Points-
तमिलनाडु राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए मरीन एलिट फोर्स (Marine Elite Force) का गठन किया है, यह कदम मन्नार की खाड़ी में समुद्री वन्यजीव अपराधों से निपटने के लिए उठाया गया है
तमिलनाडु राज्य में मरीन एलिट की दो इकाइयाँ स्थापित की जाएगी, इनकी स्थपना के लिए राज्य सरकार द्वारा 1.09 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है
उद्देश्य- इन इकाइयों का प्राथमिक उद्देश्य समुद्री क्षेत्र के सरंक्षण, सतत प्रबधंन को मजबूत करना और समुद्री एवं तटीय वन्यजीवों को प्रभावित करने वाली आपदाओं पर नज़र रखना है.
24 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. रियो ओपन टेनिस ATP 500’ खिताब जितने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने?
Ans. कार्लोस अल्काराज़
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 18 वर्षीय कार्लोस अल्काराज़ रियो ओपन टेनिस ATP 500′ खिताब जितने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये है, इन्होंने फाइनल मैच में डिएगो श्वाङ्गमैन (Diego Schwartzman) को 6-4, 6-2 से हराकर यह खिताब जीता है.
- आयोजन स्थल – रियो डी जनेरियो, (ब्राजील)
पिछले टॉप टेनिस खिताब से जुड़े प्रश्न
- टेनिस टूर्नामेंट ‘अर्जेंटीना ओपन 2022 (Argentina Open 2022)’ का खिताब किसने जीता है – कैस्पर रूड
- टेनिस टूर्नामेंट ‘टाटा ओपन 2022 (Tata Open 2022)’ पुरूष युगल का खिताब किसने जीता है – रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना
- टेनिस टूर्नामेंट ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022)’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है – राफेल नडाल
- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022′ में महिला एकल ग्रैंडस्लैम का खिताब किसने जीता है – एश्ले बार्टी
- “सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट 2022” में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है – असलान करात्सेव
Q. शिक्षा मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)’ योजना को कितनी अवधि तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
Ans. 31 मार्च 2026
महत्वपूर्ण बिंदु:
- शिक्षा मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)’ योजना को 31 मार्च 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है, इस योजना का नया चरण लगभग 1,600 परियोजनाओं का समर्थन करेगा.
- ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के नए चरण को नई शिक्षा नीति (NEP) की कुछ सिफारिशों को लागू करने के लिए डिजाइन किया गया है.
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)
- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 2013 में शुरू किया गया था, यह राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को वित्त पोषण प्रदान करने के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार करना और संबद्धता, शैक्षणिक और परीक्षा प्रणाली में सुधार सुनिश्चित करना है.
- वर्तमान समय में धर्मेन्द्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री है.
Q. वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद (FDSC) की 25वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई?
Ans. मुंबई (महाराष्ट्र)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद (FDSC)’ की 25वीं बैठक मुंबई, (महाराष्ट्र) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित हुई है.
- केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने के बाद यह पहली उच्च उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई है.
- उद्देश्य – वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद ने इस बैठक में (FDSC) के विभिन्न अधिदेशों और वैश्विक और घरेल विकास के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली प्रमुख मैक्रो-वित्तीय चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया.
- वर्तमान समय में निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री है.
Q. ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022’ में ‘फिल्म ऑफ द ईयर’ पुरस्कार किसे मिला?
Ans. पुष्पा: द राइज
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया गया है, ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 कार्यक्रम का आयोजन मुंबई, (महाराष्ट्र) में हुआ है, इसकी शुरुआत 1952 में हुई थी.
पुरस्कार विजेताओं की सूची
- फिल्म ऑफ द ईयर अवॉर्ड – पुष्पा: द राइज
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार – शेरशाह
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार – फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार – फिल्म मिमि के लिए कृति सेनन
- फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान – आशा पारेख
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड – सिद्धार्थ मल्होत्रा
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड – कियारा आडवाणी
- पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड – अभिमन्यु दसानी
Q. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao)’ योजना की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है?
Ans. तनिष्का कोटिया और रिद्धिका कोटिया
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी’ तनिष्का कोटिया और उनकी बहन रिद्धिका कोटिया को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao)’ योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
- तनिष्का कोटिया ने 2008 में सबसे कम उम्र की शतरंज खिलाड़ी होने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जीता था ये दोनों बहनें हरियाणा राज्य से संबंध रखती है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना
- ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP)’ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनवरी, 2015 में शुरू की गई थी, इस योजना का उद्देश्य लैंगिक समानता और लड़कियों को शिक्षित करने के महत्व को बढ़ावा देना है.
पिछले टॉप-5 ब्रांड एम्बेसडर
- बिहार के ‘खादी और हस्तहशिल्प’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है – मनोज तिवारी
- एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनी ‘कृषि नेटवर्क (Krishi Network)’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है – पंकज त्रिपाठी
- उत्तराखंड राज्य के नए ‘ब्रांड एम्बेसडर’ कौन बने है – अक्षय कुमार
- ‘फुटवियर कम्पनी बाटा इंडिया (Bata India) की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है – दिशा पटानी
- ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म ‘Renew Buy’ के पहले ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है – राजकुमार राव
Q. नदियों में ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप (Night Navigation Mobile Application)’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है?
Ans. असम
महत्वपूर्ण बिंदु:
- असम नदियों में ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप (Night Navigation Mobile Application)’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बना है, इस एप को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है.
- ‘नाईट नेविगेशन मोबाइल एप को राज्य परिवहन विभाग द्वारा (IIT मद्रास) के प्रमुख वैज्ञानिक के राजू के सहयोग से विकसित किया गया है, इस नेविगेशन मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से रात की नौका सेवा जोरहाट, धुबरी सहित अन्य स्थानों पर संचालित हो सकेगी.
पिछली टॉप-5 एप
- कमिट टू क्विट अभियान के तहत ‘तंबाकू छोड़ो ऐप (Quit Tobacco App)’ को किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
- कोरोना वायरस के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘COVA Chd’ ऐप को किसने लॉन्च किया है – बनवारी लाल पुरोहित
- शेयर बाजार में धोखे से बचने के लिए ‘साथी मोबाइल ऐप (Saathi app)’ को किसने लॉन्च किया है – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
- राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘अपना कांगड़ा (Apna Kangra)’ ऐप को किस राज्य की सरकार ने लांच किया है – हिमाचल प्रदेश
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए CGHS की उन्नत वेबसाइट और MyCGHS ऐप को किसने लॉन्च किया है – डा. मनसुख मंडाविया
Q. हिमाचल प्रदेश का पहला जैव विविधता पार्क (Biodiversity Park) किस जिले में बना है?
Ans. मंडी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हिमालयी जड़ी-बूटियों के संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए पहला जैव विविधता पार्क (Biodiversity park) बनाया गया है, इस पार्क को हिमाचल प्रदेश के वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय हिमालय अध्ययन मिशन (NMHS) के तहत तैयार किया गया है.
- उद्देश्य – जैव विविधता पार्क बनाने का उद्देश्य हिमालय में पाए जाने वाले विभिन्न औषधीय जड़ी-बूटियों की गहन खोज करने के लिए शोधकर्ताओं के लिए नए अवसरों का विस्तार करने के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को जोड़ना है जो विलुप्त होने के कगार पर हैं.
हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradesh
- हिमाचल प्रदेश की राजधानी – शिमला
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर (BJP पार्टी)
- हिमाचल प्रदेश के गवर्नर – राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यन्यायाधीश – मोहम्मद रफीक
- हिमाचल प्रदेश की प्रमुख झीलें – सुरजताल झील, नाको झील, रेणुका झील, चंद्रताल झील, खजियार झील, मछियाल झील, भृगु झील यह सभी हिमाचल प्रदेश में स्थित है.
- हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे (pass) – रोहतांग दर्रा, शिपकीला दर्रा, बाड़ालाचा दर्रा
- हिमाचल प्रदेश की लोक सभा सीट – 4, राज्यसभा – 3, विधान सभा सीट – 68
- हिमाचल प्रदेश के राजकीय पशु – हिम तेंदुआ, राजकीय पक्षी – जुजुराणा (Jujurana), राजकीय वृक्ष – देवदार
- हिमाचल प्रदेश के 4 पड़ोसी राज्य – पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश के लोक नृत्य – छपेली, तंडानाव
Q. भारतीय रेलवे द्वारा देश का पहला केबल रेल ब्रिज कहाँ बनाया जाएगा?
Ans. जम्मू-कश्मीर
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भरतीय रेलवे द्वारा देश का पहला केबल रेल ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अंजी नदी पर बनाया जाएगा, अंजी खड्ड पुल, उधमपुर-श्रीनगरबारामूला रेल लिंक (USBRL) इस परियोजना का हिस्सा है, इस परियोजना से कटरा और रियासी क्षेत्रों को रेल लिंक के माध्यम से जोड़ा जाएगा.
- पुल नदी के तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा होगा जो कि पेरिस में एफिल टॉवर से भी ऊंचा है, पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है और यह 96 केबलों द्वारा समर्थित है.
भारत का पहला
- भारत का पहला ई-मछली बाजार एप ‘फिशवाले (Fishwaale)’ को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है – असम
- भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज ‘न्यू पंबन ब्रिज’ कहाँ बनाया जाएगा – तमिलनाडु
- दालचीनी की संगठित खेती’ शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है – हिमाचल प्रदेश
- ‘भारत का पहला चलता-फिरता सिनेमाघर (रोविंग सिनेमाहॉल)’ कहाँ स्थापित किया गया है – लेह (लद्दाख)
- ‘भारत का पहला ई-वाहन अनुकूल राजमार्ग (EV-friendly highway)’ कौनसा बन गया है – दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग
Q. बैंगनी क्रांति ‘ओरमा मिशन’ के तहत ‘लैवेंडर खेती (Lavender Farming)’ को कहाँ शुरू किया जाएगा?
Ans. रामवन, (जम्मू- कश्मीर)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- रामवन, (जम्मू-कश्मीर) में बैंगनी क्रांति ‘ओरमा मिशन के तहत ‘लैवेंडर खेती’ को शुरू किया जाएगा लैवेंडर एक यूरोपियन क्रॉप है.
- लैवेंडर क्रॉप एक बार लगाने के बाद 10 से 12 साल तक रहता है, यह एक बारहमासी फसल है और इसकी खेती बंजर भूमि (Barren Land) पर भी की जा सकती है, इसे न्यूनतम सिंचाई की आवश्यकता होती है और इसे दूसरी फसलों के साथ भी उगाया जा सकता है.
Q. किस देश ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली सी-डोम (C-Dome)’ का सफल परीक्षण किया है?
Ans. इज़राइल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इज़राइल ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली सी-डोम (C-Dome)’ का सफल परीक्षण किया है, इस रक्षा प्रणाली का उपयोग इज़राइली नौसेना के सा’अर 6-श्रेणी के कोरवेट (Sa’ar 6-class corvettes) पर किया जाएगा.
- सी-डोम’ प्रणाली “आयरन डोम’ का एक नौसैनिक संस्करण है, सीडोम को इजराइल की नवीनतम पीढ़ी के कार्वेट युद्धपोतों में लगाया जा रहा है, जो भूमध्य सागर में इजराइल की तटरेखा और अपतटीय प्राकृतिक गैस संपत्तियों की रक्षा करता है.
इज़राइल (Israel)
- इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है.
- इजराइल की राजधानी – जेरूसलम
- इजराइल की Currency – इजराइली शेकेल
- इजराइल के प्रधानमंत्री – नफ्ताली बेनेट
- इजराइल के राष्ट्रपति – इसाक हरज़ोग
- इजराइल की संसद का क्या नाम है – नेसेट
- इजराइल की सबसे लंबी नदी – जोर्डन नदी
- इजराइल की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला – माउंट हेरमॉन
- सर्वाधिक यहूदी किस देश में रहते है – इजराइल
23 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)’ एथलीट आयोग की नई अध्यक्ष कौन बनी है?
Ans. एम्मा टेरहो
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘एम्मा टेरहो’ (Emma Terho) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एथलीट आयोग की नई अध्यक्ष बनी है, एम्मा टेरहो पांच बार की ओलंपियन, और फिनलैंड की महिला आइस हॉकी टीम की पूर्व कप्तान है.
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एथलीट आयोग ने कोरिया गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी सियुंग मिन यू (Seung Min Ryu) को अपना पहला उपाध्यक्ष चुना है.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)
- स्थापना – 1894
- मुख्यालय – लुसाने, (स्विट्जरलैंड)
- अध्यक्ष – थॉमस बाच
Q. ‘बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 (Beijing Winter Olympic 2022)’ की पदक तालिका में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
Ans. नॉर्वे
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नॉर्वे लगातार दूसरे शीतकालीन ओलंपिक के लिए पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है, जिसमें कुल 37 पदक हैं, जिसमें 16 स्वर्ण शामिल है यह किसी एक शीतकालीन ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड है.
- बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक, 4 से 20 फरवरी 2022 तक चीन में आयोजित किया गया था, बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के खेल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पुरुष अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने किया था
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 में शीर्ष देश-
- नॉर्वे – 37 पदक (16G, 8S, 13B)
- जर्मनी – 27 पदक (12G, 10S, 5B)
- चीन – 15 पदक (9G, 10S, 2B)
- आयोजन स्थल – बीजिंग (चीन)
- संस्करण – 24वां
Q. विश्व प्रसिद्ध ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव 2022 (Khajuraho Dance Festival 2022)’ का आयोजन कहाँ पर हुआ है?
Ans. मध्यप्रदेश
महत्वपूर्ण बिंदु:
- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में विश्व प्रसिद्ध ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया है, इस महोत्सव का उद्घाटन मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने किया है, यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा
- उद्देश्य – इसका उद्देश्य ‘हिंदुस्तान के दिल में आप सुरक्षित हैं’ के नारे के साथ पर्यटन स्थलों में महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है.
- खजुराहो नृत्य महोत्सव की शुरुआत – 1975
- संस्करण – 48वां
Q. विश्व चिंतन दिवस 2022 (World Thinking Day 2022) कब मनाया गया है?
Ans. 22 फरवरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 22 फरवरी को ‘विश्व चिंतन दिवस 2022 (World Thinking Day 2022)’ के रूप में मनाया गया है.
- उद्देश्य – यह दिन दुनिया भर में साथी भाइयों और बहनों के बारे में सोचने, उनकी चिंताओं को दूर करने और मार्गदर्शन के सही अर्थ को समझने के लिए मनाया जाता है.
- वर्ष 2002 की थीम – हमारा विश्व, हमारा समान भविष्य (Our World, Our Equal Future)
Q. किस भारतीय महारत्न कंपनी को भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (India’s Most Trusted Public Sector Company)’ का पुरस्कार प्रदान किया है?
Ans. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्र सरकार ने भारतीय महारत्न कंपनी ‘कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)’ को भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पुरस्कार प्रदान किया है, कोल इंडिया को यह सम्मान कोलकाता में उद्योग मंडल ‘एसोचैम (ASSOCHAM)’ द्वारा आयोजित ‘एनर्जी मीट एंड एक्सीलेंस अवार्ड’ समारोह में प्रदान किया गया है.
- ‘कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)’ कंपनी को यह सम्मान बिजली क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि कर देश को बिजली संकट से मुक्त कराने के लिए प्रदान किया गया है.
कोल इंडिया लिमिटेड
- स्थापना – 1975
- मुख्यालय – कोलकाता, (पश्चिम बंगाल)
- अध्यक्ष और (MD) – प्रमोद अग्रवाल
Q. ‘भारत की पहली जैव सुरक्षा स्तर- 3’ नियंत्रण मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है?
Ans. नासिक, (महाराष्ट्र)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारती प्रवीण पवार द्वारा नासिक, महाराष्ट्र में ‘भारत की पहली जैव सुरक्षा स्तर -3’ नियंत्रण मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है.
- इस मोबाइल प्रयोगशाला को (ICMR) के प्रशिक्षित वैज्ञानिकों द्वारा नए उभरते और फिर से उभरने वाले वायरल संक्रमणों की जांच के लिए स्थापित किया गया है
Q. ‘प्रथम श्रेणी (रणजी ट्रॉफी)’ डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है?
Ans. साकिबुल गनी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- बिहार के साकिबुल गनी प्रथम श्रेणी (रणजी ट्रॉफी) डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है.
- उन्होंने मिजोरम के खिलाफ जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड बंगाल, में 405 गेंदों में 56 चौकों और दो छक्कों की मदद से 341 रन बनाए.
Q. पाकिस्तान ने किस व्यक्ति को अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘हिलाल-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया है?
Ans. बिल गेट्स
महत्वपूर्ण बिंदु:
- पाकिस्तान ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी, ‘बिल गेट्स’ को अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘हिलाल-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया है.
- बिल गेट्स को यह सम्मान पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन में मदद करने के उनके प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है.
पाकिस्तान (Pakisthan)
- पाकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है.
- पाकिस्तान की राजधानी – इस्लामाबाद
- पाकिस्तान की Currency – पाकिस्तानी रुपया
- पाकिस्तान की स्थापना हुई थी – 14 अगस्त 1947
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री – इमरान खान
- पाकिस्तान के राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी
Q. भारत और किस देश की वायुसेना के बीच ’एक्स ईस्टर्न ब्रिज (X Eastern Bridge)’ द्विपक्षीय सैन्य-अभ्यास का आयोजन किया गया है?
Ans. ओमान
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय वायुसेना सैन्य-अभ्यास का आयोजन 21 से 25 फरवरी, 2022 के बीच जोधपुर (राजस्थान) में किया गया है, यह अभ्यास दोनों वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है
इस अभ्यास में ‘भरतीय वायुसेना (IAF)’ और ‘ओमान की वायुसेना (RAFO)’ की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, और इसके अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन ज्ञान में वृद्धि को बढ़ावा देगी. - संस्करण – 6वां
- आयोजन स्थल – जोधपुर (राजस्थान)
Q. A History of Sriniketan: Rabindranath Tagore’s Pioneering Work in Rural Construction” नामक पुस्तक की लेखिका कौन है?
Ans. उमा दास गुप्ता
महत्वपूर्ण बिंदु:
- उमा दास गुप्ता A History of Sriniketan: Rabindranath Tagore’s Pioneering Work in Rural Construction)” नामक पुस्तक की लेखिका है
22 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के नए अध्यक्ष और (CEO) कौन बने है?
Ans. तकुया त्सुमुरा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘तकुया त्सुमुरा (Takuya Tsumura) होंडा कार्स इंडिया के नए अध्यक्ष और CEO बने है
पिछले टॉप कंपनियों के CEO
- विद्युत ऊर्जा कंपनी अडाणी पॉवर (Adani Power) के नए CEO कौन बने है – शेर सिंह बी ख्यालिया
- “एयर इंडिया (Air India)’ के नए MD और CEO कौन बने है – इलकर आइची
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए एमडी और सीईओ (MD & CEO) कौन बने हैं – इत्तिरा डेविस
- ऊर्जा दक्षता सेवाओं (Energy Efficiency Services – EESL) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – राधिका झा
- किस भारतीय मूल की महिला को फ्रांस की लग्जरी कम्पनी ‘शनैल (Chanel)’ की ग्लोबल CEO – लीना नायर
Q. किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किसान ऐप (KISAN APP)’ को किस संस्थान ने लॉन्च किया है?
Ans. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रूड़की
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की, (IIT रूड़की) ने किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किसान ऐप (KISAN APP)’ को लॉन्च किया है, इस मोबाइल एप को राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र-इसरो के सहयोग से बनाया गया है.
- इस एप की मदद से किसानों को सिर्फ उनकी ओर से चयनित ब्लाक का ही मौसम पूर्वानुमान और एडवाइजरी बुलेटिन प्रदान की जाएगी इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी.
- वर्तमान समय में नरेंद्र सिंह तोमर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मंत्री है.
पिछले टॉप-5 एप
- कमिट टू क्विट अभियान के तहत ‘तंबाकू छोड़ो ऐप (Quit Tobacco App)’ को किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
- नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए किस राज्य की सरकार ने ‘एपी सेवा 2.0 (AP Seva Portal 2.0) पोर्टल 2.0’ लॉन्च किया है – आंध्रप्रदेश
- लोगों के लिए संसद और उनके सांसदों की कार्यवाही की जानकारी हासिल करने के लिए “डिजिटल संसद (Digital Sansad) नामक ऐप” किसने लॉन्च किया है – लोकसभा सचिवालय
- राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘अपना कांगड़ा (Apna Kangra)’ ऐप को किस राज्य की सरकार ने लांच किया है – हिमाचल प्रदेश
- शेयर बाजार में धोखे से बचने के लिए ‘साथी मोबाइल ऐप (Saathi app)’ को किसने लॉन्च किया है – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
Q. ‘जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल वाला भारत का 100वां जिला कौन-सा बना है?
Ans. चंबा (हिमाचल प्रदेश)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला ‘जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल वाला भारत का (100वां) जिला बन गया है, साथ में यह हर घर जल वाला पांचवां आकांक्षी जिला भी बन गया.
- जल जीवन मिशन ने अब तक 5.78 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल के पानी की आपूर्ति की है जल जीवन मिशन.
- ‘जल जीवन मिशन (JJM)’ स्थानीय स्तर पर पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति पक्ष प्रबंधन पर केंद्रित है, इस मिशन का लक्ष्य 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल का पानी उपलब्ध कराना है, मिशन की घोषणा 15 अगस्त, 2019 को की गई थी.
- वर्तमान समय में गजेन्द्र सिंह शेखावत भारत के जल मंत्री है.
Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 (International Mother Language Day 2022)’ कब मनाया गया है?
Ans. 21 फरवरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हर साल 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- उद्देश्य – इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्व के विभिन्न क्षेत्रों की विविध संस्कृति और बौद्धिक विरासत की रक्षा करना तथा मातृभाषाओं का संरक्षण करना एवं उन्हें बढ़ावा देना है.
- वर्ष 2022 की थीम – ‘बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर (Using technology for multilingual learning: Challenges and Opportunities)’
पिछले टॉप-5 दिवस
- विश्व दलहन दिवस 2022′ – 10 फरवरी (थीम- Pulses to empower youth in achieving sustainable agrifood systems).
- डिजिटल दुनिया में लोगों को जागरूक करने के लिए सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2022′ – 8 फरवरी, थीम – (Together for a better internet)
- महिलाओं के लिए शून्य सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022′- 6 फरवरी, थीम- (No Time for Global Inaction, Unite, Fund, and Act to End Female Genital Mutilation)
- अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस 2022′- 4 फरवरी, थीम – (Human Fraternity in Action)
- “विश्व कैंसर दिवस 2022′- 4 फरवरी, थीम – Close the Care Gap)
Q. ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) अवार्ड्स 2022’ कार्यक्रम का आयोजन कहाँ पर हुआ है?
Ans. मुंबई (महाराष्ट्र)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022’कार्यक्रम का आयोजन मुंबई, (महाराष्ट्र) में हुआ है, इसकी शुरुआत 1952 में हुई थी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का उद्देश्य फिल्म निर्माण कला की उत्कृष्टता को दर्शाने के लिये दुनिया भर के सिनेमाघरों को आम मंच प्रदान करना है.
दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022 के विजेताओं की पूरी सूची-
- फिल्म ऑफ द ईयर अवॉर्ड – पुष्पा: द राइज
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार – शेरशाह
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार – फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार – फिल्म मिमि के लिए कृति सेनन
- फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान – आशा पारेख
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड – सिद्धार्थ मल्होत्रा
- क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड – कियारा आडवाणी
- सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार – फिल्म कागज के लिए सतीश कौशिक
- सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार – फिल्म बेल-बॉटम के लिए लारा दत्ता
- नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार – आयुष शर्मा फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रथ के लिए
- पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड – अभिमन्यु दसानी
- पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड – राधिका मदन
- सर्वश्रेष्ठ पदार्पण पुरस्कार – फिल्म तडप के लिए अहान शेट्टी
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष पुरस्कार – विशाल मिश्रा
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला पुरस्कार – कनिका कपूर
- क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार – सरदार उधम सिंह
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार – केन घोष फिल्म स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक के लिए
- सर्वश्रेष्ठ छायाकार पुरस्कार – जयकृष्ण गुम्मड़ी फिल्म हसीना दिलरुबा के लिए
- सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म पुरस्कार – अनदर राउंड
- सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार – पाउली
- वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार – द फैमिली मैन 2 के लिए मनोज बाजपेयी
- वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार – अरण्यक के लिए रवीना टंडन
- सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला पुरस्कार – कैंडी
- टेलीविज़न सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार – कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए शाहीर शेख
- टेलीविज़न सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार – कुंडली भाग्य के लिए श्रद्धा आर्य
- टेलीविज़न सीरीज़ ऑफ़ द ईयर अवार्ड – अनुपमा
- टेलीविज़न सीरीज़ अवार्ड में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर – कुंडली भाग्य के लिए धीरज धूपर
- टेलीविज़न सीरीज़ अवार्ड में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस – अनुपमा के लिए रूपाली गांगुली
Q. फसल बीमा पॉलिसियों को वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान को किसने शुरू किया है?
Ans. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
महत्वपूर्ण बिंदु:
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने फसल बीमा पॉलिसियों को वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान को शुरू किया है.
- इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत अपनी नीतियों, भूमि अभिलेखों, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में सभी जानकारी से अवगत हों.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)’ इसे 18 फरवरी 2016 को मध्य प्रदेश के सीहोर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था इसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसल के नुकसान/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
- वर्तमान समय में नरेंद्र सिंह तोमर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मंत्री है.
Q. 20 फरवरी 2022 को मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?
Ans. 36वां
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 20 फरवरी 2022 को भारत के दो राज्यों (मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश) ने अपना 36वां स्थापना दिवस मनाया है, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश दोनों को 20 फरवरी 1987 के दिन पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था.
- 1986 में भारतीय संविधान के 53वें संशोधन के बाद मिज़ोरम भारत का 23वां राज्य बना था और अरुणाचल प्रदेश 55वें संविधान संशोधन के बाद भारत का 24वां राज्य बना था.
Q. ‘हुरुन इंडिया वेल्थ (Hurun India Wealth)’ द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है?
Ans. 11%
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘हुरुन इंडिया वेल्थ (Hurun India Wealth)’ द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या में 11% वृद्धि हुई है, भारत में डॉलरकरोड़पति परिवारों की संख्या 2020 की तुलना में 2021 में 11 प्रतिशत बढ़कर 4,58,000 घरों में पहुंच गई है.
- इस रिपोर्ट के अनुसार लोगों की आय तो बढ़ी लेकिन खुशी घट गई है वर्ष 2021 में खुश रहने वाले व्यक्तियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी और यह 72 प्रतिशत से घटकर 66 प्रतिशत हो गई है.
सबसे अधिक करोड़पति वाले शहरों की सूची
- मुंबई – 20,300 करोड़पति परिवार
- दिल्ली – 17,400 करोड़पति परिवार
- कोलकाता- 10,500 करोड़पति परिवार
- रिपोर्ट जारीकर्ता – ‘हुरुन इंडिया वेल्थ (Hurun India Wealth)
पिछले टॉप-5 सूचकांक
- सौभाग्य योजना (सौर विद्युतीकरण योजना) के तहत भारत के किस राज्य में सौर आधारित सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकृत घरों की संख्या सबसे ज्यादा है – राजस्थान
- ‘वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर (GEM)’ 2021-22 की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले (Ease of Starting Business) में भारत किस स्थान पर रहा है – चौथे, पहला स्थान- दुबई, नीदरलैंड, स्वीडन
- ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU)’ के द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक 2021 (Democracy Index 2021)’ की वैश्विक रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है-
46वें (पहला स्थान – नॉर्वे- (9.75 अंक) - भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 (Corruption Perceptions Index – CPI 2021) में भारत किस स्थान पर रहा है – 85वें (पहला स्थान- डेनमार्क, फिनलैंड और न्यूजीलैंड)
- ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनी’ कौनसी बनी है – एप्पल
Q. ‘रक्षा प्रदर्शनी-2022 (Defence- Expo 2022)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
Ans. गाँधीनगर (गुजरात)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- गाँधीनगर (गुजरात) में रक्षा प्रदर्शनी-2022 (Defence- Expo 2022)’ का आयोजन किया जाएगा, इससे पहले फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का पिछला संस्करण आयोजित किया गया था.
- उद्देश्य – रक्षा प्रदर्शनी-2022 का उद्देश्य रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने और 2024 तक पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य पाने के लिए माहौल का निर्माण करना है.
- संस्करण – 12वां
- Theme- India-The Emerging Defence Manufacturing Hub
Q. किस बैंक के (MD & CEO) को ‘बिज़नेस स्टैण्डर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21′ चुना गया है?
Ans. संदीप बक्शी (ICICI बैंक)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- संदीप बक्शी (ICICI बैंक) के (MD & CEO) को बिज़नेस स्टैण्डर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21′ चुना गया है.
- ICICI बैंक ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 7,931 करोड़ रुपये के मुकाबले 16,193 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है इसलिए उनको यह अवॉर्ड दिया गया है।
ICICI Bank
- स्थापना – 5 जनवरी 1994
- मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
- अध्यक्ष – गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
- MD & CEO – संदीप बक्शी
- टैग लाइन – हम है ना ख्याल आपका
20-21 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ‘आर्थिक विकास संस्थान (Institute of Economic Growth)’ के नए निदेशक कौन बने है?
Ans. चेतन घाटे
महत्वपूर्ण बिंदु:
- चेतन घाटे आर्थिक विकास संस्थान के नए निदेशक बने है
- चेतन घाटे,अजीत मिश्रा का स्थान लेंगे
Q. भारत के ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI)’ को अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा बना है?
Ans. नेपाल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नेपाल भारत के ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI)’ को अपनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है, ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस से नेपाल की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करने में उल्लेखनीय मदद मिलेगी.
- यूपीआई सिस्टम तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) पर काम करता है, यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए काम करती है.
नेपाल (Nepal)
- नेपाल भारत का पड़ोसी देश है और एशिया महाद्वीप में स्थित है.
- नेपाल की राजधानी – काठमांडू
- नेपाल की Currency – नेपाली रुपया
- नेपाल के राष्ट्रपति – बिद्या देवी भंडारी
- नेपाल के प्रधानमंत्री – शेर बहादुर देउब
- नेपाल भारत के 5 राज्यों को छूता है – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम
- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एवरेस्ट’ जिसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है यह भी नेपाल में स्थित है और इसे नेपाल में ‘सागरमाथा’ के नाम से जाना जाता है.
- नेपाल की सबसे लंबी नदी – करनाली नदी (घाघरा नदी)
- भारत का कौन सा राज्य नेपाल के साथ सबसे लंबी सीमा बनाता है – उत्तर प्रदेश
- महात्मा बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था – लुम्बिनी (नेपाल)
- सार्क का मुख्यालय कहाँ पर है – काठमांडू (नेपाल)
- नेपाल की संसद का क्या नाम है – राष्ट्रीय पंचायत
- भारत और नेपाल के बीच कौन सा युद्ध अभ्यास होता है – सूर्य किरण
Q. महाराष्ट्र के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ कौन बने है?
Ans. रजनीश सेठ
महत्वपूर्ण बिंदु:
- रजनीश सेठ महाराष्ट्र के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ बने है.
- रजनीश सेठ, संजय पांडे का स्थान लेंगे
महाराष्ट्र (Maharashtra)
- महाराष्ट्र की राजधानी – मुंबई
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे (शिवसेना पार्टी )
- महाराष्ट्र के गवर्नर – भगत सिंह कोश्यारी
- महाराष्ट्र के मुख्यन्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
- महाराष्ट्र के राजकीय पशु गिलहरी, राजकीय पक्षी कबूतर, राजकीय वृक्ष आम
- महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य – गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और गुजरात
- महाराष्ट्र की लोकसभा सीट – 48, राज्यसभा सीट – 19 विधानसभा सीट – 288
- भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है.
- भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, AXIS बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, YES बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, SEBI, NSE, BCCI, BSE, इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है.
- महाराष्ट्र के प्रमुख हवाईअड्डे- छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा (मुंबई), बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (नागपुर)
- महाराष्ट्र के मंदिर – कैलाश मंदिर (एलोरा), सिद्धिविनायक मंदिर (मुम्बई), महाबलेश्वर मंदिर
Q. ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2022 (World Day of Social Justice 2022)’ कब मनाया गया है?
Ans. 20 फरवरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 20 फरवरी को ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice)’ के रूप में मनाया गया है, इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी.
- समाज में फैली भेदभाव और असमानता की वजह से कई बार हालात इतने बुरे हो जाते है कि मानवाधिकारों का हनन भी होने लगता है, इसी तथ्य को ध्यान में रखकर हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाया जाता है.
- इसका उद्देश्य निर्धनता, बेरोज़गारी तथा परित्याग की समस्या का सामना करना है.
- वर्ष 2022 की थीम – Achieving Social Justice through Formal Employment
Q. केरल राज्य का पहला ‘कारवां पार्क (Caravan park)’ किस ज़िले में बनेगा?
Ans. इडुक्की (वागामोन)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केरल का पहला कारवां पार्क इडुक्की जिले में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन वागामोन में बनाया जाएगा राज्य सरकार की नई कारवां पर्यटन नीति के तहत पार्क को 25 फरवरी को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
कारवां के बारे में-
- राज्य सरकार की नई कारवां पर्यटन नीति के तहत इस में दो तरह के कारवां पार्क होंगे, पहले मॉडल में दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरे में चार लोगों की फैमिली रह सकेगी, पर्यटन कारवां में सोफा-कम-बेड, फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन के साथ डाइनिंग टेबल वगैरह होंगे.
Q. मेटावर्स (Metaverse) में स्थापित करने वाला दुनिया का पहला बैंक कौन-सा बना है?
Ans. जेपी मॉर्गन बैंक (अमेरिका)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी मेटावर्स (Metaverse) में दुकान स्थापित करने वाला दुनिया का पहला बैंक बन गया है.
मेटावर्स क्या है:
- मेटावर्स एक तरह से ऐसी तकनीक है, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया को वर्चुअल दुनिया की तरफ ले जा रही है, मेटावर्स सैद्धांतिक रूप से इंटरनेट का भविष्य है यह एक 3D वर्चुअल दुनिया जहां लोग सेंसर, लेंस और अन्य गैजेट्स का उपयोग करके बातचीत कर सकते है.
Q. सातवाँ ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस’ कब मनाया गया है?
Ans. 19 फरवरी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- हर साल 19 फरवरी को भारत मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना के शुभारंभ के उपलक्ष्य में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया जाता है, वर्ष 2022, SHC योजना के शुभारंभ का सातवां वर्ष है, इस योजना का उद्देश्य हर दो साल में सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना है.
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना का शुभारंभ किया था.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) योजना के बारे में:
- यह कार्ड मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के बारे में विवरण प्रदान करेगा, ताकि किसान उपयुक्त उर्वरकों के साथ मिट्टी को पूरक कर सकें और पैदावार बढ़ा सकें। यह योजना देश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने में राज्य सरकारों की सहायता के लिए शुरू की गई है.
Q. ‘17वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2021’ किस संस्थान द्वारा प्रदान किए गये है?
Ans. भारतीय बैंक संघ (IBA)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय बैंक संघ (IBA) ने ‘17वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2021’ प्रदान किए गये है, ‘नेक्स्ट जेन बैंकिंग’ का जश्न मनाते हुए भारतीय बैंक संघ ने बैंकिंग उद्योग में उन बैंको की तकनीकों और प्रथाओं को मान्यता दी है जिन्होंने पिछले एक साल में उच्च स्तर के नवाचार का प्रदर्शन किया है.
- साउथ इंडियन बैंक ने इस आयोजन में सबसें ज्यादा 6 पुरस्कार जीते हैं.
वर्ष 2021 में पुरस्कार प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंकों के नाम-
- बड़ा बैंक खंड में – बैंक ऑफ बड़ौदा
- छोटे बैंक खंड में – दक्षिण भारतीय बैंक
- विदेशी बैंकों के क्षेत्र में – सिटी बैंक एन.ए.
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक – बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण
सर्वश्रेष्ठ डिजिटल वित्तीय समावेशन पहल पुरस्कार प्राप्त करने वाले बैंक–
- बड़ा बैंक – भारतीय स्टेट बैंक
- छोटे बैंक – जम्मू और कश्मीर बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक – बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण
Q. गेमिंग एप (GAMING APP) A23 के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
Ans. शाहरूख खान
Q. राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में महिला वर्ग का खिताब किसने जीता है?
Ans. केरल
महत्वपूर्ण बिंदु:
- राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में केरल की टीम ने भारतीय रेलवे को 3-1 से हराकर महिला वर्ग का खिताब जीता लिया है.
- पुरूष वर्ग में हरियाणा की टीम ने भारतीय रेलवे को 3-0 से हराकर यह खिताब जीता है
- संस्करण – 70वां
- आयोजन स्थल – बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम, (भुवनेश्वर)
Q. संयुक्त सामरिक एयरलिफ्ट द्विपक्षीय अभ्यास ‘कोप साउथ 22 (Cope South 22)’ किन दो देशों की वायु सेना के बीच आयोजित किया जाएगा?
Ans. अमेरिका और बांग्लादेश
महत्वपूर्ण बिंदु:
- बांग्लादेश और अमेरिका की वायु सेना द्वारा एक संयुक्त सामरिक एयरलिफ्ट अभ्यास ‘कोप साउथ 22 (Cope South 22)’ आयोजित किया जाएगा इस छह दिन के द्विपक्षीय अभ्यास को प्रशांत वायु सेना (PACAF) द्वारा प्रायोजित किया गया है.
- आयोजन स्थल- बांग्लादेश
Q. वयस्कों की शिक्षा के लिए ‘न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ को किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
Ans. शिक्षा मंत्रालय
महत्वपूर्ण बिंदु:
- शिक्षा मंत्रालय ने वयस्कों की शिक्षा के लिए ‘न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ को शुरू किया है, यह योजना देश के सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर-साक्षर लोगों को कवर करेगी.
- इस योजना का उद्देश्य प्रौढ़ शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बजट घोषणा 2021-22 के सभी पहलुओं से जोड़ना है.
- वर्तमान समय में धर्मेंद्र प्रधान भारत के शिक्षा मंत्री है.
- भारत 40 साल के इतिहास में पहली बार ‘ओलंपिक समिति सत्र 2023 (IOC Session 2023)’ की मेजबानी करेगा, इस सत्र का आयोजन 2023 (अगले साल) मुंबई में किया जाएगा, 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए.
- मतदान में भारत को वैध 76 मतों में से 75 वोट मिले है.
- भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा है
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एशिया के सबसे बड़े ‘बायो-सीएनजी’ प्लांट का उद्घाटन किया गया है इंदौर (मध्यप्रदेश) के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में किया गया है.
- यह प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में ऑर्गेनिक वेस्ट से बायो गैस बनाने वाला सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है, इस प्लांट से प्रतिदिन 17, 500 किग्रा. बायोगैस बनाई जाएगी, इसके साथ ही 100 टन उच्च गुणवत्ता वाली खाद भी इससे तैयार होगी.
19 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ‘आंध्रप्रदेश लोक सेवा अयोग (APPSC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
Ans. गौतम सवांग
महत्वपूर्ण बिंदु:
- गौतम सवांग ‘आंध्रप्रदेश लोक सेवा अयोग (APPSC)’ के नए अध्यक्ष बने है
- गौतम सवांग, पिन्नामनेनी उदय भास्कर का स्थान लेंगे
पिछले टॉप-5 राष्ट्रीय नियुक्ति
- गुरूग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ कौन बनी है – कला रामचंद्रन
- आंध्रप्रदेश के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ कौन बने है – राजेन्द्रनाथ रेड्डी
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है- विनीत जोशी
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है – देबाशीष मित्रा
- टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons Pvt Ltd) के फिर से अध्यक्ष कौन बने है – एन चंद्रशेखरन
Q. फुटबाल टूर्नामेंट फीफा क्लब विश्व कप 2021 (FIFA Club World Cup 2021)’ का खिताब किसने जीता है?
Ans. चेल्सी (इंग्लिश, क्लब)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- फुटबाल टूर्नामेंट फीफा क्लब विश्व कप 2021 के फाइनल मैच में चेल्सी (इंग्लिश, क्लब) की टीम ने पालमेइराज (ब्राजील, क्लब) को 2-1 से हराकर यह खिताब जीत लिया है.
- आयोजन स्थल – मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, (UAE)
- संस्करण – 18वां
फुटबाल से जुड़े प्रश्न
- फुटबॉल टूर्नामेंट ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2021 (AFCON 2021)’ का खिताब किसने जीता है – सेनेगल
- फुटबॉल टूर्नामेंट AFC महिला एशिया कप भारत 2022′ का खिताब किस देश की टीम ने जीता है – चीन
- खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश को उसका पहला ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ मिला है – लद्दाख
- सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कार 2021 (Best FIFA Football Awards 2021) में “सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी” का पुरस्कार किसने जीता है – रॉबर्ट लेवानडॉस्की
- फुटबॉल टूर्नामेंट ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस 2021 (AFCON 2021)’ खेल का आयोजन कहाँ हुआ – कैमरून (अफ्रीका)
FIFA – Fédération International de Football Association
- पूरे विश्व में फुटबॉल खेल को FIFA रेगुलेट करता है.
- स्थापना – 21 मई 1904
- मुख्यालय – ज़्यूरिख (स्विटज़रलैंड)
- अध्यक्ष – जियानी इंफेनटिनो
Q. भारतीय सेना के नए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (Deputy Chief of Army Staff)’ कौन बने है?
Ans. चन्नीरा बंसी पोनप्पा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- चन्नीरा बंसी पोनप्पा भारतीय सेना के नए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने है.
Indian Army – भारतीय सेना
- स्थापना – 1 अप्रैल 1895
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- थल सेना अध्यक्ष – जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
- थल सेना उपप्रमख – मनोज पांडे
- भारतीय थलसेना दिवस – 15 जनवरी
Q. किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस’ पेश करने वाली भारत की पहली पुलिस बनी है?
Ans. दिल्ली पुलिस
महत्वपूर्ण बिंदु:
- दिल्ली पुलिस स्मार्ट कार्ड ‘शस्त्र लाइसेंस’ पेश करने वाली देश की पहली पुलिस बन गई है इसकी मदद से दिल्ली के नागरिकों को तकनीकी अनुकूल डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाएगी.
- ‘शस्त्र लाइसेंस’ को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर लॉन्च किया है.
Q. किस देश की महिला ‘HIV’ से ठीक होने वाली विश्व की पहली महिला बनी है?
Ans. अमेरिका
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अमेरिका में रहने वाली महिला ‘HIV’ से ठीक होने वाली विश्व की पहली महिला बन गई है.
- HIV (AIDS) बहुत ही संक्रामक और जानलेवा बीमारी है, जो ह्यूमन इम्यूनो डिफिशियेंसी वायरस के संक्रमण की वजह से होती है और अब तक इसे लाइलाज माना जाता था, लेकिन इस बीच वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक से एचआईवी (HIV) से संक्रमित महिला का इलाज कर दिया है.
विश्व का पहला से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
- 50 साल के इतिहास में किस देश ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया है – कनाडा
- नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है – इज़राइल
- कोविड-19 DNA वैक्सीन’ लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना – भारत
- किस देश के साथ खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली विश्व की पहली टीम बन गयी है- वेस्टइंडीज
- विश्व की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट ‘द जेट ज़ीरो इमिशन (THE JET Zero Emission)’ को कहाँ लॉन्च किया जायेगा – दुबई (UAE)
Q. छात्रों के कौशल में विकास करने के लिए प्रोजेक्ट आरोहण’ नामक परामर्श कार्यक्रम को किसने लॉन्च किया है?
Ans. असम
महत्वपूर्ण बिंदु:
- छात्रों के कौशल में विकास करने के लिए प्रोजेक्ट आरोहण’ नामक परामर्श कार्यक्रम को असम सरकार ने लॉन्च किया है.
- इसके माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करने के साथ उनके कौशल को सुधारने के लिए काम किया जाएगा.
- प्रोजेक्ट आरोहण – दूर दराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए हैं इसके तहत ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा.
असम (Assam)
- असम की राजधानी – दिसपुर
- असम के मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा
- असम के गवर्नर – जगदीश मुखी
- असम के मुख्यन्यायाधीश – सुधांशु धूलिया
- असम के महत्वपूर्ण नेशनल पार्क – काजीरंगा नेशनल पार्क, नामेरी नेशनल पार्क, मानस नेशनल पार्क, डिब्रू – साइखोवा नेशनल पार्क, ओरंग नेशनल पार्क,रायमोना वन अभ्यारण्य, देहांग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य
- माजुली द्वीप’ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है.
- असम के लोहीत नदी पर स्थित ‘भूपेन हजारिका पुल (ढोला सदिया पुल)’ जिसकी लंबाई 9.15KM है भारत का सबसे लंबा पुल है.
- एक सिंग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘काजीरंगा नैशनल पार्क’ असम में स्थित है.
- बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है.
- असम के 2 पड़ोसी देश – भूटान, बांग्लादेश
- असम की लोकसभा सीट – 14, राज्यसभा सीट – 7, विधानसभा सीट – 126
- असम के 7 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
- असम के हवाईअड्डे – लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (गुवाहाटी)
Q. URJA अवार्ड्स के पांचवें संस्करण में बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2022′ का पुरस्कार किसे मिला है?
Ans. योहन पूनावाला
महत्वपूर्ण बिंदु:
- योहन पूनावाला को ग्रेविटस फाउंडेशन के URJA अवार्ड्स 2022 के पांचवें संस्करण में बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2022′ का पुरस्कार मिला है.
- URJA पुरस्कार मनोरंजन, खेल, व्यवसाय, सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है.
पिछले टॉप पुरस्कार
- किस राज्य के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व को बागों की आबादी दुगना करने के लिए 2022 का प्रतिष्ठित ‘TX2 पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है – तमिलनाडु
- किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से मना कर दिया है – पश्चिम बंगाल
- असम सरकार द्वारा किसे ‘असम वैभव पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है – रतन टाटा
- किस भारतीय खिलाड़ी को परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) और पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है – नीरज चोपड़ा
Q. ‘राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ 2021-22 में पुरूष वर्ग का खिताब किसने जीता है?
Ans. हरियाणा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- ‘राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ 2021-22 में हरियाणा की टीम ने भारतीय रेलवे को 3-0 से हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता लिया है.
- महिला वर्ग में केरल की टीम ने भारतीय रेलवे को 3-1 से हराकर यह खिताब जीता है.
- संस्करण – 70वां
- आयोजन स्थल – बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम,(भुवनेश्वर)
Q. 18 फरवरी 2022 को ‘रामकृष्ण परमहंस’ की कौन-सी जयंती मनाई गई है?
Ans. 186वीं
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 18 फरवरी 2022 को ‘रामकृष्ण परमहंस’ की 186वीं जयंती मनाई गई है, ‘रामकृष्ण परमहंस’ 19वीं सदी के दौरान भारत की सबसे प्रमुख धार्मिक शख्सियतों में से एक थे, और ये स्वामी विवेकानंद के गुरू भी थे.
- जन्म – 18 फरवरी, 1836
- जन्मस्थान – कमरकुपुर (बंगाल प्रेसीडेंसी)
Q. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘A Nation to Protect’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है, इस पुस्तक को किसने लिखा है?
Ans. प्रियम गाँधी मोदी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘A Nation to Protect’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है, इस पुस्तक को प्रियम गाँधी मोदी ने लिखा है.
पिछली टॉप-5 पुस्तकों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
- India’s ancient legacy पुस्तक को किसने लिखा है – डॉ रेखा चौधरी
- ‘Watershed: How We Destroyed India’s Water And How We Can Save It पुस्तक को किसने लिखा है – मृदुला रमेश
- Kashmir: the quest for peace in a troubled land – निर्मल चंदर विज
- ‘1971: Charge of the Gorkhas and Other Stories’ – रचना बिष्ट रावत
- ‘Democracy, politics and governance’ – डॉ. ए सूर्य प्रकाश
18 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक कौन बने है?
Ans.संजय मल्होत्रा
महत्वपूर्ण बिंदु:
संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक बने है संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी है
RBI-
भारत में जितने भी बैंक होते है उन्हे RBI रेगुलेट करता है.
Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्थापना कब हुई है – 1 अप्रैल 1935
RBI बैंक की स्थापना किस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी – भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम,1934
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
गवर्नर – शक्तिकांत दास
वर्तमान में RBI के 4 डिप्टी गवर्नर – महेश कुमार जैन, माइकल पात्रा, एम. राजेश्वर राव, और टी रबी शंकर
बैंकों का बैंक किसे कहा जाता है – RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण कब किया गया – 1 जनवरी 1949
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पहले अंग्रेजी गवर्नर कौन थे – सर ओसबोर्न
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे – सी.डी.देशमुख
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रतीक चिन्ह में से किसे चित्रित किया गया है – ताड़ का वृक्ष, रॉयल बंगाल टाइगर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है – प्रधानमंत्री (वित्त मंत्री की सलाह पर)
शुरुआत में RBI का केंद्रीय कार्यलय स्थापित किया गया था- कोलकाता
किस वर्ष RBI का केंद्रीय कार्यलय को स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था- 1937
Q.2- खाने के तेल को सस्ता करने के लिए केंद्र सरकार ने कच्चे ‘पाम तेल (Crude Palm Oil)’ पर कृषि उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
Ans. 5.0%
Important Points-
खाने के तेल को सस्ता करने के लिए केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल (Crude Plam Oil) के प्रभावी सीमा शुल्क (Custom Duty) को घटाकर 5.0 प्रतिशत कर दिया है और कच्चे पाम तेल के आयात पर प्रभावी शुल्क को 8.25 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है
इस कदम से खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने में मदद मिलेगी
Q.3- भारत के पहले ‘राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (National Maritime Security Coordinator, NMSC)’ कौन बने है ?
Ans. जी अशोक कुमार
Important Points-
जी अशोक कुमार भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (NMSC) बने है, राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय का हिस्सा होगा
जी अशोक कुमार सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे
Q.4- ‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक कहाँ आयोजित हुई ?
Ans. मैलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
Important Points-
‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक मैलवर्न (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित की गई है
QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक हिंद-प्रशांत (Indo Pacific ) क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और यूक्रेन को लेकर पश्चिम और रूस के बीच बढ़ते तनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए रखी गई थी
इस बैठक में भारत की तरफ से अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया
QUAD-
क्वाड भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देशों का एक समूह है, जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक देशों के हितों की रक्षा करना और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है.
Q.5- टाटा IPL टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के नए कप्तान कौन बने है ?
Ans. श्रेयस अय्यर
Important Points-
श्रेयस अय्यर ‘टाटा IPL’ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के नए कप्तान बने है
IPL-Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग)
IPL का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था
इसमे विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स थी और उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स थी
2021 में IPL का ‘14वां संस्करण’ भारत और UAE देश में खेला गया है.
IPL 2021 में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही है.
IPL 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) से सम्मानित किया गया है.
IPL 2021 में हर्षल पटेल को पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) से सम्मानित किया गया है.
Q.6- विकलांग व्यक्तियों के लिए ‘कुनस्योम योजना (Kunsnyoms scheme)’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC)
Important Points-
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) ने विकलांग व्यक्तियों के लिए ‘कुनस्योम योजना (Kunsnyoms scheme)’ को लॉन्च किया है
कुनस्योम का अर्थ सभी के लिए समान, सभी के लिए उचित, उद्देश्य समावेशी और सुलभ लद्दाख है। नई योजना के तहत लेह हिल काउंसिल जरूरतमंद लोगों को 90 फीसदी सब्सिडी पर सहायक उपकरण, तकनीक मुहैया करा रही है
Q.7- सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वर्ष 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ‘(ICAI) पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया है ?
Ans. रेलटेल
Important Points-
सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वर्ष 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए रेलटेल को (ICAI) पुरस्कार प्रदान किया गया है
यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा दिया जाता है, जो प्रमुख लेखा निकाय है
रेलटेल-
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारतीय रेल मंत्रालय, के स्वामित्व में है
स्थपना- सितंबर, 2000
मुख्यालय- गुरूग्राम (हरियाणा)
Q.8- कमिट टू क्विट अभियान के तहत ‘तंबाकू छोड़ो ऐप (Quit Tobacco App)’ को किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
Important Points-
कमिट टू क्विट (Commit to quit)’ अभियान के तहत ‘तंबाकू छोड़ो ऐप (Quit Tobacco App)’ को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा लॉन्च किया गया है
यह एप्लिकेशन लोगों को धूम्रपान रहित और अन्य नए उत्पादों सहित सभी रूपों में तंबाकू को छोड़ने में मदद करेगा, इस ऐप को WHO-SEAR की क्षेत्रीय निदेशक, डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने WHO के साल भर चलने वाले ‘कमिट टू क्विट (Commit to quit)’ अभियान के तहत लॉन्च किया है
WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन
WHO ने 7 अप्रैल, 1948 से कार्य आरंभ किया, अतः वर्तमान में 7 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
World Health Organization
विश्व स्वास्थ्य संगठन
स्थापना – 7 अप्रैल 1948
मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
महानिदेशक – टैड्रोस ऐडहेनॉम
WHO के वर्तमान सदस्य देश- 194
WHO का दक्षिण पूर्व एशिया का मुख्यालय- नई दिल्ली
Q.9- ‘16 फरवरी 2022’ को दिल्ली पुलिस ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 75 वां
Important Points-
हर साल 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस मनाया जाता है,
स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने अपना LOGO, बदल दिया है अब अशोक स्तंभ की जगह- इंडिया गेट दिल्ली पुलिस का नया LOGO होगा
Delhi Police –
स्थापना – 1861 (16 February 1948)
मुख्यालय – नई दिल्ली
Motto – शांति सेवा न्याय
पुलिस कमिश्नर- राकेश अस्थाना
Q.10- गांजे की खेती और आपूर्ति को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन परिवर्तन (Operation Parivartan)’ को किस राज्य की पुलिस ने शुरू किया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश
Important Points-
आंध्र प्रदेश पुलिस ने गांजे की खेती और आपूर्ति को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन परिवर्तन’ की शुरुआत की है, इस ऑपरेशन का नेतृत्व आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम में विशेष प्रवर्तन ब्यूरो (SEB) के साथ किया है
इस अभियान के तहत आंध्रप्रदेश पुलिस ने राज्य के कुछ तटीय इलाकों से जब्त 200 करोड़ रुपए का गांजा आग के हवाले कर नष्ट कर दिया यह गांजा पिछले कुछ वर्षों में जब्त किया गया था.
17 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
महत्वपूर्ण बिंदु:
- राजेन्द्रनाथ रेड्डी आंध्रप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP)’ बने है.
- राजेन्द्रनाथ रेड्डी, गौतम सवांग का स्थान लेंगे
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
- आंध्र प्रदेश की स्थापना – 1 नवंबर 1956
- आंध्र प्रदेश की राजधानी – अमरावती
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी (YSR कांग्रेस पार्टी)
- आंध्र प्रदेश के गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन
- आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश – प्रशांत कुमार मिश्रा
- आंध्र प्रदेश की लोकसभा सीट – 25, राज्यसभा सीट – 11, विधनसभा सीट – 175
- आंध्र प्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य – ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना
- 1 अक्टूबर 1953 को आंध्र प्रदेश भाषा के आधार पर गठन होने वाला पहला राज्य बना था
- आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है.
- कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीलें है.
- नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है.
- नागार्जुन सागर टाइगर रिजर्व यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है.
- किस राज्य की समुंद्री तट की रेखा दूसरी सबसे लम्बी है – आंध्रप्रदेश (974 km) पहले स्थान पर गुजरात
- आंध्रप्रदेश के मंदिर – तिरुपति बालाजी मंदिर (चित्तोर), वेंकेटेश्वर मंदिर (तिरुमाला)
- आंध्रप्रदेश के लोकनृत्य – कुचिपूड़ी, घन्टामरदाला, भामाकल्पम, धीमसा, कोलट्टम, विलासी नाट्यम
- आंध्रप्रदेश के हवाई अड्डे – विशाखापत्तनम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा
पिछले टॉप 5 DGP
- पंजाब के नए DGP – विरेश कुमार बावरा
- ओडिशा के नए DGP – सुनील कुमार बंसल
- गोवा के नए DGP – ID शुक्ला
- हरियाणा के नए DGP – प्रशांत कुमार अग्रवाल
- तमिलनाडु के नए DGP – सी सैलेंद्र बाबू
Q. किस भारतीय कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी, होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप ‘फॉक्सकॉन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Ans. वेदांता
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारतीय खनन कंपनी वेदांता’ ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए संयुक्त उद्यम ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी, होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (अन्य नाम-फॉक्सकॉन) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है.
- भारत में सेमीकंडक्टर्स के स्थानीय उत्पादन का एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के लिए 76,000 करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना की घोषणा के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में यह पहला संयुक्त उद्यम है, संयुक्त उद्यम में वेदांता बहुसंख्यक शेयरधारक होगी जबकि फॉक्सकॉन अल्पांश हिस्सेदारी रखेगी.
Q. 15वां ‘CEC महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022’ का खिताब किसने जीता है?
Ans. खारू
महत्वपूर्ण बिंदु:
- खारू टीम ने ललोक महिला टीम को फाइनल में 4-1 से हराकर 15वां ‘CEC महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022’ का खिताब जीत लिया है, इस टूर्नामेंट में 7 टीमों ने हिस्सा लिया है.
- जिला युवा सेवा और खेल विभाग द्वारा लद्धाख विंटर स्पोर्टस क्लब लेह के सहयोग से इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.
- CEC कप महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप का का आयोजन हर साल होता है
- आयोजन स्थल – लेह, (लद्धाख)
- संस्करण – 15वां
पिछले टॉप-5 हॉकी से जुड़े प्रश्न
- वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार 2021 जीतने वाले पीआर श्रीजेश का संबंध किस खेल से है – हॉकी
- महिला हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब किसने जीता (स्वर्ण पदक) है जापान, टॉप तीन टीम – जापान (स्वर्ण), दक्षिण कोरिया (रजत), भारत (कांस्य)
- 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 का खिताब किस टीम ने जीता है – लद्दाख
- 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (Junior National Men’s Hockey Championship) किस राज्य की टीम ने जीता है – उत्तरप्रदेश
- भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान कौन बनी है – सविता पुनिया
Q. तुर्की के राष्ट्रपति ‘रिस्प टेयिप एरडोगान’ ने तुर्की का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया गया है?
Ans. तुर्किये
महत्वपूर्ण बिंदु:
- तुर्की के राष्ट्रपति रिस्प ‘टेयिप एरडोगान’ ने तुर्की का नाम बदल नया नाम तुर्किये कर दिया गया है.
- राष्ट्रपति रिस्प टेयिप एरडोगान के अनुसार ‘तुर्किये’ शब्द तुर्की राष्ट्र की संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों को बेहतरीन तरीके से दर्शाता है.
तुर्की (Turkey)
- तुर्की एशिया और यूरोप महाद्वीप में स्थित है
- तुर्की की राजधानी – अंकारा
- तुर्की की Currency – टर्किश लीरा
- तुर्की के राष्ट्रपति – रिस्प टेयिप एरडोगान
पिछले टॉप-5 बदले गए नाम
- अहमदाबाद ‘आईपीएल (IPL)’ टीम का नया नाम क्या होगा – गुजरात टाइटन्स
- केंद्र सरकार ने शिवपुरी (मध्यप्रदेश)’ का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया है – कुंडेश्वर धाम
- लखनऊ ‘आईपीएल (IPL) टीम का नया नाम क्या होगा – लखनऊ सुपर जाइंट्स
- मलेशिया के एयरएशिया समूह ने अपनी सूचीबद्ध होल्डिंग कंपनी एयर एशिया का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है – Capital A
- यस म्यूचुअल फंड का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया गया है – व्हाइटऑक कैपिटल म्यूचुअल फंड
Q. 21वें (TERI) वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit) का आयोजन कब से कब तक हुआ है?
Ans. 16-18 फरवरी 2022
महत्वपूर्ण बिंदु:
TERI – The Energy and Resources Institute
- 21वें (TERI) वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit)’ का आयोजन 16-18 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा.
- यह ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) का प्रमख वार्षिक कार्यक्रम है इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा सक्रमण और संसाधन सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है.
- वर्ष 2022 के सम्मेलन की थीम- Towards a Resilient Planet: Ensuring a Sustainable and Equitable Future
- संस्करण – 21 वां
Q. 50 साल के इतिहास में किस देश ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया है?
Ans. कनाडा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 50 साल के इतिहास में कनाडा ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम
लागू किया है • प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो द्वारा कनाडा के इतिहास में पहली बार आपात स्थिति अधिनियम लागू किया है, ताकि संघीय सरकार को कोरोना महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रहे अवरोधों और विरोधों को संभालने के लिए अतिरिक्त शक्तियां दी जा सकें
कनाडा (Canada) • कनाडा उत्तर अमेरिका महाद्वीप में स्थित है. • कनाडा की राजधानी – ओटावा • कनाडा की Currency – कैनेडियन डॉलर • कनाडा के प्रधानमंत्री – जस्टिन टूडेयू
- क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश कौनसा है- कनाडा (पहला
रूस) • विश्व में सबसे लंबी सीमा वाला देश कौनसा है- कनाडा • 18वीं सदी पुरानी देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति किस देश ने भारत लो लौटाई है- कनाडा • 49वीं समानांतर रेखा किन दो देश के बीच है- कनाडा और अमेरिका • कनाडा की संसद का क्या नाम है-पार्लियामेंट
Q. गुरूग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर कौन बनी है?
Ans. कला रामचंद्रन
महत्वपूर्ण बिंदु:
- कला रामचंद्रन गुरूग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ बनी है • कला रामचंद्रन, केके राव का स्थान लेंगी
पिछली टॉप-5 चर्चित महिलाओं का REVISION
1) होंडुरास (Honduras)’ की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है- शियोमारा
कास्त्रो
2) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)’ की पहली महिला कुलपति (Vice
Chancellor) कौन बनी है- शांतिश्री धुलिपुड़ी
3) भारत की नई ‘लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts,
CGA)’ कौन बनी है- सोनाली सिंह 4) नासा के अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम (IASP) को पूरा करने वाली
पहली भारतीय बनीं कौन बनी है- जाह्नवी डांगेती 5) वॉयलट बरुआ किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक (Inspector
General) बनी है-असम
Q. भारत सरकार ने तेलंगाना राज्य के मेदाराम जतारा महोत्सव 2022′ के लिए कितने करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है?
Ans. 2.26 करोड़ रुपये
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत सरकार ने तेलंगाना राज्य के ‘मेदाराम जतारा महोत्सव 2022′ के लिए 2.26 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है कुंभ मेले के बाद मेदाराम जतारा भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है, मेदाराम जतारा महोत्सव देवी सम्मक्का और सरलम्मा के सम्मान में आयोजित किया जाता है, 1998 में इसे स्टेट फेस्टिवल घोषित किया गया था
पिछले टॉप-5 महोत्सव का REVISION1) ‘कंचोथ पर्व’ किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में मनाया गया है-जम्मू-कश्मीर 2) ‘तोरग्या महोत्सव 2022’ कहाँ मनाया गया है- अरुणाचल प्रदेश 3) ‘स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल 2022’ कहाँ मनाया गया है- लद्दाख 4) ‘लोसांग (नामसूंग) महोत्सव’ किस राज्य में मनाया गया है- सिक्किम 5) ‘लोहरी महोत्सव 2022’ किस राज्य में मनाया गया है- पंजाब
Q. टेनिस टूर्नामेंट अर्जेंटीना ओपन 2022 (Argentina Open 2022) का खिताब किसने जीता है?
Ans. कैस्पर रूड
महत्वपूर्ण बिंदु:
- नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फाइनल में पिछली बार के चैंपियन डिएगोश्वार्जमैन
को 5-7, 6-2, 6-3 से हराकर टेनिस टूर्नामेंट ‘अर्जेंटीना ओपन 2022′ का खिताब जीत लिया है यह उनका दूसरा अर्जेंटीना ओपन खिताब है
- संस्करण- 25वां • आयोजन स्थल- ब्यूनस आयर्स, (अर्जेंटीना)
पिछले टॉप-5 टेनिस से जुड़े प्रश्नों का REVISION1) टेनिस टूर्नामेंट बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर 2022 पुरूष युगल का खिताब
किसने जीता है- साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन 2) टेनिस टूर्नामेंट ‘टाटा ओपन 2022 पुरूष युगल का खिताब किसने जीता है
रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना 3) टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता
है- राफेल नडाल 4) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022′ में महिला एकल ग्रैंडस्लैम का खिताब किसने जीता
है- एश्ले बार्टी 5) टेनिस टूर्नामेंट ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022′ में मिश्रित युगल चैंपियन का खिताब
किसने जीता है- क्रिस्टीना म्लादेनोविक , इवान डोडिग
Q. 16 फरवरी, 2022 को गुरु रविदास जी की कौन-सी जयंती मनाई गई है?
Ans. 645वीं
महत्वपूर्ण बिंदु:
- 16 फरवरी, 2022 को गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती मनाई गई है, गुरु रविदास जी का जन्म – संवत 1433 में वाराणसी, (उत्तरप्रदेश) में हुआ था.
16 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
Ans. विनीत जोशी
महत्वपूर्ण बिंदु:
- विनीत जोशी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नए अध्यक्ष बने
- विनीत जोशी, मनोज आहूजा का स्थान लेंगे
CBSE
- Central Board of Secondary Education (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)
- स्थापना – 2 July 1929
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- अध्यक्ष – विनीत जोशी
पिछले टॉप 5 राष्ट्रीय नियुक्ति
- चीफ ऑफ स्टाफ़ कमेटी (COSC)के नए अध्यक्ष – मनोज मुकुंद नरवणे
- भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार – विक्रम मिसरी
- इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड के नए अध्यक्ष – ईशिन चिहाना
- राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के नए निदेशक – विवेक गोगिया
- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के नए प्रबंध निदेशक (MD) – अनसू किम
Q. सौभाग्य योजना (सौर विद्युतीकरण योजना) के तहत भारत के किस राज्य में सौर-आधारित सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकृत घरों की संख्या सबसे ज्यादा है?
Ans. राजस्थान
महत्वपूर्ण बिंदु:
- सौभाग्य योजना के तहत भारत के राजस्थान राज्य में सौर-आधारित सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकृत घरों की सख्या सबसे ज्यादा है सौभाग्य योजना के तहत, राजस्थान में सौर-आधारित स्टैंडअलोन सिस्टम के माध्यम से 1,23,682 घरों का विद्युतीकरण किया गया
टॉप-3 राज्यों की सूची
- राज्यस्थान (1,23,682)
- छत्तीसगढ़ (65,373)
- उत्तर प्रदेश (53,234)
- हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में पहले स्थान पर रहे है जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश प्रदेशों की श्रेणी में पहले स्थान पर रहा है
सौभाग्य योजना
- सौभाग्य योजना का शुभारंभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सार्वभौमिक
घरेलू विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिये किया गया था इस योजना के तहत केंद्र सरकार से 60% अनुदान राज्यों को दिया गया, जबकि राज्यों ने अपने कोष से 10% धन खर्च किया और शेष 30% राशि बैंकों ने बतौर ऋण के रूप में प्रदान की
पिछले टॉप 5 सूचकांक से जुड़े प्रश्नों का REVISION1) वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर (GEM)’ 2021-22 की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले भारत किस स्थान पर रहा है-चौथे (पहला स्थान- दुबई) 2) ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU)’ के द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक 2021 (Democracy Index 2021)’ की वैश्विक रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है
46वें (पहला स्थान- नॉर्वे) 3) ‘विश्व इस्पात संगठन (World Steel Association)’ द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट
के अनुसार विश्व में इस्पात (steel) का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन बना है-भारत (पहला स्थान- चीन) 4) भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 (Corruption Perceptions Index – CPI
2021) में भारत किस स्थान पर रहा है-85वें (पहला स्थान-डेनमार्क, न्यूजीलैंड) 5) ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी’
टाटा समूह कौन से स्थान पर रही है-78 (दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनीएप्पल)
- नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला
देश कौन-सा बना है ? A.अमेरिका B.जर्मनी C.फ्रांस D.इज़राइल*
Important Points
इज़राइल नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ानों की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है इज़राइली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा हर्मीस स्टारलाइनर मानव रहित प्रणाली को प्रमाणीकरण जारी किया गया था और इसे इज़राइली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलबिट सिस्टम्स द्वारा निर्मित और विकसित किया गया है यूएवी का उपयोग कृषि, पर्यावरण, लोक कल्याण, आर्थिक गतिविधियों और अपराध के खिलाफ लाभ के लिए किया जाएगा
इज़राइल
- इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है. • इजराइल की राजधानी – जेरूसलम • इजराइल की Currency – इजराइली शेकेल • इजराइल के प्रधानमंत्री – नफ्ताली बेनेट
- इजराइल के राष्ट्रपति – इसाक हरज़ोग • इजराइल की संसद का क्या नाम है- नेसेट • इजराइल की सबसे लंबी नदी – जोर्डन नदी • इजराइल की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला- माउंट हेरमॉन • सर्वाधिक यहूदी किस देश में रहते है- इजराइल
- ‘अंतर्राष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस 2022 (International Childhood
Cancer Day 2022)’ कब मनाया गया है ? A.12 फरवरी B.15 फरवरी* C.11 फरवरी D.14 फरवरी
Important Points
- 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस 2022 ( International
Childhood Cancer Day,ICCD 2022)’ मनाया गया है बच्चों में इस घातक बीमारी के खतरे और प्रभाव को उजागर करने के लिए हर साल 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस (ICCD) के रूप में मनाया जाता है, हर साल 20 साल से कम उम्र के 4 लाख से ज्यादा बच्चों और किशोरों में कैंसर का पता चलता है वर्ष 2022 की थीम- ‘बेहतर जीवन रक्षा’
- भारतीय रेलवे द्वारा देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी कहाँ स्थापित की
जाएगी? A.पुणे B.हरियाणा C.दिल्ली D.मुंबई
Important Points
- भारतीय रेलवे द्वारा देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी राजधानी दिल्ली
में स्थापित की जाएगी • यह अकादमी भारत में सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी होगी, और देश में कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस की जाएगी, इस परियोजना की स्थापना 30.76 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जाएगी वर्तमान में भारत के रेल मंत्री- अश्विनी वैष्णव है
- ‘एयर इंडिया (Air India)’ के नए MD और CEO कौन बने है ? A.इलकर आइची B.नेविल सांघवी C.रोबर्टा मेटसोला D.मनोज बंसल
Important Points
- इल्कर आयसी टर्किश एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष हैं, 7 दशक बाद एयर
इंडिया अब टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी है
Tata Group –
- स्थापना – 1868
- मुख्यालय – मुंबई (महराष्ट्र) • अध्यक्ष – नटराजन चन्द्रशेखरन • संस्थापक- जमशेदजी टाटा
पिछले टॉप 5 MD&CEO REVISION1) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की पहली महिला चेयरमैन और मैनेजिंग
डायरेक्टर (CMD) -अल्का मित्तल
2) ऊर्जा दक्षता सेवाओं (Energy Efficiency Services – EESL) की मुख्य ___ कार्यकारी अधिकारी (CEO)-राधिका झा 3) किस भारतीय मूल की महिला को फ्रांस की लग्जरी कम्पनी ‘शनैल (Chanel)’
की ग्लोबल CEO -लीना नायर 4) ‘इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline)’ के नए प्रबंध निदेशक (MD) -राहुल
भाटिया 5) विद्युत ऊर्जा कंपनी अडाणी पॉवर (Adani Power) के नए CEO -शेर सिंह बी
ख्यालिया
- ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ (जनवरी 2022) का पुरस्कार किस खिलाड़ी
ने जीता है ? A.कीगन पीटरसन (दक्षिण अफ्रीका)* B. ऋषभ पंत (भारत) C.केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) D.काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड)
Important Points
- साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन को भारत के खिलाफ घरेलू
टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बलेबाजी करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है • महिला वर्ग में यह पुरस्कार इंग्लैंड की हीथर नाइट’ को मिला है
ICC से जुड़े पिछले टॉप 5 प्रश्नों का REVISION1) ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021′ किस क्रिकेटर ने जीता है-डेरिल
मिशेल 2) ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी से किसे
सम्मानित किया गया है-स्मृति मंधाना (भारत) 3) ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021′ किस क्रिकेटर ने जीता है-डेरिल
मिशेल 4) ICC T 20 विश्व कप 2021 में “प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़” कौन बने है-डेविड वार्नर 5) ICC पुरूष T20 विश्व कप 2021′ का खिताब किस देश की टीम ने जीता है
ऑस्ट्रेलिया
- भारत की पहली 100 फीसदी प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल’ करने वाली कंपनी
कौन बनी है ? A.टीसीएस इंडिया लिमिटेड B. इंफोसिस इंडिया लिमिटेड C.डाबर इंडिया लिमिटेड D.विप्रो इंडिया लिमिटेड
Important Points
- डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की पहली 100 फीसदी प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल’ करने वाली कंपनी’ बन गई है, डाबर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के
दौरान देश भर से लगभग 27,000 मीट्रिक टन प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा कर
इसे प्रोसेस और रीसायकल किया है • डाबर नवम्बर 2018 से केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के साथ पंजीकृत कंपनी है और देश के सभी राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड्स के साथ भी जुड़ी है यह देश भर से विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा करती है
- विश्व प्रसिद्ध मरू (Maru)’ उत्सव का आयोजन कहाँ पर हुआ है ? A.गड़वाल (उत्तराखंड) B.जैसलमेर (राजस्थान)* C.मंडी (हिमाचल प्रदेश) D.वाराणसी (उत्तरप्रदेश)
Important Points
- जैसलमेर (राजस्थान) में विश्व प्रसिद्ध मरू (Maru)’ उत्सव का आयोजन हुआ है यह उत्सव शहीद पूनम सिंह स्टेडियम राज्यस्थान में 13 से 16 फरवरी के बीच मनाया जाएगा, राजस्थान में हर साल देश-विदेश से लाखों सेलानी घुमने के लिए आते है, इसलिए सौलानियों को आकर्षित करने के लिए राजस्थान का मरू महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है
टॉप-5 उत्सव का REVISION1) हरेला पर्व (Harela Festival)’ – उत्तराखंड 2) गुरेज पर्व’ – जम्मू कश्मीर 3) हरेली त्यौहार (Hareli Festival)’ – छत्तीसगढ़ 4) ‘आदिपुरम त्यौहार (Aadi pooram festival)’ – तमिलनाडु 5) ‘वांचुवा महोत्सव (wanchuwa festival)’ – असम
- “How to Prevent the Next Pandemic’ 14 Ch Urach chi Ichty
लिखा है ? A.रस्किन बॉन्ड B. बिल गेट्स* C.जेम्स बॉन्ड D.डोनाल्ड ट्रम्प
ravi novo
Important Points
- बिल गेट्स ‘How to Prevent the Next Pandemic’ नामक पुस्तक के
लेखक है
पिछली टॉप-5 पुस्तकों का REVISION1) Invincible: A tribute to Manohar Parrikar पुस्तक – तरुण विजय’
2) Hop On: My Adventures On Boats, Trains and Planes पुस्तक
‘रस्किन बांड’ 3) Legacy of Learning पुस्तक – ‘सविता छाबड़ा’ 4) The Ickabog पुस्तक – JK रोलिंग’ 5) My Life My Mission पुस्तक – ‘बाबा रामदेव’
15 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Q. ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
Ans. देबाशीष मित्रा
महत्वपूर्ण बिंदु:
- देबाशीष मित्रा ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)’ के नए अध्यक्ष बने है.
- देबाशीष मित्रा, एन जंबूसरिया का स्थान लेंगे.
ICAI
- स्थापना- 1 July, 1949
- मुख्यालय- नई दिल्ली
- अध्यक्ष- देबाशीष मित्रा
- सचिव- जय कुमार बत्रा
Q. ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)’ ने वर्ष 2022 के पहले ‘पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-04’ को किस रॉकेट द्वारा लॉन्च किया है?
Ans. PSLV-C52
महत्वपूर्ण बिंदु:
PSLV-C52- Polar Satellite Launch Vehicle
EOS-04- Earth Observation Satellite (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह)
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)’ ने वर्ष 2022 के पहले
पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘EOS-04’ और दो छोटे उपग्रहों को (PSLV-C52) रॉकेट द्वारा लॉन्च किया है
PSLV की 54वीं उड़ान है (PSLV- C52) 44.4 मीटर लंबा रॉकेट है इसने ‘EOS-04’ और दो छोटे उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा चार स्टेज में पूरी की है
EOS-04
EOS-04 – यह एक राडार इमेजिंग सैटेलाइट है, इसे हर तरह के मौसम में हाई क्वालिटी तस्वीर लेने के लिए डिजाइन किया गया है, इन तस्वीरों का इस्तेमाल खेती, वन विज्ञान, वृक्षारोपण, बाढ़ नियंत्रण, जमीन की नमी और जल विज्ञान जैसे क्षेत्र में होगा, यह 10 साल तक काम करता रहेगा
अन्य दो उपग्रहों के नाम जिनको EOS-04 के साथ लॉन्च किया गया है-
INS-2TD-
INSPIREsat-1
ISRO-
ISRO भारत की Space एजेन्सी का नाम है.
ISRO – Indian Space Research Organization
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
मुख्यालय – बैंगलुरु(कर्नाटक)
स्थापना – 15 अगस्त 1969
संस्थापक – विक्रम साराभाई
अध्यक्ष – एस सोमनाथ (पहले अध्यक्ष – विक्रम साराभाई)
ISRO के सूर्य अध्ययन मिशन का क्या नाम है – ADITYA L1
भारत के अंतरिक्ष का पितामाह किनको माना जाता है- विक्रम साराभाई
भारत ने 104 उपग्रहों (अपने सबसे अधिकतम उपग्रह का रिकॉर्ड) को किस रॉकेट से भेजा था – PSLV C37
ISRO के मंगल मिशन जिसे 5 नवंबर 2013 को लांच किया गया था इसका क्या नाम है- MOM (Mars Orbitter Mission)
भारत और जापान के चन्द्र मिशन का नाम क्या है – LUPEX
Q.3- ‘फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर’ किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?
Ans. जर्मनी
Important Points-
फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर जर्मनी के फिर से राष्ट्रपति बने है
जर्मनी (Germany)
जर्मनी यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
जर्मनी की राजधानी – बर्लिन
जर्मनी की Currency – यूरो
जर्मनी के राष्ट्रपति – फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर
जर्मनी की सबसे लंबी नदी का क्या नाम है- राइन नदी
जर्मनी के संविधान से क्या क्या लिया गया है- आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति के मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां, आपातकाल के समय मूल अधिकारों का परिर्वतन
जर्मनी की संसद का क्या नाम है- बुंडसटैग
Q.4- ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए आजीविका और उद्यम समर्थन योजना ‘स्माइल (SMILE)’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. वीरेंद्र कुमार (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय)**
Important Points-
SMILE- Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise (आजीविका और उद्यम के लिये सीमांत व्यक्तियों हेतु समर्थन)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए आजीविका और उद्यम समर्थन योजना (SMILE)’ को लॉन्च किया है
उद्देश्य- यह योजना राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों और शहरी स्थानीय निकायों के पास उपलब्ध मौजूदा आश्रय गृहों के उपयोग के लिये भिक्षावृत्ति में लगे व्यक्तियों के लिये पुनर्वास सुनिश्चित करेगी
Q.5- ‘अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 2022 (International Epilepsy Day 2022)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 14 फरवरी
Important Points-
14 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (International Epilepsy Day)’ के रूप में मनाया गया है यह दुनिया भर में मिर्गी के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए फरवरी के दूसरे सोमवार को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक वैश्विक कार्यक्रम है
अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस इंटरनेशनल ब्यूरो फॉर एपिलेप्सी (IBE) और इंटरनेशनल लीग अगेंस्ट एपिलेप्सी (ILAE) द्वारा बनाई गई एक संयुक्त पहल है
वर्ष 2022 की थीम- ‘50 मिलियन स्टेप्स फॉर एपिलेप्सी’
(50 million steps for Epilepsy)
Q.6- किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर की रोकथाम के लिए भारत की पहली ‘होप एक्सप्रेस (Hope Express)’ मशीन को लॉन्च किया है ?
Ans. राजेश टोपे (महाराष्ट्र)
Important Points-
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कैंसर की रोकथाम के लिए भारत की पहली ‘होप एक्सप्रेस (Hope Express)’ मशीन को लॉन्च किया है
इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को फायदा होगा
Ans. 36वां
Important Points-
13 फरवरी 2022 को ‘कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA)’ ने अपना 36वां स्थापना दिवस मनाया है
इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1985 के अंतर्गत की गई थी,
यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करता है
APEDA
Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority
कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
स्थापना- 13 फरवरी, 1986
मुख्यालय- नई दिल्ली
अध्यक्ष- डॉ. एम. अंगमुथु
Ans. मनोज तिवारी
Important Points-
अभिनेता मनोज तिवारी बिहार राज्य में खादी और हैंडलूम के नए ब्रांड एंबेसडर बने है
Ans. 17वें
Important Points-
वृत्तचित्र, लघु कथा और एनिमेशन फिल्मों के लिए, वर्ष 2022 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 17वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा, यह कार्यक्रम 1990 से महाराष्ट्र सरकार के समर्थन से फिल्म प्रभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है,
महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री को स्वर्ण शंख और 10 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
Ans. 14-18 फरवरी, 2022
Important Points-
‘भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)’ वित्तीय शिक्षा संदेशों का प्रचार करने के लिए ‘भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)’ द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 14-18 फरवरी, 2022 के बीच किया जायेगा
इस आयोजन में बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सूचना का प्रसार करें और अपने ग्राहकों और आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करें
वर्ष 2022 की थीम- ‘गो डिजिटल, गो सिक्योर’
RBI
भारत में जितने भी बैंक होते है उन्हे RBI रेगुलेट करता है.
Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्थापना कब हुई है – 1 अप्रैल 1935
RBI बैंक की स्थापना किस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी – भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम,1934
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
गवर्नर – शक्तिकांत दास
Q.1- ‘भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI)’ की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. गीता मित्तल
Important Points-
गीता मित्तल ‘टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया/ भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI)’ की नई अध्यक्ष बनी है
गीता मित्तल, दुष्यंत चौटाला का स्थान लेंगी
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया
स्थापना- 1926
मुख्यालय- नई दिल्ली
अध्यक्ष- गीता मित्तल
सचिव- अरुण कुमार बनर्जी
Q.2- टेनिस टूर्नामेंट ‘बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर 2022 (Bengaluru Open ATP Challenger 2022) पुरूष युगल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन
Important Points-
भारत के साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने फाइनल में फ्रांस के हुगो ग्रेनियर और एलेक्सांद्रे मुलर की जोड़ी को हराकर ‘बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर 2022’ पुरुष युगल का खिताब जीत लिया है
आयोजन स्थल- बैंगलोर (भारत)
संस्करण- 4
Q.3- ‘वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर (GEM)’ 2021-22 की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले (Ease of Starting Business) में भारत किस स्थान पर रहा है ?
Ans. चौथे
Important Points-
‘वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर (Global Entrepreneurship Monitor, GEM)’ 2021-22 की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले (Ease of Starting Business) में भारत चौथे स्थान पर रहा है
इस वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले (Ease of Starting Business) में दुबई पहले स्थान पर रहा है
‘वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर दुनिया भर में उद्यमिता और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र पर सर्वेक्षण-आधारित शोध करता है GEM मुख्य रूप से शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी राष्ट्रीय देशों की टीमों का एक नेटवर्क संघ है
इस सूची में टॉप-3 देश
दुबई
नीदरलैंड
स्वीडन
रिपोर्ट जारीकर्ता- वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर
Q.4- ‘विश्व रेडियो दिवस 2022 (World Radio Day 2022)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 13 फरवरी
Important Points-
रेडियो को एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में मान्यता देने के लिए हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) के रूप में मनाया जाता है
रेडियो एक ऐसी सेवा है जो दुनियाभर में सूचना का आदान-प्रदान करता है, आपदा या आपात कालीन स्थिति में रेडियो का महत्व काफी बढ़ जाता है
उद्देश्य- विश्व रेडियो दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं को रेडियो की आवश्यकता और महत्व के प्रति जागरूक करना है
वर्ष 2022 की थीम- रेडियो और ट्रस्ट (Radio and Trust)
Q.5- किस स्पेस एजेंसी ने ‘इन्सैट-4बी (INSAT-4B)’ उपग्रह को निष्क्रिय कर दिया है ?
Ans. ISRO (भारत)
Important Points-
INSAT-4B, एक भारतीय संचार उपग्रह, जो भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली का हिस्सा है, को निष्क्रिय कर दिया है, इन्सैट-4बी ने अपनी सेवा के अंत में पोस्ट मिशन डिस्पोजल (Post Mission Disposal – PMD) किया, जिसके बाद 24 जनवरी को इसे बंद कर दिया गया, इनसैट-4बी पीएमडी से गुजरने वाला 21वां भारतीय भू उपग्रह है
ISRO-
ISRO भारत की Space एजेन्सी का नाम है.
ISRO – Indian Space Research Organization
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
मुख्यालय – बैंगलुरु(कर्नाटक)
स्थापना – 15 अगस्त 1969
संस्थापक – विक्रम साराभाई
अध्यक्ष – एस सोमनाथ (पहले अध्यक्ष – विक्रम साराभाई)
ISRO के सूर्य अध्ययन मिशन का क्या नाम है – ADITYA L1
भारत के अंतरिक्ष का पितामाह किनको माना जाता है- विक्रम साराभाई
भारत ने 104 उपग्रहों (अपने सबसे अधिकतम उपग्रह का रिकॉर्ड) को किस रॉकेट से भेजा था – PSLV C37
ISRO के मंगल मिशन जिसे 5 नवंबर 2013 को लांच किया गया था इसका क्या नाम है- MOM (Mars Orbitter Mission)
भारत और जापान के चन्द्र मिशन का नाम क्या है – LUPEX
Q.6- एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनी ‘कृषि नेटवर्क (Krishi Network)’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
Ans. पंकज त्रिपाठी
Important Points-
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ‘एग्रीटेक स्टार्टअप कृषि नेटवर्क के नए ब्रांड एंबेसडर बने है
एग्रीटेक स्टार्टअप ऐसी कंपनियों को कहा जाता है, जो फसल की पैदावार बढ़ाने, गुणवत्ता सुधारने और लागत को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं
Q.7- ‘भेड़ पालन क्षेत्र में सुधार के लिए’ जम्मू-कश्मीर सरकार ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. न्यूजीलैंड
Important Points-
‘भेड़ पालन क्षेत्र में सुधार के लिए’ जम्मू-कश्मीर सरकार ने न्यूजीलैंड
के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है, वर्ष 2022 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत की यह 70वीं वर्षगांठ है
उद्देश्य- जम्मू-कश्मीर के भेड़ उत्पादों के किसानों के पारिश्रमिक, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, विपणन और मूल्यवर्धन में सुधार करना है
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Important Points-
ऑस्ट्रेलिया ने कोआला को एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में घोषित किया है
निवास स्थान के नुकसान, लंबे समय तक सूखे के प्रभाव, आग लगने की घटनाओं, शहरीकरण और बीमारी के संचयी प्रभावों के कारण देश भर में कोआला की जनसंख्या में गिरावट आ रही है
इसके अलावा, माना जाता है कि 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में लगी आग में हजारों कोआला मारे गए थे, इस प्रकार, इस प्रजाति को लुप्तप्राय घोषित करने से इसे अधिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
Ans. 13 फरवरी
Important Points-
भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस (Indian National Women’s Day) हर साल 13 फरवरी को सरोजिनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है इस वर्ष 13 फरबरी 2022 को राष्ट्र उनकी 143वीं जयंती मना रहा है उनका जन्म 13 फरवरी, 1879 को हुआ था
सरोजिनी नायडू आजाद भारत की पहली महिला राज्यपाल भी रही है और इन्हें इनकी कविताओं के कारण भारत कोकिला के नाम से जाना जाता है
Ans. फ्रांस
Important Points-
फ्रांस के वैज्ञानिक और H.I.V के सह-खोजकर्ता, नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यूक मॉन्टैग्नियर का निधन हो गया है
Q.1- ‘सर्जियो मत्तारेल्ला (Sergio Mattarella)’ किस देश के फिर से राष्ट्रपति बनें है ?
Ans. इटली
Important Points-
सर्जियो मत्तारेल्ला (Sergio Mattarella) को फिर से ईटली का राष्ट्रपति के चुना गया है
सर्जियो मातारेला पहली बार 2015 में राष्ट्रपति बने थे. अब उन्हें दोबारा 7 साल के कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है.
इटली
इटली यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
इटली की राजधानी – रोम
इटली की Currency – यूरो
इटली के प्रधानमंत्री – मारियो द्रागी
इटली के राष्ट्रपति – सर्जिओ मत्तारेल्ला
Q.2- टेनिस टूर्नामेंट ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022)’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. राफेल नडाल
Important Points-
स्पेन के राफेल नडाल ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022’ में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है राफेल नडाल ने अपना 21वां मेजर खिताब जीता है, ऐसा करने वाले वे विश्व के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं
राफेल नडाल स्पेन के टेनिस खिलाड़ी है
महिला वर्ग में एशले बार्टी ने ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022’ का खिताब जीता है
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टाइटल 2022 के अन्य विजेताओं के नाम
पुरुष एकल- राफेल नडाल
महिला एकल- एशले बार्टी
पुरुष युगल- थानासी कोकिनाकिस और निक किर्जियोस
महिला युगल- बारबोरा क्रेजीकोवा और केटरीना सिनियाकोवा
मिश्रित युगल- क्रिस्टिना मलादेनोविक और इवान डोडिग
Q.3- किस राज्य की सरकार ने कन्याओं तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘पंख अभियान (PANKH Abhiyan)’ की शुरुआत की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Important Points-
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य की कन्याओं तथा महिलाओं के लिए ‘पंख अभियान’ की शुरुआत की गई है
उद्देश्य- इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विपत्तिग्रस्त महिलायों को आत्मनिर्भर बनाना एवं कौशल उन्नयत प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़कर स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार के भरण में सहायता करना है
मध्य प्रदेश-
मध्य प्रदेश की स्थापना – 1 नवंबर 1956
मध्य प्रदेश की राजधानी – भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
मध्य प्रदेश के गवर्नर – मंगूभाई छगनभाई पटेल
मध्य प्रदेश के मुख्यनयायाधीश – आर.वी. मलीमठ
मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 230
Q.4- 31 जनवरी 2022 को ‘राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women,NCW)’ का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
Ans. 30वां
Important Points-
31 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया है
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना है, यह संस्था महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी संरक्षण की समीक्षा करती है
थीम 2022- She The Change Maker
राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना 31 जनवरी 1992 को हुई थी
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women,NCW)
स्थापना- 31 जनवरी 1992
मुख्यालय- नई दिल्ली
राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली महिला अध्यक्ष- जयंती पटनायक
वर्तमान अध्यक्ष (2022)- रेखा शर्मा
Q.5- विश्व कुष्ठ दिवस 2022 (World Leprosy Day 2022) कब मनाया गया है ?
Ans. 30 जनवरी 2022
Important Points-
विश्व कुष्ठ दिवस (World Leprosy Day) हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को विश्व स्तर पर मनाया जाता है, 2022 में, विश्व कुष्ठ दिवस 30 जनवरी, 2022 को है
भारत में, विश्व कुष्ठ दिवस हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है
हर साल यह इस पुराने घातक रोग के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने और इस बात की ओर ध्यान देने के लिए मनाया जाता है कि इसकी रोकथाम, इलाज और उपचार किया जा सकता है
2022 की थीम-यूनाइटेड फॉर डिग्निटी (United for Dignity)”
Q.6- किस देश ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘हवासोंग-12 (Hwasong-12 )’ का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. उत्तर कोरिया
Important Points-
उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अमेरिका के ग्वाम क्षेत्र तक मार करने में सक्षम है
हाल के वर्षों में यह उत्तर कोरिया का सबसे शक्तिशाली मिसाइल परीक्षण है
Q.7- ,स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल 2022 (Spituk Gustor Festival 2022)’ कहाँ मनाया गया है ?
Ans. लद्दाख
Important Points-
लद्दाख के विभिन्न मठों में गस्टर उत्सव मनाया जाता है,तिब्बती भाषा में गुस्टर शब्द का शाब्दिक अर्थ है बलिदान
यह त्योहार दो दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान, समारोह, संगीत और चाम नृत्य होते हैं
Q.8- भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘गेम्स 24/7 रमीसर्कल (Games 24/7 Rummy Circle)’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
Ans. ऋतिक रोशन
Important Points-
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म रमीसर्कल ने ऋतिक रोशन को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
Q.9- 150 गांवों को ‘उत्कृष्टता के गांवों (Villages of Excellence)’में बदलने के लिए केंद्र सरकार ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. इज़राइल
Important Points-
केंद्र सरकार ने इजरायल देश की तकनीकी सहायता से 12 राज्यों के
150 गांवों को ‘उत्कृष्ट गांव’ के रूप में बदलने का फैसला किया है
उद्देश्य- इस समझौते के माध्यम से भारत सरकार द्वारा 150 गांवों को उत्कृष्ट गांवों के रूप में विकसित किया जाएगा, इनमें से 75 गांवों को भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में प्रथम वर्ष में ही शामिल किया जा रहा है
इज़राइल (Israel)-
इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है.
इजराइल की राजधानी – जेरूसलम
इजराइल की Currency – इजराइली शेकेल
इजराइल के प्रधानमंत्री – नफ्ताली बेनेट
इजराइल के राष्ट्रपति – इसाक हरज़ोग
Q.10 ‘Fearless Governance (फियरलेस गवर्नेंस)’ नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. डॉ किरण बेदी
Important Points-
डॉ किरण बेदी द्वारा लिखित ‘(Fearless Governance)’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है किरण बेदी पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और आईपीएस (सेवानिवृत्त) हैं
Q.11- दुनिया भर में विश्व कुष्ठ दिवस (World Leprosy Day) 30 जनवरी, 2022 मनाया गया इस वर्ष इसकी थीम क्या थी ?
Ans. यूनाइटेड फॉर डिग्निटी (United for Dignity)”
Very good