Important Summit 2022 | महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन 2022 | Current Affairs By NeedsEdu
महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन 2022
प्रश्न. भारतीय वायु सेना ने राष्ट्रीय स्तर पर रसद लॉजिस्टिक संगोष्ठी ‘लॉजिसेम वायु- 2022 (LOGISEM VAYU – 2022)’ का आयोजन कहाँ किया है?
उत्तर. नई दिल्ली
महत्वपूर्ण बिंदु:
- सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस संगोष्ठी का उद्घाटन किया है
- इस सम्मेलन में वायु सेना ने उन्नत डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने की जरूरत पर जोर दिया है, जो परिचालन की सहायता के लिए लॉजिस्टिक्स क्षमता को बनाए रखने में सहायता करेगा
Indian Air Force (भारतीय वायु सेना)
- स्थापना – 8 अक्टूबर 1932
- मुख्यालय – नई दिल्ली
- वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
- वायु सेना के प्रमुख – विवेक राम चौधरी
- वायु सेना के उप प्रमुख – संदीप सिंह
प्रश्न. चतुर्भुज सुरक्षा संवाद ‘क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 2022 (QUAD Leaders summit 2022)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. टोक्यो (जापान)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस शिखर सम्मेलन के दौरान, चारों देशों के नेताओं के बीच वैश्विक से लेकर क्षेत्रीय मुद्दों और उनके प्रभावों पर चर्चा की गई है, भारत की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिस्सा लिया है
- QUAD- Quadrilateral Security Dialogue (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद)
- क्वाड – भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देशों का एक समूह है, जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में लोकतांत्रिक देशों के हितों की रक्षा करना और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है
प्रश्न. ‘विश्व व्यापार संगठन (WTO)’ के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ आयोजित हुआ है?
उत्तर. जिनेवा (स्विटजरलैंड)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस मंत्री-स्तरीय सम्मेलन के अध्यक्षता कजाकिस्तान के तिमूर सुलेमनोव करेंगे, भारत भी इस वैश्विक संस्था का सदस्य है
- विश्व व्यापार संगठन के सभी 164 सदस्यों को एक साथ लाने के लिए हर दो साल में इसका आयोजन होता है, इसकी पिछली बैठक 2017 में ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में हुई थी
WTO – World Trade Organization (विश्व व्यापार संगठन)
- स्थापना – 1 जनवरी 1995
- मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
- सदस्य देश – 164
- महानिदेशक – नागोजी ओकोंजो-इवेला
प्रश्न. ‘21वें विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 2022 (21st World Congress of Accountants Summit 2022)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर. मुंबई (भारत)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस कार्यक्रम में 130 देशों के लगभग 6000 शीर्ष लेखाकार इस कांग्रेस में भाग लेंगे, यह सम्मेलन विचार नेतृत्व और विचारों के वैश्विक आदान-प्रदान के लिए एक मंच है.
- विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 1904 में शुरू हुआ था, और इसे प्रत्येक चार वर्षों में आयोजित किया जाता है.
- थीम/विषय – ‘बिल्डिंग ट्रस्ट इनेबलिंग सस्टेनेबिलिटी (Building Trust Enabling Sustainability)’.
प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue)’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर. नई दिल्ली
महत्वपूर्ण बिंदु:
- वैश्विक हालात और चुनौतियों पर एक सार्थक चर्चा के उद्देश्य से रायसीना डायलॉग की शुरुआत की गई है, रायसीना डायलॉग दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों को एक मंच प्रदान करता है
- इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हिस्सा लेंगी
- रायसीना डायलॉग 2022 की थीम – धरती: भावावेश, अधैर्य और संकट
प्रश्न. भारत में पेटेंट दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘7वें भारत फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस सम्मेलन 2022 (7th India Pharmaceutical and Medical Device Conference 2022)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. नई दिल्ली
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस सम्मेलन का उद्देश्य अगले 25 वर्षों में उद्योग के भविष्य के रोडमैप पर विचार-विमर्श करने के लिए फार्मा उद्योग और चिकित्सा उपकरण निर्माण खिलाड़ियों, हितधारकों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना है
- थीम- विजन 2047: भविष्य के लिए परिवर्तनकारी रोडमैप
- आयोजन स्थल- नई दिल्ली / संस्करण-7वां
प्रश्न. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जटिल लाइव-फायर साइबर रक्षा अभ्यास ‘लॉक्ड शील्ड्स 2022 (Locked Shields 2022)’ किस देश में आयोजित किया है?
उत्तर. एस्टोनिया
महत्वपूर्ण बिंदु:
- साइबर रक्षा अभ्यास नागरिक और सैन्य इकाइयों के साथ-साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच संकट की स्थिति में सहयोग का अभ्यास करने का अवसर प्रदान करता है
प्रश्न. पहले ‘अतुलनीय भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन 2022 (Incredible India International Cruise Conference 2022) का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. मुंबई (महाराष्ट्र)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, मुंबई पत्तन प्राधिकरण तथा भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ (FICCI) कर रहे हैं, इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को क्रूज के केन्द्र रूप में विकसित करना है.
प्रश्न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 (Global Ayush Investment & Innovation Summit 2022)’ का उद्धघाटन कहाँ किया है?
उत्तर. गांधीनगर (गुजरात)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को दुनिया में वैश्विक आयुष स्थल के रूप में तैयार करना है, इस सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ’प्रविंद जगन्नाथ’ और WHO के महानिदेश ‘टेड्रोस ए गेब्रेयेसस’ ने भी हिस्सा लिया है
प्रश्न. हिंद महासागर में तेल रिसाव और प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए ‘राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (National Pollution Response Exercise- NAT POLREX-VIII)’ का उद्धघाटन किसने किया है?
उत्तर. अजय कुमार (रक्षा सचिव)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (NATPOLREX-VIII) का उद्देश्य समुद्री रिसाव से निपटने में सभी हितधारकों की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है
आयोजन स्थल- मोरमुगाओ बंदरगाह (गोवा) / संस्करण- 8वां
प्रश्न. किस देश ने ‘अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन 2022 (International Water Week- Water Convention 2022)’ की अध्यक्षता की है?
उत्तर. सिंगापुर
महत्वपूर्ण बिंदु:
- सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय जल सप्ताह- जल सम्मेलन जल समाधान साझा करने एवं सह-निर्माण के लिए एक वैश्विक मंच है, भारत की तरफ से ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)’ के महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है
- थीम – स्रोत से नल तक जल पहुंचाना और प्रभावी एवं कुशल अपशिष्ट जल प्रबंधन
प्रश्न. अंतर-मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह (Inter-Ministerial Coordination Group- IMCG) की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
उत्तर. हर्ष श्रृंगला (पूर्व विदेश सचिव)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- अंतर-मंत्रिस्तरीय समन्वय समूह की पहली बैठक में गृह व्यापार, निवेश, संपर्क, सीमा- अवसंरचना, आप्रवास और और सीमा सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग देने पर भी चर्चा की गई है
प्रश्न. द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र को मजबूत करने के लिए ‘20वीं भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ़ वार्ता (India-France Joint Staff Talks)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. पेरिस (फ्रांस)
महत्वपूर्ण बिंदु:
- भारत-फ्रांस संयुक्त वार्ता आयोजित करने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ब्लू इकॉनमी के आदान-प्रदान में सुधार करना तथा टिकाऊ और लचीला तटीय जलमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने में सहयोग करना है
प्रश्न. विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर ‘होम्योपैथी: पीपल्स चॉइस फॉर वेलनेस (Homoeopathy: People’s Choice for Wellness)’ वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?
उत्तर. सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री)**
Important Points-
यह सम्मेलन होम्योपैथी के क्षेत्र में उपलब्धियों की समीक्षा करने और होम्योपैथी के विकास के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करने का एक अवसर प्रदान करेगा
आयोजन स्थल- नई दिल्ली
प्रश्न. ‘राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority – NTCA)’ की 20वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
उत्तर. भूपेंद्र यादव (केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री)
Important Points-
इस बैठक में ‘राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने टाइगर रिजर्व के लिए वन फायर ऑडिट प्रोटोकॉल जारी किया है, जो टाइगर रिजर्व प्रबंधकों को उनके पूरे जीवन चक्र में आग की तैयारी और जंगल की आग के प्रबंधन का आकलन करने में सहायता करेगा
आयोजन स्थल- पक्के बाघ अभयारण्य (अरुणाचल प्रदेश) / संस्करण- 20वां
प्रश्न. ‘भारत शिक्षा शिखर सम्मेलन 2022 (India Education Summit 2022)’ की अध्यक्षता किसने की है?
उत्तर. धर्मेंद्र प्रदान (केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री)**
Important Points-
भारत शिक्षा शिखर सम्मेलन गूगल और इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित एक संवाद मंच है, इसमें सरकारी शिक्षा में प्रौद्योगिकी से संबंधित कार्य, व्यग्तिगत शिक्षा और बच्चों को सुरक्षित रखने पर चर्चा की गई है
आयोजन स्थल- नई दिल्ली
प्रश्न. ‘इंडिया वोट एंड मरीन शो (India Boat & Marine Show – IBMS)’ का चौथा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है?
उत्तर. कोच्ची (केरल)
Important Points-
इंडिया बोट एंड मरीन शो भारत की एकमात्र और सबसे प्रभावशाली नाव और समुद्री उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी है इसका आयोजन कोच्चि स्थित क्रूज़ एक्सपो द्वारा आयोजित किया जाता है
आयोजन स्थल- कोच्ची (केरल) / संस्करण- चौथा
प्रश्न. किस संस्थान द्वारा ‘मधुमक्खी मोम के उत्पादन’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है ?
उत्तर. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (गुजरात)
Important Points-
यह सम्मेलन भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड और भारतीय जनजातीय सहकारिता विपणन विकास संघ द्वारा आयोजित किया गया है
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य मधुमक्खी मोम, मधुमक्खी पराग, रॉयल जेली, प्रोपोलिस, मधुमक्खी जहर आदि के साथ-साथ अन्य उच्च मूल्य वाले मधुमक्खी पालन उत्पादों के उत्पादन के बारे में जागरूकता पैदा करना है
प्रश्न. ‘स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन 2022 (Smart Cities, Smart Urbanization Summit 2022)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. सूरत (गुजरात)
Important Points-
स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन 5 उप-विषयों जैसे-सार्वजनिक स्थानों का पुनर्निर्माणडिजिटल गवर्नेंस, जलवायु, नवाचार और स्मार्ट सिटी, स्मार्ट वित्त पर केंद्रित है, यह देशभर में 100 स्मार्ट शहरों में लागू की जा रही कुछ महत्व पूर्ण पहलों को उजागर करेगा
प्रश्न. ‘केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)’ द्वारा आयोजित ‘साइबर अपराध जांच और डिजिटल फोरेंसिक’ पर दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है?
उत्तर. अश्नवी वैष्णव (रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री)**
Important Points-
इस सम्मेलन में साइबर अपराध की चुनौतियों से निपटने और कानूनी ढांचे को और सशक्त बनाने के लिए चर्चा की गई है
आयोजन स्थल- नई दिल्ली
प्रश्न. श्रीनगर में ‘अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए यूनानी चिकित्सा में आहार और पोषण’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर. सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री)**
Important Points-
इस सम्मेलन का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के घर घर तक योग को पहुंचाने के लिए श्रीनगर में दो क्षेत्रीय स्तर के योग चिकित्सा और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है
प्रश्न. ‘भारत प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन (Indo-Pacific Military Health Exchange- IPMHE)’ का उद्घाटन किसने किया है?
उत्तर. राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
Important Points-
भारत प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन का उद्देश्य भारत में सैन्य चिकित्सा में सहयोग और संयुक्त कौशल को बढ़ाना है इसमें ऑपरेशनल/कॉम्बैट मेडिकल केयर, ट्रॉपिकल मेडिसिन, फील्ड सर्जरी, और मरीन मेडिसिन इमरजेंसी आदि महत्वपूर्ण विषय शामिल है
सम्मेलन की थीम- ‘एक अस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया में सैन्य स्वास्थ्य देखभाल’
प्रश्न. नाटो (NATO) शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर. मैड्रिड (स्पेन)
Important Points-
संस्करण- 32वां
नाटो (NATO) शिखर सम्मेलन 2021- ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
नाटो (NATO) शिखर सम्मेलन 2023- लिथुआनिया (विनियस)
नाटो (NATO)
North Atlantic Treaty Organization
उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन
स्थापना – 4 अप्रैल 1949
मुख्यालय – ब्रूसेल्स
महासचिव – जेन्स सटोलटेनबर्ग
प्रश्न. ‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
उत्तर. मैलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
Important Points-
QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक हिंद-प्रशांत (Indo Pacific) क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और यूक्रेन को लेकर पश्चिम और रूस के बीच बढ़ते तनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए रखी गई थी
इस बैठक में भारत की तरफ से अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की है
प्रश्न. 2022 में COP27 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
उत्तर. मिस्त्र
Important Points-
वर्ष 2021 में COP26 अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन की मेजबानी- ग्लासगो (यूनाइटेड किंगडम)
वर्ष 2023 में COP28 अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन की मेजबानी – संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
प्रश्न. मुस्लिम देशों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए ‘इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC)’ की बैठक कहाँ आयोजित हुई?
उत्तर. इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
Important Points-
इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कर रहे है, इस बैठक में इस्लामोफोबिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने और आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, मानवीय और वैज्ञानिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी
आयोजन स्थल- इस्लामाबाद (पाकिस्तान) / संस्करण- 48वां
OIC-
Organisation of Islamic Cooperation
इस्लामिक सहयोग का संगठन
स्थापना- 25 सितंबर, 1969
मुख्यालय- जेद्दाह (सऊदी अरब)
सदस्य देश- 57
प्रश्न. 48वां G7 सम्मेलन 2022 किस देश में आयोजित किया जाएगा?
उत्तर. जर्मनी
Important Points-
47वां G7 सम्मेलन 2021 – कॉर्नवाल (यू.के)
49वां G7 सम्मेलन 2023 – जापान
G7- Group Of Seven
G7 को पहले G6 के रूप में जाना जाता था, 1976 में कनाडा शामिल हुआ जिसके बाद G7 के रूप में जाना जाता है
G7 के सदस्य देश- फ्राँस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड/ब्रिटेन), जापान, अमेरिका और कनाडा
पहला G7 शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था- फ्रांस (1975)
क्या भारत G7 का सदस्य है- नहीं
प्रश्न. ‘रक्षा प्रदर्शनी-2022 (Defence- Expo 2022)’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर. गाँधीनगर (गुजरात)
Important Points-
उद्देश्य- रक्षा प्रदर्शनी-2022 का उद्देश्य रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने और 2024 तक पांच बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य पाने के लिए माहौल का निर्माण करना है
थीम – India-The Emerging Defence Manufacturng Hub
आयोजन स्थल- गाँधीनगर (गुजरात) / संस्करण- 12वां
प्रश्न. महासागरों को संरक्षित करने के लिए ‘वन ओशन शिखर सम्मेलन 2022’ की अध्यक्षता किस देश ने की है?
उत्तर. फ्रांस
Important Points-
उद्देश्य- एक स्वस्थ और टिकाऊ महासागर को संरक्षित करने और समर्थन करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करना है
इस शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से अध्यक्षता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की है
प्रश्न. ‘बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन 2022’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
उत्तर. कोलंबो (श्रीलंका)
Important Points-
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में सदस्य देश ‘बिम्सटेक चार्टर’ को अपनाएंगे जिससे की BIMSTEC को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने की कोशिश होगी
आयोजन स्थल- कोलंबो (श्रीलंका) / संस्करण- 5वां
BIMSTEC – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation.
स्थापना – 6 जून 1997
मुख्यालय – ढाका (बांग्लादेश)
सेक्रेटरी जनरल – तेनज़िन लेकफ़ेल
7 सदस्य देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड
प्रश्न. ‘14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ किया हुआ है?
उत्तर. नई दिल्ली (भारत)
Important Points-
भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान की तरफ से उनके प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया है
इस वार्षिक शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही हिंद-प्रशांत महासागर की स्थिति और भावी सैन्य सहयोग पर खास तौर पर चर्चा की गई है
आयोजन स्थल- नई दिल्ली (भारत) / संस्करण- 14वां
प्रश्न. ‘18वीं बिम्सटेक (BIMSTEC)’ मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत की तरफ से किसने अध्यक्षता की है?
उत्तर. एस जयशंकर (विदेश मंत्री)
Important Points-
बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में में विदेश मंत्री मंत्रिस्तरीय बैठक ने संपर्क, ऊर्जा और समुद्री क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा की है
आयोजन स्थल- कोलंबो (श्रीलंका) / संस्करण- 18वां
प्रश्न. G7 कृषि मंत्रियों की आभासी सम्मेलन की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा ?
उत्तर. जर्मनी
Important Points-
G7 कृषि मंत्रियों की एक आभासी बैठक जर्मनी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, इस बैठक में खाद्य बाजारों को स्थिर करने के तरीकों पर भी ध्यान दिया जाएगा
प्रश्न. ‘बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन 2022’ में भारत की तरफ से कौन अध्यक्षता करेंगे?
उत्तर. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
Important Points-
उद्देश्य- यह सम्मेलन सभी सदस्य देशों को मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते खतरों और विभिन्न देशों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं से सीख लेकर इन खतरों को समाप्त करने के लिये आवश्यक सामूहिक कदमों के बारे में बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगा
आयोजन स्थल- कोलंबो (श्रीलंका) / संस्करण- 5वां
प्रश्न. 7वां ‘स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्स्पो (Smart Cities India Expo)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. नई दिल्ली
Important Points-
इसका आयोजन इंडिया ट्रेड प्रमोशन संगठन (ITPO) और एग्जिबिशन इंडिया ग्रुप द्वारा किया गया है, यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, शैक्षिक संस्थानों, निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने के लिए मंच प्रदान करता है
प्रश्न. ‘गल्फ निवेश सम्मेलन 2022 (Gulf Investment Summit 2022)’ का आयोजन कहाँ हुआ है?
उत्तर. श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
Important Points-
गल्फ निवेश सम्मेलन 2022 का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को तलाशना है, इस सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और सऊदी अरब की 33 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है
इस सम्मेलन की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की है
प्रश्न. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एशिया का सबसे बड़ा ‘विंग्स इंडिया 2022 (Wings India 2022)’ सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?
उत्तर. बेगमपेट हवाई अड्डा (हैदराबाद)
Important Points-
इस सम्मेलन का उद्देश्य नए व्यापार अधिग्रहण, निवेश, नीति निर्माण और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए तेज़ी से बदलती गतिशीलता के लिये एक अनुकूल मंच प्रदान करना है
थीम- India@75: New Horizon for Aviation Industry’
प्रश्न. 36वें ‘इंटरनेशनल जियोलॉजिकल कांग्रेस (IGC)’ सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर. नई दिल्ली
Important Points-
यह सम्मेलन भूविज्ञान और पेशेवर नेटवर्किंग के क्षेत्र में ज्ञान और अनुभव साझा करने का एक विशेष मंच प्रदान करेगा, सहयोगी संस्था के रूप में केंद्रीय खन्न मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के साथ बांग्लादेश, नेपाल तथा श्रीलंका की विज्ञान अकादमी भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगी
सम्मेलन की थीम – ‘भू विज्ञानः समावेशी भविष्य के लिए मूलभूत विज्ञान’
प्रश्न. वैश्विक छात्र समुदाय को भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए ‘स्टडी इन इंडिया (SII)’ सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर. ढाका (बांग्लादेश)
Important Points-
शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्टडी इन इंडिया परियोजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था, इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है
प्रश्न. ‘इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF)’ के वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है ?
उत्तर. बेंगलुरु (कर्नाटक)
Important Points-
‘इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF)’शिखर सम्मेलन का उद्देश्य युवा उद्यमियों को नए लक्ष्य बनाने और प्रमुख वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने में मदद करना है
प्रश्न. प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए ‘पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-5)’ का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर. नैरोबी (केन्या)
Important Points-
‘पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-5)’ का उद्देश्य हमारे जीवन के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिरता में प्रकृति के महत्व पर बल देते हुए ‘सतत विकास लक्ष्यों’ को प्राप्त करने के लिए प्रकृति के लिए कार्यों को मजबूत करना है
‘पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-5)’ की अध्यक्षता ‘संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम’ द्वारा की गई है, भारत की तरफ से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस सभा में भाग लिया
प्रश्न. भारत और अमेरिका के रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘19वीं सैन्य सहयोग’ बैठक कहाँ पर आयोजित हुई है ?
उत्तर. आगरा (उत्तरप्रदेश)
Important Points-
भारत की और से ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख एयर मार्शल बीआर कृष्णा’ और अमेरिका की तरफ से ‘यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन डी स्केलेंका’ ने इस आयोजन में हिस्सा लिया है
यह आयोजन दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित था
प्रश्न. संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारतीय मंदिर वास्तुकला ‘देवायतनम (Devayatanam)’ सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ पर किया गया ?
उत्तर. हम्पी (कर्नाटक)
Important Points-
उद्देश्य- सम्मेलन का उद्देश्य मंदिर के दार्शनिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी, वैज्ञानिक, कला और स्थापत्य पहलुओं पर विचार-विमर्श करना है
प्रश्न. ‘वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद (FDSC)’ की 25वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई ?
उत्तर. मुंबई (महाराष्ट्र)
Important Points-
‘वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद (FDSC)’ की 25वीं बैठक मुंबई, (महाराष्ट्र) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित हुई है
उद्देश्य- वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद ने इस बैठक में (FDSC) के विभिन्न अधिदेशों और वैश्विक और घरेलू विकास के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली प्रमुख मैक्रो-वित्तीय चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया है
प्रश्न. 21वें ‘(TERI) वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 (World Sustainable Development Summit 2022)’ में भारत की तरफ से किसने अध्यक्षता की है
उत्तर. नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
Important Points-
TERI- The Energy and Resources Institute
यह ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है
इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा सक्रमण और संसाधन सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है
वर्ष 2022 के सम्मेलन की थीम- परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओरः सतत और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना
प्रश्न. भारत में संग्रहालयों की पुनर्कल्पना के लिए ‘पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन’ किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर. संस्कृति मंत्रालय
Important Points-
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने लोगों, संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानने के लिए किया जा रहा है
हमारे देश के केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी है
प्रश्न. भारत ओमान की जॉइंट मिलिट्री कॉर्पोरेशन की 10वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
उत्तर. नई दिल्ली
Important Points-
भारत की तरफ से रक्षा सचिव अजय कुमार और ओमान रक्षा मंत्रालय के तरफ से महासचिव मोहम्मद बिन नासिर बिन अली अल जाबी ने इस बैठक में हिसा लिया
JMCC रक्षा क्षेत्र में भारत और ओमान के बीच एक दुसरे से जुड़ने का सर्वोच्च मंच है यहां दोनो देशों के बीच रक्षा समझोतों पर चर्चा होती है
JMCC की 9वीं बैठक 2018 में ओमान में हुई थी
प्रश्न. ‘पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (India-Central Asia Summit)’ की मेज़बानी किसने की है ?
उत्तर. नरेंद्र मोदी
Important Points-
भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर यह पहली भारत-मध्य एशिया समिट आयोजित की गई है
इसमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने हिस्सा लिया है
प्रश्न. किस देश की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक आयोजित हुई ?
उत्तर. चीन
Important Points-
आयोजन स्थल- चीन / संस्करण- 14वां
BRICS-
ब्रिक्स पांच देशों का समूह है और पहले इसे BRIC के नाम से जाना जाता था लेकिन 2010 में दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने पर BRICS नाम में बदल गया
स्थापना – 2006 (1st Brics Summit 2009)
मुख्यालय – शंघाई (चीन)
BRICS के सदस्य देश – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका.
प्रश्न. ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF)’ द्वारा आयोजित आपदा प्रतिक्रिया के लिए क्षमता निर्माण पर वार्षिक सम्मेलन 2022 की किसने अध्यक्षता की है?
उत्तर. अमित शाह (गृह मंत्री)
Important Points-
आयोजन स्थल- नई दिल्ली
प्रश्न. ‘विश्व आर्थिक मंच (WEF)’ के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन 2022 में भारत की तरफ से अध्यक्षता किसने की है ?
उत्तर. नरेंद्र मोदी
Important Points-
इस सम्मेलन की थीम – ‘दुनिया का राज्य’
WEF – World Economic Forum
विश्व आर्थिक मंच
स्थापना – जनवरी 1971
मुख्यालय – कोलगनी (स्विट्जरलैंड)
अध्यक्ष – क्लाउस स्कवाब
प्रश्न. 16 वें भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन, 2022 को किसने संबोधित किया?
उत्तर. पीयूष गोयल
Important Points-
इस कार्यक्रम के दौरान, सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने हमारे स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए ‘लीप (LEAP)’ का अनावरण किया है
LEAP का अर्थ- लीवरेज, इन्करज, ऐक्सेस और प्रमोट है
2022 का विषय- ‘सुपरचार्जिंग स्टार्टअप्स’ / संस्करण-16वां
प्रश्न. ‘राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority- NTCA)’ की 19वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
उत्तर. भूपेंद्र यादव
Important Points-
इस बैठक में भारत के विभिन्न वनों में चीता को लाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके तहत अगले 5 वर्षों में देश के विभिन्न वनों में 50 चीतें लाए जाएंगे
प्रश्न. ई-गवर्नेंस पर 24 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ?
उत्तर. हैदराबाद
Important Points-
यह सम्मेलन देश भर में ई-गवर्नेंस पहलों को काफी गति प्रदान करेगा, जिससे सिविल सेवकों और उद्योग के कप्तानों को ई-गवर्नेंस में अपने सफल हस्तक्षेपों को प्रदर्शित करने के लिए एंड टू एंड सर्विस डिलीवरी में सुधार करने का अवसर मिलेगा
थीम- ‘इंडियाज टेकडे: डिजिटल गवर्नेंस इन ए पोस्ट पेंडेमिक वर्ल्ड’
प्रश्न. 18वें ‘G20 शिखर सम्मेलन 2023 (G20 Summit 2023)’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
उत्तर. भारत
प्रश्न. 49वें ‘G7 शिखर सम्मेलन 2023 (G7 Summit 2023)’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर. जापान
प्रश्न. 34वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर. थाईलैंड
Important Points-
2022 APEC सम्मेलन की थीम- ओपन कनेक्ट, बैलेंस
प्रश्न. 50वें ‘G7 शिखर सम्मेलन 2024 (G7 Summit 2024)’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर. इटली
प्रश्न. ‘शंघाई सहयोग संगठन (SCO)’ के राष्ट्राध्यक्ष परिषद के 21वें शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है ?
उत्तर. दुशांबे (ताज़िकिस्तान)
Important Points-
बैठक में मुख्य रूप से अफगानिस्तान की वर्तमान परिस्थितयों और इसके वैश्विक नतीजों पर ध्यान केंद्रित किया गया है
SCO – Shanghai Cooperation Organisation
शंघाई सहयोग संगठन
स्थापना – 2001 (Shanghai Five group, founded on 26 April 1996)
मुख्यालय – बीजिंग (चीन)
सेक्रेटरी जनरल – वलादमीर नोरोव
महासचिव – झांग मिंग
देश सदस्य – शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान, ईरान
प्रश्न. ‘40वें और 41वें आशियान सम्मेलन 2022 (40th or 41th ASEAN Summit 2022)’ की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
उत्तर. कंबोडिया
Important Points-
आसियान शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के संबंध में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के सदस्यों द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक बैठक है
प्रश्न. 35वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर. अमेरिका
प्रश्न. 20वें ‘दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ सम्मेलन 2022 (SAARC Summit 2022)’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?
उत्तर. इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
Important Points-
20वां सार्क शिखर सम्मेलन 2022 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) के आठ सदस्य राज्यों के बीच अगला अनुसूचित राजनयिक सम्मेलन है
2014 के 18वें शिखर सम्मेलन के बाद से कोई सार्क सम्मेलन आयोजित नहीं किया गया है
जिसकी मेजबानी नेपाल ने काठमांडू में की थी
प्रश्न. ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 (UNFCCC) COP-28’ कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर. संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्न. 36वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर. पेरू
प्रश्न. इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी (ANCIPS) का 73वां वार्षिक राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर. विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश)
Important Points-
इस सम्मेलन में समाज में नशीली दवाओं और शराब के दुरुपयोग, छात्रों के बीच तनाव और आत्महत्या, अवसाद और चिंता, बुढ़ापे की समस्याओं और मनोभ्रंश की बढ़ती घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है
थीम- ‘Bridging minds: Connecting generations’
प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस के 36वें संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है ?
उत्तर. नई दिल्ली
Important Points-
यह सम्मेलन भूविज्ञान, ज्ञान और अनुभव साझा करने के साथ-साथ पेशेवर नेटवर्किंग के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा
प्रश्न. भारत के किस संस्थान ने ‘इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2022 (International Election Visitors Programme – IEVP 2022)’ का आयोजन किया है ?
उत्तर. चुनाव आयोग
प्रश्न. GST परिषद की 46वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
उत्तर. निर्मला सीतारमण (केंद्रीय वित्त मंत्री)
प्रश्न. वैश्विक समुद्री शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकियों और इंजीनियरों के लिए द्वि-वार्षिक कार्यक्रम ‘OCEANS 2022’ का आयोजन भारत के किस संस्थान द्वारा पहली बार किया जाएगा ?
उत्तर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास और राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (NIOT), चेन्नई
Important Points-
इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि लगभग 400 प्रस्तुतियों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, मौसम की अनिश्चितताओं, तटीय क्षरण से निपटने, समुद्री प्रदूषण और माइक्रोप्लास्टिक से संबंधित विषयों पर अपने अनुभव साझा करेंगे
थीम- ‘इंस्पायर-इनोवेट-सस्टेन’
प्रश्न. भारत की प्रगति के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी के महत्व पर आयोजित ‘इंडस्ट्री कनेक्ट 2022’ का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर. मनसुख मंडाविया (केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री)
Important Points-
इसका उद्देश्य अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला से उद्योग पर ध्यान केंद्रित करना है, और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में मानव पूंजी के लिए स्किल गैप एनालिसिस करना है
प्रश्न. भारत-सिंगापुर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
उत्तर. नई दिल्ली
Important Points-
यह प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन बातचीत को और बेहतर बनाने के लिए सही मंच प्रदान करेगा, और व्यापार और निवेश क्षेत्रों में अधिक अवसरों का पता लगाने और द्विपक्षीय सहयोग को उन्नत करने में मदद करेगा
प्रश्न. किस संस्थान ने मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करने के लिए और समाधान खोजने के लिए ‘डार्कथॉन (Darkathon 2022)’ का आयोजन किया है ?
उत्तर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
Important Points-
इसका उद्देश्य छात्रों, युवाओं और तकनीकी विशेषज्ञों को इसमें शामिल करना है ताकि डार्कनेट बाजारों की गुमनामी को उजागर करने के लिए प्रभावी समाधान खोजा जा सके